इस हफ़्ते Coal India, NHPC, NALCO और HAL सहित 8 PSU कंपनियां देंगी डिविडेंड, जाने रिकॉर्ड डेट

इस हफ़्ते कोल इंडिया(Coal India), एनएचपीसी(NHPC), नालको(NALCO) और एचएएल(HAL) सहित 10 से भी अधिक PSU कंपनियां अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देंगी, बता दें इन PSU कंपनियों ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजों में यह निर्णय लिया की शेयरहोल्डर्स को अंतरिम डिविडेंड देंगी. ऐसे में अगर आप PSU शेयर में निवेश किए हैं तो आपके लिए खुशखबरी है, क्योंकि पब्लिक सेक्टर की इन कंपनियों की डिविडेंड देने की रिकार्ड डेट 20-23 फरवरी के बीच ही है. आइए जानते हैं की किस कंपनी की रिकार्ड डेट कब है?

इसी हफ़्ते 8 PSU कंपनियां देंगी डिविडेंड

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

8 PSU कंपनियां जो इस हफ़्ते डिविडेंड देंगी उनमें से कोल इंडिया, नेशनल एलुमिनियम कंपनी, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड(HAL), लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया(LIC), एनएचपीसी के साथ 3 अन्य कंपनियां है जो डिविडेंड दे रही है, जानकारी के लिए बता दें की PSU कंपनियों में सबसे अधिक डिविडेंड हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स दे रही है, जो की 22 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से अंतरिम डिविडेंड(Interim Dividend) का ऐलान किया है. आइए जानते हैं कौन सी कंपनी कब और प्रति शेयर कितना डिविडेंड दे रही है.

कंपनी प्रति शेयर इंटेरिम डिविडेंड रिकॉर्ड डेट
कोल इंडिया(COAL INDIA)₹1.520 फरवरी 2024
नेशनल एलुमिनियम कंपनी(NALCO) ₹223 फरवरी 2024
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड(HAL)₹22 20 फरवरी 2024
लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया(LIC)₹421 फरवरी 2024
एनएचपीसी(NHPC) ₹1.422 फरवरी 2024
पॉवर फाइनेंस कॉर्पोरेशन(PFC)₹3.520 फरवरी 2024
सेल(SAIL)₹1 20 फरवरी 2024
एसजेवीएन(SJVN)₹1.1521 फरवरी 2024

ये भी पढ़ें: PSU Bank Share ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, दिया ताबड़तोड़ रिटर्न, अब भी निवेश का मौका

हाल ही में इन 8 PSU कंपनियों के साथ में एमआरएफ, हीरो मोटोकॉर्प, भारत फोर्ज लिमिटेड, डायनेमिक टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, टपरिया टूल्स लिमिटेड,अपोलो हॉस्पिटल्स ने भी तीसरी तिमाही के नतीजे जारी करते हुए डिविडेंड का ऐलान किया है जिसकी रिकॉर्ड डेट इसी महीने ही रखी गई है.

ये भी पढ़ें: Adani Group को मिला एक और बड़ा प्रोजेक्ट, निवेशकों में खुशी की लहर

डिस्क्लैमर: शेयर मार्केट में निवेश करना एक रिस्क भरा टास्क है, इसलिए इसमें निवेश करने से पहले किसी भी कंपनी के बारे में उसकी फाइनेंशियल रिसर्च के साथ अन्य फंडामेंटल की जांच करें, इस आर्टिकल का मकसद आपको जानकारी देना है न की कोई सलाह, हम किसी भी शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देते.

ये भी पढ़ें: Railway Sector की इस कंपनी को सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, इस रेलवे स्टॉक पर रखें नजर

हम सेबी रजिस्टर्ड नहीं है, और बिना सेबी रजिस्टर्ड के कोई भी किसी शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं दे सकता, बता दें की यह जानकारी बड़ी मीडिया साइट से लेकर आसान भाषा में आपको प्रवाइड की जा रही है. शेयर मार्केट, बिजनेस और फाइनेंस से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज और जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप और व्हाट्सऐप ग्रुप को जरुर जॉइन करें.

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें