[10] पॉवरफुल ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज। Powerful Online Business Ideas in Hindi

नमस्कार दोस्तों अगर आप इंटरनेट पर 10 पॉवरफुल ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज। 10 Powerful Business Ideas in Hindi। ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज इन हिन्दी या फिर Online Business Ideas for Low Investment सर्च कर रहे हैं तो आप सही आर्टिकल पर आए हैं क्योंकि इस आर्टिकल में हम 10 पॉवरफुल ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज को जानेंगे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

अनुक्रम

powerful online business ideas

दोस्तों आज के समय में दुनियाँ डिजिटल हो रही है ऐसे में यदि आप डिजिटली पैसे कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में हम 10 Best Online Business Ideas जानेंगे. हालांकि अगर ऑनलाइन बिजनेस नहीं करते है तब भी आपको यह आर्टिकल पढ़ना चाहिए क्योंकि यदि आप अपने बिजनेस को डिजिटल नहीं लेकर आएंगे तो इस कंपटीसन भरी दुनियाँ में बिजनेस को आगे ले जाना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा.

इसलिए आप चाहे ट्रेडिसनल बिजनेस ही क्यों न करना चाह रहे हो आपको डिजिटल आना ही होगा, जरा सोचिए आप किसी कपड़े की दुकान खोलते हैं और आपके बगल में ही कोई दूसरा भी दुकान खोल लेता है तो आपका कंटीसन कितना बढ़ जाएगा, ऐसे में यदि आप ऑनलाइन अपने कपड़े को बेचते हैं तो आपका बिजनेस बहुत आगे चल पड़ेगा.

क्योंकि लॉकडाउन के बाद लोगों की दिलचसवी ऑनलाइन शॉपिंग में ज्यादा बढ़ी है और लोग भी तो अधिकतम समय मोबाईल पर ही देते हैं तो आपको ऑनलाइन ग्राहक बनाना आसान हो जाएगा. तो चलिए देर न करते हुए 10 ऑनलाइन बिजनेस को जानते हैं.

10 Powerful Online Business Ideas in Hindi

इंस्टाग्राम रिसेलिंग बिजनेस

इंस्टाग्राम रिसेलिंग बिजनेस करना बहुत आसान है इसे करने के लिए आपको इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाना होगा, उसके बाद प्रोडक्टस की फोटो या रील अपलोड करनी होगी, धीरे-धीरे फॉलोवर बढ़ने लगेंगे. या फिर ऐड कैम्पियन भी चला कर प्रोडक्टस को प्रमोट किया जा सकता है. उसके बाद कैप्शन में वेबसाईट या फिर टेलीग्राम चैनल, व्हाट्सऐप चैनल के माध्यम से प्रोडक्टस को सेल कर सकते है.

इसमें होलसेलर आपके प्रोडक्टस को मैनेज करेगा, वही बिना किसी ब्रांडिंग लगाए आपके प्रोडक्ट को ग्राहक तक पहुचाएगा, इसमें आप ऐमज़ान से एफिलिएट करके भी पैसे कमा सकते है. या फिर और भी ऑनलाइन बहुत सी साइट्स हैं जहां पर उनको ग्राहक की जरूरत होती है, उससे आप पैसे लेकर उनका प्रोडक्टस प्रमोट कर सकते है और महीने के लाखों रुपए कमा सकते है.

ड्रॉपशिपिंग बिजनेस

ड्रॉपशिपिंग बिजनेस को आप रिसेलिंग का बड़ा भाई भी कह सकते है, इस बिजनेस में आप अपनी वेबसाईट बनाते हैं उसके बाद होलसेलर से प्रोडक्ट लेकर अपने वेबसाईट पर उसकी फोटो प्राइस सहित मेंसन करते हो, अब आपको केवल मार्केटिंग करनी है जिसे आप ऑनलाइन ही कर सकते हो, अब जैसे ही आपकी वेबसाईट पर कोई ग्राहक ऑर्डर प्लेस करेगा. आपको उसे ग्राहक तक डिलीवर करना होगा. जिसे आप कोरियर के जरिए भी कर सकते हो. इस बिजनेस ने आप 1 लाख रुपए से 5 लाख रुपए तक कमा सकते हो.

ड्रॉपसर्विसिंग बिजनेस

ड्रॉपसर्विसेस बिजनेस बहुत ही आसान है, यानि आपकी जो स्किल है उसके माध्यम से आप बड़े बड़े बिजनेसेस को सर्विस दे सकते है जैसे-डिजिटल मार्केटिंग, विडिओ एडिटिंग, वेबसाईट डेवलपमेंट, डिजाइनिंग इत्यादि. इस बिजनेस को आप सोशल मीडिया के जरिए आसानी से कर सकते है.

सोशल मीडिया मैनेजमेंट सर्विस

सोशल मीडिया मैनेजमेंट सर्विस आप मोबाइल से शुरू कर सकते है, इसमें कंपनियां आपको हायर करेंगी, आप अलग-अलग कंपनियों के लिए सोशल मीडिया मैनेजमेंट का काम कर सकते है, जिसके लिए आप लाखो रुपए भी चार्ज कर सकते है. इस बिजनेस में आपको जो भी कंपनी अपनी सोशल मीडिया मैनेजमेंट की जिम्मेदारी देगी उसमे आपको प्रोडक्टस या फेर सर्विसेज़ को अपडेट करना होगा.

ऑनलाइन कंसल्टिग

ऑनलाइन कंसल्टिग ऐसा बिजनेस है जो आज के समय में बड़ी-बड़ी कंपनियों, इंडीबिजूअल या इंस्टीट्यूसनल जो जरूरत होती है, इसमें आप अपने स्किल के हिसाब से ऑनलाइन कंसल्टिग कर सकते है, आपको अगर टीचिंग आती है तो उसे कर सकते हो, डिजिटल मार्केटिंग का नॉलेज है तो उसे कर सकते है या फिर अन्य किसी फील्ड की जानकारी है तो आप ऑनलाइन कंसल्टिग करके लाखों कमा सकते है.

यूट्यूब बिजनेस

अगर आप यूट्यूब पर काम नहीं कर रहे हो तो सबसे बड़ी गलती कर रहे हो क्योंकि आज के समय में यूट्यूब पर ही लोग अधिकतम समय बिता रहे है, पूरी ऑडिएंड ही यूट्यूब पर भारी पड़ी है, आप अपने किसी भी बिजनेस को ऑनलाइन यूट्यूब पर प्रमोट कर सकते है इसके साथ यूट्यूब को मोनेटाइज करके भी पैसे कमा सकते है, आज इसके माध्यम से लोह लाखों करोड़ों की कमाई कर रहे है.

डिजिटल मार्केटिंग बिजनेस

डिजिटल मार्केटिंग ऐसा बिजनेस है जिसे आप घर बैठे भी कर अपने मोबाईल से भी कर सकते है, आज बड़े बड़े डिजिटल मार्केटर इससे लाखों कमा रहे है, इसमें आपको अपने स्किल्स के हिसाब से पैसे मिलते है, बड़े-बड़े बिजनेस के लिए आप डिजिटल मार्केटिंग कर सकते है, ऐड कंपीयन चला सकते है, इसमें आपको बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स भी मिल सकते है.

ट्रैडिंग बिजनेस

शेयर मार्केट में ट्रैडिंग के जरिए भी आप लाखों कमा सकते हैं हालांकि इसमें पहले सीखना होगा उसके बाद आपके पास कम से कम 5 या 10 हजार कैपिटल के तौर पर रुपए भी होने चाहिए ताकि आप ट्रैडिंग से पैसे कमा सकते है, लेकिन ध्यान रहे बिना सीखे आप पैसे को गवां भी सकते है. ट्रेडिंग में अक्सर लोग इस मकसद से आते हैं की वह बहुत जल्द लाखों कमा लेंगे, जबकि ट्रेडिंग में धैर्य, कैपिटल और समय लगता है.

फ्रीलांसिंग बिजनेस

फ्रीलांसिंग एक कॉन्ट्रैक्ट-बेस्ड बिज़नेस है, जिसमें आप अलग-अलग कंपनियों को अपना क्लाइंट बना सकते हो और अपने स्किल के जरिए लाखों कमा सकते है, इसमें आपके पास कोई न कोई स्किल होना जरूरी है जैसे- ग्राफिक डिजाइनिंग, विडिओ एडिटिंग, कंटेन्ट राइटिंग, वेब डेवलपमेंट, डाटा एंट्री इत्यादि. फ्रीलांसिंग ऐसा बिजनेस बन चुका है जिससे आज लाखों लोग फाइवर, लिंक्डिन के जरिए अपना क्लाइंट बना सकते है उनसे अच्छा खासा चार्ज कर सकते है.

ब्लॉगिंग बिजनेस

ब्लॉगिंग से आज लोग लाखों कमा रहे है, इस बात में कोई दो राय नहीं है, लेकिन इसमें मेहनत और धैर्य की जरूरत सबसे अधिक होती है, हालांकि जीतने भी ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज हमनें इस आर्टिकल में जाना सबमें धैर्य और मेहनत की अधिक जरूरत होती है. ब्लॉग बनाने के लिए आप होस्टिंग और डोमेन की जरूरत होती है, बहरहाल फ्री ब्लॉगर पर आप ब्लॉग बना सकते है.

ये भी पढ़ें: चल और अचल संपत्ति क्या होती है? दोनों में अंतर

निष्कर्ष-

पॉवरफुल ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज(Powerful Online Business Ideas in Hindi) में हमने 10 बिजनेस आइडियाज के बारे में जाना, आपको बता दें कोई भी बिजनेस आइडियाज से आप लाखों नहीं कमा सकते है जब तक आप मेहनत और धैर्य के साथ काम नहीं करेंगे. क्योंकि अक्सर लोग ऑनलाइन पैसे नहीं कमा पाते क्योंकि वे बिना धैर्य के जल्दी पैसा कमाना चाहते हैं जबकि हम सबको यह पता है की किसी भी काम में सक्सेस होने में समे लगता है. बहरहाल आपको पॉवरफुल ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज, कैसा लगा कमेन्ट करिए.

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें