Vodafone Idea Share: वोड़ाफोन आइडिया से जुड़ी बड़ी ख़बर! ₹2075 करोड़ का फंड जुटाएगी कंपनी

Vodafone Idea Share: वोड़ाफोन आइडिया से जुड़ी बड़ी ख़बर सामने आ रही है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उस ख़बर से वोड़ाफोन आइडिया के शेयर पर असर दिख सकता है, दरअसल कंपनी आदित्य बिरला ग्रुप एंटीटी को जल्द ही 139.5 करोड़ शेयर इश्यू करने वाली है, वोड़ाफोन आइडिया शेयर और आदित्य बिरला ग्रुप से जुड़ी क्या है पूरी ख़बर आइए जानते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

अनुक्रम

Vodafone Idea Share News Update

मीडिया रिपोर्ट्स और एक्सचेंज फ़ाइलिंग के मुताबिक वोड़ाफोन आइडिया(Vodafone Idea) ने आदित्य बिरला ग्रुप एंटीटी(Aditya Birla Group Entity) को 14.87 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 139.5 करोड़ शेयर जारी करेगी, बता दें कंपनी प्रमोटर से कुल 2075 करोड़ रुपए जुटाने जा रही है। फंड जुटाने की पर्मिशन बोर्ड ने दे दी है, पिछले हफ़्ते शुक्रवार 5 अप्रैल को बंद मार्केट के भाव से शेयर 11.6% प्रीमियम पर जारी किए जा रहे है। कंपनी इस फंड को 5जी सर्विसेज़ के लिए उपयोग करेगी, जिससे टेलीकॉम की दो बड़ी कंपनियों जिओ और भारती एयरटेल से प्रतिस्पर्धा में मदद मिलेगी।

Vodafone Idea Share Performance

Vodafone Idea Share पिछले एक साल में करीब 117 परसेंट चढ़ा है वहीं पर 6 महीने में 22 परसेंट की तेजी देखी गई है, 52 वीक में शेयर ने 18.40 का हाई और 6 का लो प्राइस टच किया है, शुक्रवार 5 मार्च को Vodafone Idea Share 0.05 परसेंट गिरावट के साथ 13.30 रुपए पर बंद हुआ।

Vodafone Idea का फाइनेंशियल

Vodafone Idea पर 2,01,820.20 करोड़ रुपए का कर्ज है, इसके साथ पिछले साल मार्च 2023 में कंपनी का नेट प्रॉफ़िट -29,307.80 करोड़ रुपए था, 3 साल में कंपनी का नेट सेल्स -2.13 परसेंट और नेट प्रॉफ़िट 16.94 परसेंट है जबकि 1 साल में नेट सेल्स 9.67 परसेंट और प्रॉफ़िट ग्रोथ -3.79 परसेंट है।

Vodafone Idea के बारे में

Vodafone Idea Ltd भारत की एक मोबाईल नेटवर्क ऑपरेटर कंपनी है, जो अपने ग्राहकों को 2जी, 3जी, 4जी, एलटीई और वोल्टे के साथ वोवाईफ़ाई सर्विसेज़ प्रदान करती है, कंपनी 5जी नेटवर्क को लेकर भी काम कर रही है। कंपनी की शुरुआत 5 साल पहले वोड़ाफोन और आइडिया के मर्जर के साथ हुई थी। इस समय Vodafone Idea का मार्केट कैप 66,659 करोड़ रुपए है।

Vodafone Idea Share Holdings Patterns

Vodafone Idea में प्रमोटर्स की 48.91 परसेंट और DII की 34.64 परसेंट और FII की 2.03 परसेंट हिस्सेदारी है इसके साथ पब्लिक की 14.42 परसेंट की हिस्सेदारी है, इसमें भारत सरकार की 33.14 परसेंट इक्विटी शेयर, वोड़ाफोन ग्रुप की 32.30 परसेंट और आदित्य बिरला ग्रुप की 18.10 परसेंट स्टेक होल्डिंग है।

ये भी पढ़ें: भारत की महारत्न कंपनियां। Maharatna Companies in India 2024

Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स और इंटरनेट पर मौजूद डाटा के मुताबिक है, हम किसी भी ख़बर की पुष्टि नहीं करते, हालांकि हम वास्तविक खबरें ही प्रसारित करते हैं, हम सेबी रजिस्टर्ड सलाहकार नहीं हैं और न ही किसी भी शेयर में निवेश करने की सलाह देते हैं, शेयर मार्केट जोखिमों के अधीन है, इसमें आपके पैसे डूब भी सकते हैं, इसलिए खुद के रिस्क और रिसर्च पर निवेश करें, आपके प्रॉफ़िट और लॉस के जिम्मेदार हम नहीं होंगे।

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें