[2024] टॉप 10 आईटी स्टॉक्स। Best IT Stocks in India Hindi

आईटी इंडस्ट्री का फ्यूचर संभावनाओं से भरा है यह कई बिजनेसेस, प्रोफेशनल्स, और यूजर्स के लिए नए अवसर पैदा करता है. आईटी सेक्टर(IT Sector) कई क्षेत्रों को कवर करता है, जैसे सॉफ़्टवेयर डेवलपमेंट, हार्डवेयर मैन्युफैक्चरिंग, क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर सिक्योरिटी, आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स इत्यादि. भारत में आईटी इंडस्ट्री तेजी से आगे बढ़ने वाली इंडस्ट्रीज़ में से एक है. जिसमें टॉप 10 कंपनियां अपना विशेष योगदान दे रही है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

अनुक्रम

इस आर्टिकल में भी हम उन्ही कंपनियों के टॉप 10 आईटी स्टॉक्स (Top IT Stocks in India Hindi) को जानेंगे. इसके साथ आपको Best IT Stocks की लिस्ट भी आपको अंत में मिल जाएगी. लेकिन Top Information Technology Companies in India को जानने से पहले आइए जानते हैं आईटी स्टॉक्स क्या होते हैं? और आईटी स्टॉक्स का फ्यूचर क्या है?

आईटी स्टॉक्स क्या है?

आईटी स्टॉक्स वे स्टॉक्स होते हैं जो इनफार्मेशन टेक्नॉलाजी कंपनियों के स्टॉक्स को प्रजेंट करते है, इस स्टॉक्स के अंडर टेक्नॉलाजी की सभी कंपनियां आती है जो सॉफ्टवेयर प्रवाइड करती है, महामारी के बाद लगातार सभी सेक्टर में टेक्नॉलाजी बहुत जरूरी हो गई है, सभी इंडस्ट्री डिजिटल की तरफ बढ़ रही है. आइए आईटी सेक्टर के फ्यूचर की बात करते है.

आईटी सेक्टर का फ्यूचर क्या है?

भारत में इनफार्मेशन टेक्नॉलाजी का फ्यूचर स्कोप से भरा है, यहाँ पर अभी तो टेक्नॉलाजी की शुरुआत हुई है आने वाले समय में सभी सेक्टर डिजिटल हो जाएंगे जिसमें आईटी कंपनियों को डायरेक्ट फायदा होने वाला है, रोबोट और ड्राइवरलेस कार चलेंगी, मेटावर्स का राज होगा, जो की सॉफ्टवेयर से ही चलेंगी, इसके साथ गेम इंडस्ट्री में भी आईटी का योगदान है. रिपोर्ट के मुताबिक अनुमानित तौर पर 2023 मे आईटी इंडस्ट्री का डॉमेस्टिक रेवेन्यू 245 बिलियन डॉलर हो जाएगा.

आईटी सेक्टर में दुनियाँ की बड़ी बड़ी कंपनियां निवेश कर रही है, भारत में भी बड़े बड़े प्लेयर भी इस सेक्टर में कदम रख चुके हैं, आने वाले समय में खेती से लेकर सभी उद्योग इनफार्मेशन टेक्नॉलाजी के बिना चल ही नहीं पायेंगी. ऐसे हम आगे टॉप 10 आईटी कंपनियों के बारें में जानगें.

टॉप 10 आईटी स्टॉक्स

टॉप 10 आईटी स्टॉक्स में हम 10 उन्हीं कंपनियों के स्टॉक्स को शामिल किए हैं जिसका मार्केट कैप 10 हजार करोड़ रुपए से अधिक है, हालांकि अन्य आईटी कंपनियों के स्टॉक्स के बारें में हम आगे बात करेंगे. तो चलिए सबसे पहले हम जानतें है की टॉप आईटी स्टॉक्स हैं कौन.

TCS

टीसीएस यानि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ (Tata Consultancy Services Ltd) देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी है जिसका मार्केट कैप 12 लाख करोड़ रुपए से अधिक है, यह कंपनी 1968 में शुरू हुई थी, यह आईटी और कंसल्टेंसी सर्विसेज़ को प्रवाइड करती है इसके साथ यह टाटा ग्रुप की पैरेंट कंपनी है. आर्टिकल लिखते समय टीसीएस की शेयर प्राइस 3,370 रुपए है.

Infosys

इंफ़ोसिस लिमिटेड देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी है, जो बिजनेस कंसल्टिंग, इनफार्मेशन टेक्नॉलाजी और आउटसोर्सिंग सर्विसेज़ को प्रवाइड करती है. इंफ़ोसिस का मार्केट कैप 5.78 लाख करोड़ रुपए है. आर्टिकल लिखते समय Infosys शेयर प्राइस 1400 रुपए है.

WIPRO

विप्रो लिमिटेड देश की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपए है, विप्रो की शुरुआत 1935 में हुई थी लेकिन आईटी सेक्टर में इस कंपनी की एंट्री 1970-80 में हुई, उससे पहले कंपनी का नाम Western India Vegetable Products Limited था, फिर बदल 1999 में विप्रो लिमिटेड कर दिया गया. आर्टिकल लिखते समय विप्रो शेयर प्राइस 385 रुपए है.

Tech Mahindra Ltd

टेक महिंद्रा लिमिटेड भी आईटी सेक्टर की बड़ी कंपनियों में से एक है, इसका मार्केट कैप 1.11 लाख करोड़ रुपए से अधिक है, कंपनी आईटी और कंसल्टेंसी सर्विसेज़ प्रवाइड करती है, इसकी शुरुआत 1986 में महिंद्रा ग्रुप द्वारा की गई थी. 2012 में टेक महिंद्रा और महिंद्रा सत्यम(जो की आईटी कंपनी थी) का विलय हो गया. आर्टिकल लिखते समय टेक महिंद्रा शेयर प्राइस 1140 रुपए है.

L&T Technology Services

L&T Technology Services Ltd, आईटी के साथ कन्स्ट्रक्शन, माइनिंग, डिफेंस, पॉवर के क्षेत्र में भी काम करती है, कंपनी का मार्केट कैप 44 हजार करोड़ रुपए है, इसकी शुरुआत 1946 में हुई थी, आर्टिकल लिखते समय L&T Technology Services Ltd शेयर प्राइस 4260 रुपए है.

KPIT

KPIT Technologies एक मल्टीनैशनल कॉरपोरेशन कंपनी है जो ऑटोमोटिव कंपनियों को एम्बेडेड सॉफ्टवेयर और प्रोडक्टस एंजिनियर सर्विसेज़ प्रवाइड करती है. कंपनी की शुरुआत 1990 में हुई थी, KPIT इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी काम कर रही है, जो अगले 4-5 सालों में चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी. कंपनी का मार्केट कैप 34 हजार करोड़ रुपए है. आर्टिकल लिखते समय KPIT शेयर प्राइस 1255 रुपए है.

HCL

HCL यानि हिंदुस्तान कंप्युटर्स लिमिटेड देश की बड़ी मल्टीनेशनल आईटी कंपनियों में से एक है, जिसका मार्केट कैप 3.44 लाख करोड़ रुपए है, 1991 में सॉफ्टवेयर बिजनेस में एंट्री करके HCL स्वतंत्र होकर उभरी. आर्टिकल लिखते समय HCL शेयर प्राइस 1270 रुपए है.

Bharat Electronics

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स पब्लिक सेक्टर की कंपनी है जिसे भारत सरकार संचालित करती है, यह कंपनी एयरोस्पेस, सैटेलाइट कम्यूनिकेशन, डिफेंस के क्षेत्र में काम करती है, कंपनी की शुरुआत 1954 में हुई थी, इस कंपनी में एलआईसी की 7.5% और बैंक ऑफ बड़ौदा की 4% की हिस्सेदारी है, इसका मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपए है. आर्टिकल लिखते समय Bharat Electronics शेयर प्राइस 137 रुपए है.

Tata ELXSI

Tata ELXSI, टाटा ग्रुप की एक टेक्नॉलजी सर्विसेज़ कंपनी है जो ऑटोमोटिव, मीडिया, कम्यूनिकेशन और हेल्थकेयर सेक्टर में काम करती है, इसके साथ मोबिलिटी, वर्चुअल रियलिटी और आर्टिफ़िशियल इंटेलीजेन्स के क्षेत्र में भी काम कर रही है, कंपनी का मार्केट कैप 49 हजार करोड़ रुपए है. आर्टिकल लिखते समय Tata ELXSI शेयर प्राइस 7843 रुपए है.

Persistent System Ltd

Persistent System Ltd, भारत की एक मल्टीनेशनल टेक्नॉलजी सर्विसेज़ कंपनी है जिसका मार्केट कैप 47 हजार करोड़ रुपए है. इसकी शुरुआत 1990 में हुई थी, यह कंपनी इंटेलीजेंट ऑटोमेसन, डाटा एनलिसिस, क्लाउड, इंफ्राट्रक्चर, बिजनेस एप्लीकेशन के साथ अन्य क्षेत्रों में काम करती है. आर्टिकल लिखते समय Persistent System Ltd शेयर प्राइस 6240 रुपए है.

ये भी पढ़ें: भारत की PSU बैंकें। PSU Banks in India 2024

Best IT Stocks in India Hindi

कंपनी मार्केट कैप
TCS₹12 लाख करोड़
WIPRO₹2 लाख करोड़
TECH MAHINDRA₹1.11 लाख करोड़
L&T Technology Services₹44 हजार करोड़
KPIT ₹34 हजार करोड़
Infosys₹5.78 लाख करोड़
HCL₹3.44 लाख करोड़
Bharat Electronics₹1 लाख करोड़
Tata ELXSI₹49 हजार करोड़
Persistent System Ltd₹47 हजार करोड़
Honeywell Automation India Ltd₹32.80 हजार करोड़
Oracle Financial Services Software Ltd₹34.65 हजार करोड़
Mphasis Ltd₹41.35 हजार करोड़
LTIMindtree Ltd ₹1.52 लाख करोड़
Coforge Ltd₹31.49 हजार करोड़

ये भी पढ़ें: टॉप 5 EV स्टॉक्स। Best Electric Vehicle Stocks in India Hindi

Top 10 IT Companies in India

  • TCS
  • WIPRO
  • TECH MAHINDRA
  • L&T Technology Services
  • KPIT
  • Infosys
  • HCL
  • Bharat Electronics
  • Tata ELXSI
  • Persistent System Ltd

डिसक्लेमर: यह आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है, फाइनेंशियल संगम किसी भी स्टॉक्स में निवेश करने की सलाह नहीं देता इसलिए निवेश करने से पहले खुद रिसर्च करें.

ये भी पढ़ें: टॉप 10 एफएमसीजी स्टॉक्स। Best FMCG Stocks in India

निष्कर्ष-

इस आर्टिकल में हमने टॉप 10 आईटी स्टॉक्स के बारे में जानकारी ली, बेस्ट आईटी कंपनियों में हमने इंडस्ट्री में उसके योगदान, मार्केट कैप और बिजनेस, फाइनेंशियल को देखकर शामिल किया है, हालांकि इन कंपनियों के किसी भी स्टॉक्स में निवेश करने से पहले रिसर्च कर लेना.

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी कौन सी है?

टीसीएस यानि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ (Tata Consultancy Services Ltd)

देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी कौन सी है?

इंफ़ोसिस लिमिटेड

टॉप 5 आई स्टॉक्स कौन से हैं?

TCS
Infosys
WIPRO
HCL
TECH MAHINDRA

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें