टॉप 20 PSU कंपनियां। Top PSU Companies in India

top psu companies in india

शेयर मार्केट में निवेशक और नौकरीपेशा या आम लोग पीएसयू कंपनियों(PSU Companies)को लेकर अधिक उत्सुक होते हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि PSU कंपनियां अक्सर लोगों को ज्यादा पसंद आती है. पब्लिक सेक्टर की कंपनियों(Public Sector Companies) पर लोगों का भरोसा अधिक होता है. कई निवेशकों ने इन पीएसयू कंपनियों के स्टॉक्स(PSU Stocks) में इसलिए निवेश किया है क्योंकि उनको भरोसा होता है की कोई कंपनी कितनी भी बर्बाद होगी पर पब्लिक सेक्टर की कंपनियों को तो सरकार बचा ही लेगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

अनुक्रम

इसलिए निवेशकों को PSU कंपनियां अधिक पसंद है इसके अलावा अगर बात करें नौकरीपेशा वालों की तो उन्हे इन कंपनियों में नौकरी करना सुरक्षित लगता है, पब्लिक सेक्टर की कंपनियां सरकार के अधीन होने की वजह से सुरक्षित हो जाती है. पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (PSUs) को सेंट्रल पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेज (CPSEs), पब्लिक सेक्टर बैंक (PSBs) या स्टेट लेबल पब्लिक इंटरप्राइजेज (SLPEs) के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है. ऐसे में इस आर्टिकल में टॉप 20 PSU कंपनियों(Top PSU Companies in India) के बारे में जानेंगे.

PSU Meaning in Hindi

PSU का फुलफॉर्म Public Sector Undertaking होता है यानि PSU का मीनिंग हिन्दी में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम होता है. अर्थात वे कंपनियां जिसमें सरकार की 50% से अधिक हिस्सेदारी होती है वे PSU कंपनियां होती है, जिसमें अलग-अलग सेक्टर की कंपनियां शामिल होती है. इन कंपनियों को सरकार ही संचालन करती है जैसे-कोल इंडिया, ओएनजीसी, एचएएल, एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा इत्यादि.

CPSE Meaning in Hindi

CPSE का फुलफॉर्म Central Public Sector Enterprises होता है यानि CPSE का हिन्दी में मीनिंग केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम है, जो की PSU का अंगीकृत है. इसमें सभी कंपनियां सेंट्रल गवर्नमेंट के अंतर्गत आती हैं. सीपीएससी के अंतर्गत ही नवरत्न, महारत्न और मिनिरत्न क्षेत्र की कंपनियां आती है. सेंट्रल गवर्नमेंट या अन्य सीपीएसई को सीपीएसई में कम से कम 51% शेयर पूंजी रखती हैं.

पीएसयू बैंक क्या है? What is PSU Bank

वे बैंके जो पब्लिक सेक्टर के अंतर्गत आती हैं पीएसयू बैंक होती हैं यानि वे बैंके सरकार के अधीन होती है, इसमें सरकार की 50% से अधिक हिस्सेदारी होती है. PSU Banks में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक के साथ अन्य कई बैंके हैं जिसकी लिस्ट आगे आपको मिल जाएगी.

पीएसयू स्टॉक्स क्या होते हैं? What are PSU stocks

पब्लिक सेक्टर की कंपनियों के स्टॉक्स को PSU स्टॉक्स कहते हैं, इसमें सरकार की अधिक हिस्सेदारी होती है और निवेशकों द्वारा इन स्टॉक्स को अधिक पसंद किया जाता है क्योंकि PSU कंपनियां गवर्नमेंट का अंडर आती है इसलिए भरोसे के लायक होती हैं, हालांकि किसी भी शेयर मार्केट के सभी स्टॉक्स में रिस्क होता है लेकिन यह सरकार के अधीन होने की वजह इस पर लोगों का भरोसा बना रहता है.

टॉप 20 PSU कंपनियां- Top 20 public Sector Companies in India

टॉप 20 PSU कंपनियों में हमने उन्हीं कंपनियों को शामिल किया है जो अच्छा प्रदर्शन कर रही है, इसके अलावा जिस पर सरकार का फोकस बना हुआ है, इनके साथ Top PSU Companies in India में बैंक, डिफेंस, पॉवर, ऑयल कंपनियां भी शामिल है. टॉप PSU कंपनियों को अलग-अलग केटेगरी मे बांटा गया है जैसे- महारत्न, नवरत्न और मिनिरत्न, हालांकि इस आर्टिकल में हम सबको मिलाकर जानेंगे.

Top PSU Companies in India

Top PSU Companies in India में गवर्नमेंट की उन टॉप कंपनियों को शामिल किया गया है जो इस समय प्रॉफ़िट में है और अपने क्षेत्र में लगातार काम कर रही हैं और बेहतर प्रदर्शन के साथ इन कंपनियों को प्रोजेक्ट भी मिल रहे है. जिससे ये PSU की टॉप कंपनियां बन चुकी है.

Company Market CapSector Stake
Hindustan Aeronautics Limited₹1,94,198 CroreDefence 71.65%
Coal India Limited₹2,39,976 CroreMining & Minerals 66.13%
Indian Railway Catering & Tourism corporation Ltd₹77,624 CroreRailways67%
National Thermal Power Corporation Ltd₹3,05,202 CrorePower Generation 51.1%
State Bank of India₹1,38,261 CroreBanking 57.5%
Bank of Baroda₹1,17,415 CroreBanking 63.97%
Central Bank of India₹47,180 CroreBanking93.8%
Container Corporation of India₹50,490 CroreLogistics 54.8%
Bharat Electronics Limited₹1,38,666 CroreDefence 66%
Power Finance Corporation Limited₹1,38,274 CroreFinance 52.63%
Indian Railway Finance Corporation Limited₹2,27,195 CroreFinance 86%
Life Insurance Corporation of India ₹5,71,463 CroreInsurance 95.5%
Rail Vikas Nigam Limited₹62,957 CroreRailway Construction 78.2%
Power Grid Corporation of India Ltd₹2,28,329
Crore
Power Generation51.34%
Oil & Natural Gas Corporation Limited₹2,94,441 CroreGas & Petroleum60.41%
Indian Oil Corporation Ltd₹2,02,922 CroreRefineries51.5%
Union Bank of India ₹1,04,000Banking76.99%
Rural Electrification Corporation Limited₹1,24,000 CroreInfrastructure finance52.63%
Rashtriya Chemicals & Fertilizers Ltd₹10,051 CroreAgriculture75%
Steel Authority of India₹49,194 CroreSteel 65%

List of PSU in India Hindi

  • भारत डायनेमिक्स लिमिटेड(BDL)
  • एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया(AAI)
  • कोल इंडिया लिमिटेड(COAL)
  • नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड(NTPC)
  • पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड(POWERGRID)
  • भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड(BEL)
  • गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड(GAIL)
  • स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड(SAIL)
  • हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड(HAL)
  • नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड(NALCO)
  • ऑइल इंडिया लिमिटेड(OIL)
  • इंडियन रेलवे केटरिंग टूरिज़्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड(IRCTC)
  • रेल विकास निगम लिमिटेड(RVNL)
  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया(SBI)
  • बैंक ऑफ़ बड़ौदा(BOB)
  • सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया
  • पंजाब नेशनल बैंक(PNB)
  • यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया(UBI)
  • पंजाब एंड सिंड बैंक(USB)
  • बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र(BOM)
  • इंडियन ओवरसीज़ बैंक(IOB)
  • बैंक ऑफ़ इंडिया(BOI)
  • ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड(ONGC)
  • इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड(IOC)
  • भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड(BHEL)
  • राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड(RCFL)
  • सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड(SECI)
  • न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड(NPCIL)
  • लाइफ इंश्योरेन्स कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया(LIC)
  • हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड(HUDCO)
  • नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड(NMDC)
  • कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया(CONCOR)
  • राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड(RINL)

ये भी पढ़ें: टॉप 10 सेमीकंडक्टर कंपनियां। Semiconductor Companies in India

PSU Bank List in Hindi

  • भारतीय स्टेट बैंक (57.52%)
  • बैंक ऑफ बड़ौदा (63.97%)
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (83.49%)
  • पंजाब नेशनल बैंक (73.15%)
  • केनरा बैंक (62.93%)
  • पंजाब एंड सिंध बैंक (98.25%)
  • इंडियन बैंक (79.86%)
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र (90.97%)
  • बैंक ऑफ इंडिया (81.41%)
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (93.08%)
  • इंडियन ओवरसीज बैंक (96.38%)
  • यूको बैंक (95.39%)

ये भी पढ़ें: Drone Manufacturing Companies in India Hindi

निष्कर्ष-

इस आर्टिकल के निष्कर्ष में PSU यानि Public Sector Undertakings में हमने Best PSU Companies in India को जाना, इसके साथ PSU बैंक और उसमें गवर्नमेंट की हिस्सेदारी को जाना, PSU Meaning in Hindi में हमने PSU की मीनिंग को समझा.

PSU Full Form in Hindi

पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स

What is the Full Form of PSU?

Public Sector Undertakings/Units

PSU Meaning in Hindi

सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम

PSU Banks Full Form

Public Sector Undertakings Banks

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें