Tata Tech Share: टाटा टेक्नोलॉजी से आई बड़ी ख़बर! BMW से हुई करार तो शेयर ने पकड़ी रफ़्तार

Tata Tech Share: टाटा टेक्नोलॉजीज से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है जिसमें टाटा टेक्नोलॉजीज और बीएमडबल्यू ग्रुप ने एक जॉइन्ट वेंचर के लिए एक एग्रीमेंट पर साइन किया है, जिससे टाटा टेक के शेयर में मंगलवार को तेजी देखने को मिली है, टाटा टेक्नोलॉजीज और BMW के जॉइन्ट वेंचर की क्या है पूरी ख़बर आइये जानतें हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

अनुक्रम

Tata Technologies and BMW Joint Venture Details

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक और बीएमडबल्यू ग्रुप से एक जॉइन्ट वेंचर के समझौते पर साइन हुआ है, समझौते के तहत दोनों कंपनियां 50%-50% हिस्सेदारी के साथ पुणे, बैंगलुरु और चेन्नई जैसे बड़े शहरों में एक ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर और आईटी डेवलपमेंट हब स्थापित करने वाली हैं, इस बात की जानकारी कंपनी ने खुद अपने एक्सचेंज फ़ाइलिंग में दी है। दोनों कंपनियों के जॉइन्ट वेंचर से ऑटोमोटिव क्षेत्र को एक नई दिशा मिलेगी।

Tata Tech Share Price Performance

टाटा टेक और बीएमडबल्यू के जॉइन्ट वेंचर की ख़बर के बाद टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर में करीब 4.32% की तेजी देखी गई, नवंबर 2023 में टाटा टेक का आईपीओ मार्केट में आया, इस आईपीओ की हाइप इतनी थी की इश्यू प्राइस 475-500 रुपए होने के बाद भी यह शेयर करीब 1200 रुपए पर बाजार में लिस्ट हुआ, उसके बाद टाटा टेक के शेयर में गिरावट दर्ज हुई और आज Tata Technologies Share Price 1095.15 रुपए है।

Tata Technologies के बारे में

Tata Technologies Ltd भारत की एक मल्टीनेशनल प्रोडक्ट इंजीनियरिंग कंपनी है, जो की ऑटोमोटिव, एयरोस्पेस, मैन्युफैक्चरिंग, डिजाइनिंग, प्रोडक्ट डेवलपमेंट के क्षेत्र में काम करती है, टाटा ग्रुप की इस कंपनी की शुरुआत 1989 में हुई थी, यह टाटा मोटर्स की पैरेंट कंपनी है। इस समय इसका टाटा टेक का मार्केट कैप 44,303 करोड़ रुपए है।

Tata Technologies के फाइनेंशियल

टाटा टेक ने 3 सालों में 19.28 परसेंट की सेल्स ग्रोथ और -5.8 परसेंट की प्रॉफ़िट ग्रोथ दिखाई है, इसके साथ कंपनी ने 1 साल में 22 परसेंट की सेल्स ग्रोथ और 11.67 परसेंट की प्रॉफ़िट ग्रोथ देखी गई है, पिछले साल मार्च 2023 में कंपनी की नेट सेल्स 2,112.28 करोड़ रुपए और प्रॉफ़िट ग्रोथ 244 करोड़ रुपए था। कंपनी डेब्ट फ्री है।

ये भी पढ़ें: PSU Stocks ने दिया इस साल शानदार रिटर्न, सरकार को मिला ₹63,000 करोड़ का डिविडेंड

Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स और इंटरनेट पर उपलब्ध डाटा के मुताबिक है, हम शेयर बाजार मे निवेश करने की सलाह नहीं देते, शेयर मार्केट जोखिमों के अधीन है इसलिए खुद के रिस्क और रिसर्च पर करें आपके प्रॉफ़िट और लॉस के जिम्मेदार हम नहीं होंगे।

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें