मिनीरत्न कंपनियां- Miniratna Companies in India 2024

भारत की नवरत्न और महारत्न कंपनियों को जानने के बाद इस आर्टिकल में हम भारत की मिनीरत्न कंपनियों(Miniratna Companies in India) को जानेंगे. अक्टूबर 1997 में, सरकार ने कुछ अन्य प्रॉफ़िट कमाने वाली कंपनियों(नवरत्न कंपनियों के अलावा) को उनकी क्षमता, पात्रता, कंडीसन्स और गाइडलाइन के अनुसार मिनीरत्न सीपीएससी को दो कैटेगरी में बांटा है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

अनुक्रम

जनवरी 2024 तक भारत की सीपीएसई(केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों) मिनीरत्न कंपनियों में कैटेगरी -1 और कैटेगरी-2 को मिलाकर टोटल 68 कंपनियां शामिल है. लेकिन उससे पहले आइए जानते हैं आखिर मिनीरत्न कंपनियां क्या होती है? What are Miniratna companies?

मिनीरत्न कंपनियां क्या होती है? What are Miniratna companies?

सीपीएसई(केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों) की वो कंपनियां जिसमें सरकार की हिस्सेदारी होती है और वो कंपनियां नवरत्न और महारत्न की सूची में नहीं आती है मिनीरत्न कंपनियां होती हैं. दूसरे शब्दों में समझें तो PSU यानि पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग की वी कंपनियां निम्न क्राइटेरिया को पूरा करती है उन्हें सरकार द्वारा मिनीरत्न कंपनियों का दर्जा दिया गया है. इसमें दोनों कैटेगरी की अलग-अलग क्राइटेरिया होता है जो की कुछ इस तरह से है.

मिनीरत्न श्रेणी-I मिनीरत्न श्रेणी-II
क्राइटेरिया कंपनी पिछले 3 वर्षों से लगातार प्रॉफ़िटेबल होनी चाहिए, इसके साथ तीन साल में कम से कम एक बार 30 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफ़िट तो होना चाहिए. कंपनी लगातार 3 वर्षों से प्रॉफ़िट में हो और नेट वर्थ भी पॉजिटिव हो.
निवेश के लिए लाभअपने नेटवर्थ के बराबर या उससे कम, अधिकतम 500 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय कर सकती है. 300 करोड़ या उनकी कुल संपत्ति का 50% तक व्यय कर सकती है.

मिनीरत्न कंपनियां- Miniratna Companies in India Hindi

जैसा की हमने जाना की मिनीरत्न कंपनियों को दो कैटेगरी में बांटा गया है मिनीरत्न श्रेणी-I और मिनीरत्न श्रेणी II. जनवरी 2024 तक मिनीरत्न श्रेणी-I सीपीएसई(केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों) में 57 कंपनियां आती है और मिनीरत्न श्रेणी-II सीपीएसई(केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों) में 11 कंपनियां आती है. जिसे कैटेगरी के हिसाब से दो भागों में बांटा गया है, इसे हम मिनीरत्न कंपनियों की लिस्ट के माध्यम से आइए जानते हैं.

मिनीरत्न श्रेणी-I कंपनियों की सूची- Miniratna Category-I Companies List in Hindi

  1. एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया
  2. एंट्रिक्स कॉर्पोरेशन लिमि.
  3. बामर लॉरी एंड कंपनी लिमि.
  4. भारत कोकिंग कोल लिमि.
  5. भारत डायनेमिक्स लिमि.
  6. बीईएमएल लिमि.
  7. भारत संचार निगम लिमि.
  8. ब्रेथवेट एंड कंपनी लिमि. 
  9. ब्रिज एंड रुफ कंपनी (इंडिया) लिमि.
  10. सेंट्रल वेयरहाउज़िंग कॉर्पोरेशन
  11. सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमि.
  12. सेंट्रल माइन प्लानिंग & डिजाइन इंस्टिट्यूट लिमि.
  13. चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमि.
  14. कोचीन शिपयार्ड लिमि.
  15. कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमि.
  16. एजुकेशनल कंसल्टेंट्स इंडिया लिमि.
  17. गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमि.
  18. गोवा शिपयार्ड लिमि.
  19. हिंदुस्तान कापर लिमि.
  20. हिंदुस्तान स्टीलवर्क्स कन्स्ट्रक्शन लिमि.
  21. एचएलएल लाइफ केयर लिमि.
  22. हिंदुस्तान पेपर कॉर्पोरेशन लिमि.
  23. हाउज़िंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमि.
  24. एचएससीसी (इंडिया) लिमि.
  25. इंडिया टूरिज़्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमि.
  26. इंडियन रेयर अर्थ्स लिमि.
  27. इंडियन रेलवे कैटेरिंग एंड टूरिज़्म कॉर्पोरेशन लिमि.
  28. इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमि.
  29. इंडिया ट्रेड प्रोमोशन ऑर्गनाइज़ेशन 
  30. कुद्रेमुख आयरन ओर कंपनी लिमि.
  31. माझगाँव डॉक शिपबिल्डर्स लिमि.
  32. महानदी कोलफील्ड्स लिमि.
  33. MOIL लिमि.
  34. मंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल लिमि.
  35. मिनिरल एक्स्प्लॉरैशन कॉर्पोरेशन लिमि.
  36. मिश्र धातु निगम लिमि.
  37. एमएमटीसी लिमि.
  38. एमएसटीसी लिमि.
  39. नेशनल प्रोजेक्ट्स कन्स्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमि.
  40. नेशनल स्मॉल इंडस्ट्रीज़ कॉर्पोरेशन लिमी.
  41. नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन
  42. एनएचपीसी लिमिटेड
  43. नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमि.
  44. नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमि.
  45. नुमालीगढ़ रिफ़ाइनरी लिमि.
  46. पवन हंस हेलीकॉप्टर लिमि.
  47. प्रोजेक्ट्स एंड डेवलपमेंट इंडिया लिमि.
  48. रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमि.
  49. एसजेवीएन लिमि.
  50. सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमि.
  51. साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमि.
  52. टेलीकॉम कंसल्टेंट्स इंडिया लिमि.
  53. टीएचडीसी इंडिया लिमि.
  54. वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमि.
  55. WAPCOS लिमि.

मिनीरत्न श्रेणी-II कंपनियों की सूची- Miniratna Category-II Companies List in Hindi

  1. आर्टिफिशियल लिम्ब्स मैन्यूफैक्चरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया 
  2. भारत पंप्स ऐंड कम्प्रेसर्स लिमिटेड 
  3. ब्रॉडकॉस्ट इंजीनियरिंग कन्सल्टन्टेन्स इंडिया लिमी.
  4. इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड
  5. एफसीआई अरावली जिप्सम एंड मिनरल्स इंडिया लिमि.
  6. फेरो स्क्रैप निगम लिमि.
  7. एचएमटी (इंटरनेशनल) लिमि.
  8. इंडियन मेडिसिन्स फार्मास्युटिकल कॉर्पोरेशन लिमि.
  9. मेकॉन लिमि.
  10. नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमि.
  11. राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंट्स लिमि.

ये भी पढ़ें: महारत्न कंपनियां- Maharatna Companies in India 2024

ये भी पढ़ें: नवरत्न कंपनियां- Navratna Companies in India 2024

निष्कर्ष-

भारत की मिनीरत्न कंपनियों में हमने मिनीरत्न कैटेगरी-I और मिनीरत्न कैटेगरी-II कंपनियों के लिस्ट के बारे में जाना, इसमें जनवरी 2024 तक, Department of Public Enterprises की रिपोर्ट के अनुसार कंपनियों को शामिल किया गया है. इसके अलावा पिछले आर्टिकल में हमने नवरत्न और महारत्न कंपनियों के बारे में जाना था, टॉप 20 PSU कंपनियों को भी समझा था. उम्मीद है की आपको नवरत्न, महारत्न और मिनीरत्न कंपनियों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई होगी.


भारत में मिनीरत्न कंपनी कितनी है?

मिनिरत्न कैटेगरी-I में 55 कंपनियां और कैटेगरी-II में 11 कंपनियां

मिनिरत्न कैटेगरी-I में कितनी कंपनियां है?

575

मिनिरत्न कैटेगरी-II में कितनी कंपनियां है?

11

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें