Zomato Share: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी को मिला तगड़ा झटका, शेयर पर होगा असर

Zomato Share: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो को तगड़ा झटका लगा है, हालांकि शुक्रवार को Zomato Share ने 1.50 परसेंट की तेजी दिखाई थी, लेकिन कंपनी ने एक्सचेंज फ़ाइलिंग में बताया की उसे कर्नाटक के टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों की तरफ से करोड़ों के टैक्स डिमांड और पेनाल्टी को लेकर नोटिस मिला है, क्या है पूरी ख़बर आइए जानते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

अनुक्रम

जोमैटो को मिला ₹23.26 करोड़ का GST नोटिस

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो को 23.26 करोड़ रुपए का जीएसटी नोटिस मिला है, कंपनी के एक्सचेंज फ़ाइलिंग के मुताबिक यह नोटिस कर्नाटक के टैक्स अधिकारियों द्वारा टैक्स के डिमांड और पेनाल्टी के लिये मिला है, बता दें की इससे पहले भी कंपनी को गुजरात स्टेट टैक्स डिप्युटी कमिश्नर द्वारा FY2018-19 के लिये 15 मार्च को 8.57 करोड़ रुपए का जीएसटी नोटिस मिला था।

23.26 करोड़ रुपए के जीएसटी नोटिस को लेकर कंपनी ने कहा की मेरिट्स के आधार पर उसका केस मजबूत है, इसके साथ इस मामले से कंपनी के फाइनेंशियल पर कोई भी असर नहीं पड़ेगा।

जोमैटो के बारे में डिटेल्स

जोमैटो भारत की एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी है जिसकी शुरुआत 2010 में हुई थी, कंपनी के पास 10.7 मिलियन ग्राहक हैं, और 23 से अधिक देशों में लोग इसके माध्यम से अलग-अलग फूड्स ऑर्डर करते हैं, यह फूड ऑर्डर के साथ डाइनिंग आउट सर्विसेज़, लॉयल्टी प्रोग्राम के साथ अन्य सेवाएं भी प्रदान करती है, इस समय कंपनी का मार्केट कैप ₹1,60,608 करोड़ है।

जोमैटो के फाइनेंशियल

जोमैटो की 3 सालों में 26.3 परसेंस की सेल्स ग्रोथ और 26.99 परसेंट की प्रॉफ़िट ग्रोथ हुई है इसके साथ 1 साल में 30.36 परसेंट की सेल्स ग्रोथ और 110.65 परसेंट की प्रॉफ़िट ग्रोथ हुई है, पिछले साल मार्च 2023 में कंपनी का नेट सेल्स 4,707.40 करोड़ रुपए था, वहीं पर नेट प्रॉफ़िट 116.90 करोड़ रुपए था। साल 2023-24 की तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफ़िट 134 करोड़ रुपए रहा, जबकि पिछले साल समान तिमाही में 346.6 करोड़ रुपए का लॉस हुआ था।

कंपनी का नामजोमैटो लिमिटेड
मार्केट कैप₹1,60,608 करोड़
P/E138.85
P/B7.28
फेस वैल्यू₹1
ROE0.67%
ROCE0.71%
DIV. YIELD0%
सेल्स ग्रोथ30.36%
प्रॉफ़िट ग्रोथ110%
कर्ज₹0 करोड़

Zomato Share Price

शुक्रवार 29 मार्च को Zomato का शेयर 1.50 परसेंट चढ़कर 192.15 रुपए पर बंद हुआ, जोमैटो के शेयर में एक साल में 250 परसेंट की तेजी आई है वहीं पर 6 महीने में 72 परसेंट की तेजी हुई है, 52 वीक में इस शेयर ने 184.70 के हाई प्राइस और 49 रुपए के लो प्राइस को छुआ है।

ये भी पढ़ें: ₹50 जाएगा Suzlon Energy का शेयर, पोर्टफोलियो में है ₹5777 करोड़ का दमदार ऑर्डर

Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स और इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक है, हम किसी भी शेयर को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देते और न ही सेबी रजिस्टर्ड सलाहकार है, शेयर मार्केट में निवेश जोखिमों के अधीन है इसलिए अपनी रिसर्च और खुद के रिस्क पर निवेश करें, आपके प्रॉफ़िट और लॉस के जिम्मेदार हम नहीं होंगे। यह आर्टिकल केवल जानकारी के लियए है।

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें