टॉप 5 ड्रोन स्टॉक्स। Best Drone Stocks in India

drone stocks in india hindi

टॉप 5 ड्रोन स्टॉक्स। Best Drone Stocks in India। Best Drone Stocks in India Hindi। Drone Companies in India। टॉप 5 ड्रोन कंपनियां कौन सी है? यदि आप भी इसमें से किसी भी सवाल को इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं तो सही आर्टिकल पर आए हैं क्योंकि इसमें हम 5 ड्रोन कंपनियों के बारें में जानेंगे जो शेयर मार्केट में लिस्ट हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

अनुक्रम

ड्रोन टेक्नोलॉजी ऐसी टेक्नोलॉजी जिसका इस्तेमाल आज हर क्षेत्र में तेजी से हो रहा है, खासकर डिफेंस और कृषि में, हालांकि ड्रोन का इस्तेमाल हर क्षेत्र में हो रहा है जिसका जिक्र हम आगे करेंगे. इसके साथ ड्रोन टेक्नोलॉजी का फ्यूचर क्या है? तो चलिए सबसे पहले इसे जानतें है.

ड्रोन टेक्नोलॉजी का भविष्य- Future of Drone Technology In Hindi

ड्रोन टेक्नोलॉजी का भविष्य का अनुमान ड्रोन का इस्तेमाल, गवर्नमेंट का सपोर्ट और टेक्नोलॉजी के ग्रोथ से लगाया जा सकता है, ऐसे में ड्रोन के फ्यूचर को हम अलग-अलग कीपॉइंट से समझने वाले हैं तो आइए देखते हैं की इंडिया में ड्रोन का फ्यूचर क्या है?

रिपोर्ट के अनुसार ड्रोन टेक्नोलॉजी का मार्केट 3 सालों में 30 हजार करोड़ रुपए होने की संभावना है जो की इस साल 900 करोड़ रुपए का अनुमान है. इसके अलावा अगले कुछ सालों में ड्रोन इंडस्ट्री करीब 5 लाख नई जॉब्स भी क्रीऐट होने का अनुमान है. ड्रोन का इस्तेमाल एग्रीकल्चर, मैपिंग एंड सर्वेइंग, इंफ्रास्ट्रक्चर इंस्पेक्सन, मॉनेटरिंग, डिफेंस, हेल्थकेयर, डिलीवरी, फ़ोटोग्राफी, विडिओग्राफी, सेक्योरिटीज और फिल्म इंडस्ट्री में हो रहा है.

2023-2028 के बीच ड्रोन इंडस्ट्री 10.23 CAGR से ग्रो कर रही है और गवर्नमेंट भी फुल सपोर्ट कर रही है दरअसल 2030 तक गवर्नमेंट इंडिया को ग्लोबल ड्रोन हब बनाने के लक्ष्य से काम कर रही है, ड्रोन को बढ़ावा देने के लिए गवर्नमेंट से फरवरी 2022 में ड्रोन इम्पोर्ट पॉलिसी लाकर ड्रोन के इम्पोर्ट पर प्रतिबंध लगा दिया.

इसके PLI स्कीम के जरिए सरकार 3 सालों में ड्रोन्स और उसके कॉम्पोनेन्ट के लिए 120 करोड़ रुपए भी एलॉट किये है, साथ में गवर्नमेंट ने 2022 में ही ड्रोन शक्ति स्कीम लॉन्च की जिसका उद्देश्य कंपनियों के जरिए ड्रोन को सर्विसेज़ के रूप में प्रमोट करना था. इसके साथ सरकार किसानों को ड्रोन की खरीद पर 75% सब्सिडी भी दे रही है.

ऐसे में किसी भी इंडस्ट्री को इतना सपोर्ट मिलने से वह इंडस्ट्री ग्रो करेगी साथ में ड्रोन बनाने वाली कंपनियां भी ग्रो करेंगी, इसी मौके की तलाश में निवेश हमेशा रहते हैं क्योंकि जिस इंडस्ट्री का फ्यूचर अच्छा होता है निवेशक उसमें निवेश करते हैं, आइए ड्रोन बनाने वाली या फिर ड्रोन इंडस्ट्री में निवेश करने वाली कंपनियों के बारें में जानतें है.

टॉप 5 ड्रोन स्टॉक्स

टॉप 5 ड्रोन स्टॉक्स में हमने उन्ही कंपनियों के शेयर्स को शामिल किया है जो ड्रोन इंडस्ट्री में या तो निवेश की है या फिर जो ड्रोन बनाती है. हालांकि और भी कंपनियां हैं जो ड्रोन इंडस्ट्री पर निवेश की है जैसे- रिलायंस, जोमैटो, अदानी इंटरप्राइजेज इत्यादि. तो चलिए जानतें है.

Best Drone Stocks in India 2024

Info Edge (India)

Info Edge (India), एक भारतीय टेक्नोलॉजी कंपनी है, जिसकी शुरुआत 1995 में हुई बहरहाल बाद में 2006 में यह पब्लिक सेक्टर की कंपनी बन गई. यह कंपनी ड्रोन इंडस्ट्री के साथ जोमैटो, पॉलिसी बाजार में निवेश की हुई है. Info Edge (India) का मार्केट कैप ₹66,025 करोड़ है. Info Edge के शेयर ने एक साल में 30.84% का रिटर्न दिया है.

Zen Technologies Ltd

जेन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड, ड्रोन मैन्युफ़ैक्चरिंग एक लिस्टेड कंपनी है. कंपनी पैरामिलिट्री, स्टेट पोलिस फोर्सेस के साथ डिफेंस और सिक्योरिटीज फोर्सेस के लिए ट्रैनिंग सोल्युशंस भी प्रदान करती है. इसलिए इसे टॉप ड्रोन स्टॉक्स में कंसीडर किया गया है. Zen Technologies Ltd का मार्केट कैप ₹6,471 करोड़ है. जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर ने एक साल में 312% का रिटर्न दिया है.

Paras Defence & Space Technologies

परास डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज प्राइवेट सेक्टर की एक कंपनी है जो मुख्य रूप से डिफ़ेंस और स्पेस इंजीनियरिंग प्रोडक्टस और सॉल्यूसंस और डिजाइनिंग, डेवलपिंग, मैन्युफ़ैक्चरिंग और टेस्टिंग के क्षेत्र में काम करती है, डिफ़ेंस में के क्षेत्र में काम करने की वजह यह ड्रोन इंडस्ट्री में मुख्य रोल निभाती है, और डिफेन्स में इस्तेमाल होने वाले से ड्रोन की जरूरत को पूरा करती है. परास डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज का मार्केट कैप ₹2,955 करोड़ रुपए है. इसके शेयर ने एक साल में 26.80% का रिटर्न दिया है.

Droneacharya Aerial Innovations Ltd

ड्रोनाचार्य एरियल इनोवेशन लिमिटेड मल्टी-सेंसर ड्रोन सर्वेज के लिए ड्रोन सॉल्यूसंस का एक उच्च-स्तरीय इकोसिस्टम प्रदान करता है, मजबूत हाई-कॉन्फिगरेशन वर्कस्टेशन का उपयोग करके ड्रोन डेटा की डेटा प्रोसेसिंग, ड्रोन पायलट ट्रैनिंग और विशेष जीआईएस ट्रैनिंग प्रदान करता है. ड्रोनाचार्य एरियल इनोवेशन का मार्केट कैप ₹452 करोड़ है. इसके शेयर ने एक साल में 25.51% का रिटर्न दिया है.

DCM Shriram Industries Limited

डीसीएम श्रीराम इंडस्ट्रीज लिमिटेड मुख्य रूप से शुगर, एल्कोहल, बिजली, रसायन, ड्रोन (यूएवी) और इंडसट्रियल फाइबर के उत्पादन और बिक्री में लगी हुई है. कंपनी ने तुर्की की कंपनी Zyrone Dynamics में करीब 1 मिलियन डॉलर का निवेश कर 30% हिस्सेदारी खरीदी है. दोनों कंपनियां मिलकर ड्रोन टेक्नोलॉजी का ग्लोबली एक्सपैंड़ करेगी. डीसीएम श्रीराम इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप ₹1,338 करोड़ है. इसके शेयर ने एक साल में 107% का रिटर्न दिया है.

Rattan India Enterprises

Rattan India Enterprises ने US की एक ड्रोन बेस्ड कंपनी Matternet में निवेश किया है जो की वर्ल्ड का बहुत बड़ा शहरी ड्रोन लोजिस्टिक्स प्लेटफॉर्म है, इसके साथ कंपनी ने यह भी अनोउंस किया है की वह एक ड्रोन सहायक कंपनी भी बनाएगी. ऐसे में इसके स्टॉक्स को भी ड्रोन के टॉप स्टॉक्स में शामिल किया गया है.

Rattan India Enterprises का मार्केट कैप ₹10,512 करोड़ है. साथ में इसके शेयर ने एक साल नें 76.59% का रिटर्न दिया गया है.

ये भी पढ़ें: टॉप 10 एफएमसीजी स्टॉक्स। Best FMCG Stocks in India

ये भी पढ़ें: टॉप 10 आईटी स्टॉक्स। Best IT Stocks in India Hindi

निष्कर्ष-

इस आर्टिकल में हमने ड्रोन बनाने वाली कंपनियों या फिर ड्रोन से संबंधित कंपनियों के शेयर के बारें में जाना, ड्रोन बनाने वाली कंपनियों के फ्यूचर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की सभी सेक्टर में ड्रोन अपनी जगह बना रहा है और बहुत ही जल्द यह बाकी सेक्टर में भी अपनी जगह बना लेगा. ऐसे में निवेशकों को मौके को देखते हुए फंडामेंटल एनलिसिस करके निवेश करनी का विचार करना चाहिए. हालांकि इंडस्ट्री के बारे में पूरी रिसर्च के बाद ही ये निर्णय लेना.

ड्रोन बनाने वाली कंपनियां कौन सी है?

Info Edge (India)
Zen Technologies Ltd
Paras Defence & Space Technologies
Droneacharya Aerial Innovations Ltd
DCM Shriram Industries Limited
Rattan India Enterprises

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें