टॉप 10 सेमीकंडक्टर कंपनियां। Semiconductor Companies in India 2024

Semiconductor Companies

टॉप 10 सेमीकंडक्टर कंपनियां। Semiconductor Companies in India Hindi। Semiconductor Companies in India। Semiconductor Companies in Hindi Best Semiconductor Companies in India। Semiconductor Manufacturing Companies in India

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

अनुक्रम

सेमीकंडक्टर ऐसी इंडस्ट्री है जो लगातार ग्रो कर रही है जिसका मुख्य कारण दुनियाँ भर में सेमीकंडक्टर की बढ़ती मांग है. सेमीकंडक्टर का इस्तेमाल लगभग सभी इलेक्ट्रिकल उपकरण में किया जाता है जैसे-लैपटॉप, मोबाईल फोन्स, टीवी, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, एटीएम, डिजिटल कैमरा इत्यादि. बता दें की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में कंडक्टर और इंसुलेटर के बीच एक पदार्थ होता है जिसे सेमीकंडक्टर कहते हैं.

सेमीकंडक्टर सेक्टर में देश की बड़ी टेक्नोलॉजीज कंपनियां काम कर रही है यहाँ तक टाटा हाल ही में सेमीकंडक्टर प्लांट लगाने के लिए 40 हजार करोड़ रुपए निवेश करने की घोषणा की है. इसके साथ HCL ने सेमीकंडक्टर सेक्टर में ताइवान कंपनी फॉक्सकॉन के साथ मिलकर $100 से $150 मिलियन डॉलर निवेश कर रही है. वेदांता ने भी सेमीकंडक्टर सेक्टर में निवेश करने की घोषणा की है.

कुल मिलाकर सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री का मार्केट कैप $24 बिलियन है जो की 2028 तक 80 बिलियन डॉलर के करीब हो जाएगा. भारत में सेमीकंडक्टर सेक्टर 17.10% कॉम्पाउंडिंग एनुअल ग्रोथ रेट से ग्रो कर रही है. सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री को गवर्नमेंट भी सपोर्ट कर रही है. इसके साथ कंपनियां भी गवर्नमेंट के सपोर्ट से ग्रो कर रही है. इस आर्टिकल में टॉप 10 सेमीकंडक्टर कंपनियों के बारें में जानेंगे.

टॉप 10 सेमीकंडक्टर कंपनियां

टॉप 10 सेमीकंडक्टर कंपनियों में हमने उन्हीं कंपनियों को शामिल किया है जो या तो सेमीकंडक्टर बनाती हैं या फिर सेमीकंडक्टर बनाने वाली कंपनियों मे निवेश किए है. टॉप सेमीकंडक्टर कंपनियों में हमने उन्हें भी शामिल किया है जो सेमीकंडक्टर बनाने वाली कंपनियों के साथ मिलकर काम कर रही है.

Tata Elxsi Ltd

टाटा ग्रुप की ये कंपनी डिजाइनिंग, सॉफ्टवेयर, सेमीकंडक्टर, आर्टिफ़िसियल इंटेलीजेंट के क्षेत्र में काम करती है, इलेक्ट्रिक व्हीकल में सेमीकंडक्टर का इस्तेमाल होने से कंपनी टाटा मोटर्स के साथ अन्य कंपनियों को अपनी सर्विसेज़ प्रदान करती है. Tata Elxsi Ltd का मार्केट कैप ₹51,500 करोड़ है.

Vedanta Ltd

वेदांता लिमिटेड इंडिया की मल्टीनेशनल माइनिंग कंपनी है जो आयरन, गोल्ड, एल्यूमिनियम, ऑयल, गैस की माइनिंग करती है, इसके साथ स्टील और पॉवर के क्षेत्र में भी काम करती है. इसकी स्थापना 1965 में हुई थी. कंपनी ने हाल ही में सेमीकंडक्टर सेक्टर में कदम रखा है. वेदांता का मार्केट कैप ₹98,450 करोड़ है.

HCL Technologies Ltd

HCL Technologies Ltd भारत की एक मल्टीनेशनल आईटी कंपनी है जिसकी स्थापना 1976 में हुई थी. 1991 में एचसीएल ने सॉफ्टवेयर सर्विसेज़ बिजनेस में प्रवेश किया और हाल में कंपनी ने फॉक्सकॉन के साथ मिलकर सेमीकंडक्टर सेक्टर में भी काम कर रही है. HCL Technologies का मार्केट कैप ₹4,18,990 करोड़ है.

Dixon Technologies Ltd

डिक्सॉन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड एक इंडियन मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज़ कंपनी है जो 1993 में शुरू हुई थी, कंपनी सैमसंग, पैनासोनिक, क्सिओमी, फ्लिप्स जैसे बड़े ब्रांडेड कंपनी के लिए फ्रिज, टीवी, वाशिंग मशीन, एलईडी बल्ब, स्मार्ट फोन के साथ अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्टस बनाती है. डिक्सॉन टेक्नोलॉजीज का मार्केट कैप ₹36,000 करोड़ है.

Moschip Technologies Ltd

Moschip Technologies Ltd एक इंडियन बेस्ड सेमीकंडक्टर और सिस्टम डिजाइन सर्विसेज़ कंपनी है जिसकी स्थापना 1999 में हुई थी. कंपनी चिप डिजाइन से लेकर सिस्टम डेवलपमेंट तक प्रोडक्टस डिजाइन और डेवलपमेंट सर्विसेज़ में माहिर है. Moschip Technologies का मार्केट कैप ₹1,904 करोड़ है.

Honeywell Automation India Ltd

हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया लिमिटेड (HAIL) सेमीकंडक्टर की मैन्युफैक्चरिंग और पैकेजिंग कंपनी है. इसके साथ टर्नकी बेसिस पर ऑटोमेशन और कंट्रोल सिस्टम के क्षेत्र में भी काम करती है. इसकी शुरुआत वर्ष 1987 में टाटा और हनीवेल के बीच एक जॉइन्ट वेंचर के रूप में हुई थी. इसे टाटा हनीवेल लिमिटेड के नाम से जाना जाता था, प्रत्येक के पास 39.54% हिस्सेदारी थी. बाद में 2004 में हनीवेल एशिया पैसिफिक इंक ने टाटा की हिस्सेदारी खरीदी और नाम बदलकर हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया लिमिटेड कर दिया गया. HAIL का मार्केट कैप ₹33,156 करोड़ है.

Apar Industries Ltd

1958 में स्थापित Apar Industries Ltd मैन्युफैक्चरिंग पॉवर ट्रांसमिसन केबल के क्षेत्र में काम करती है, कंपनी कंडक्टर, ट्रांसफॉर्मर, पॉवर टेलीकॉम केबल भी बनाती है. ऑटोमोटिव प्रोडक्सन में सेमीकंडक्टर चिप की मांग को देखते हुए कंपनी उस इंडस्ट्री में भी काम कर रही है. Apar Industries का मार्केट कैप ₹21,847 करोड़ है.

SPEL Semiconductor Ltd

एसपीईएल सेमीकंडक्टर लिमिटेड नैट्रोनिक्स का इंडियन ओएसएटी (आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट) है. एसपीईएल फुल टर्नकी सोल्युशंस प्रदान करता है जिसमें वेफर सॉर्ट, असेंबली, टेस्ट और ड्रॉप-शिपमेंट सर्विसेज़ शामिल हैं जो ग्राहकों को अपने नए उत्पादों के लिए टाइम टू रेवेन्यू में तेजी लाने में मदद करती हैं. एसपीईएल पैकेज डिजाइन, फेलियर एनलिसिस और फुल रिलायाबिलिटी टेस्ट, टेस्ट प्रोग्राम डेवलपमेंट और प्रोडक्ट विशेषता जैसीवैल्यू एडेड सर्विसेज़ भी प्रदान करता है. एसपीईएल सेमीकंडक्टर का मार्केट कैप ₹358 करोड़ है.

ASM Technologies Ltd

एएसएम टेक्नोलॉजीज इंजीनियरिंग सर्विसेज़ और प्रोडक्ट रिसर्च एवं डेवलपमेंट के क्षेत्रों में कंसलटेंसी और प्रोडक्ट डेवलपमेंट सर्विसेज़ प्रदान करने के बिजनेस में लगी हुई है. कंपनी सेमीकंडक्टर इकूपमेंट मैन्युफैक्चरिंग भी करती है. इसकी स्थापना 1958 में ही हुई थी. एएसएम टेक्नोलॉजीज का मार्केट कैप ₹518 करोड़ है.

MIC Electronics Ltd

एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स 1988 से एलईडी वीडियो डिस्प्ले, हाई-एंड इलेक्ट्रॉनिक और दूरसंचार उपकरण और टेलीकॉम सॉफ्टवेयर के विकास के डिजाइन, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग में ग्लोबल लीडर है. एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स का मार्केट कैप ₹768 करोड़ है.

ये भी पढ़ें: Drone Manufacturing Companies in India Hindi

Best Semiconductor Companies in India

  • Tata Elxsi Ltd
  • Vedanta Ltd
  • HCL Technologies Ltd
  • Dixon Technologies Ltd
  • Moschip Technologies Ltd
  • Honeywell Automation India Ltd
  • Apar Industries Ltd
  • SPEL Semiconductor Ltd
  • ASM Technologies Ltd
  • MIC Electronics Ltd

ये भी पढ़ें: [10] पॉवरफुल ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज। Powerful Online Business Ideas in Hindi

टॉप 5 सेमीकंडक्टर स्टॉक्स

Tata Elxsi Ltd
Vedanta Ltd
HCL Technologies Ltd
Dixon Technologies Ltd
Moschip Technologies Ltd

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें