टॉप 10 स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड्स। Best Small Cap Mutual Funds 2024

Best Small Cap Mutual Funds: स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने का मतलब होता है की वे कंपनियां जिसमें म्यूचुअल फंड फर्म स्मॉल कैप कंपनियों में निवेश करते हैं। म्यूचुअल फंड्स में निवेश काफ़ी रिस्क भरा होता है, ऐसे में लॉंग टर्म के लिए यह अच्छा विकल्प हो सकता है, इस आर्टिकल में हम ऐसे ही टॉप 10 स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड्स(Top 10 Small Cap Mutual Funds) के बारें में जानेंगे, जिसने कुछ सालों में सबसे अधिक रिटर्न दिया है, इसलिए इस आर्टिकल को ध्यान से और पूरा पढ़ें। तो चलिए जानते हैं टॉप स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड्स(Best Small Cap Mutual Funds in Hindi) कौन से हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

अनुक्रम

Best Small Cap Mutual Funds

स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड क्या है? What is a small cap mutual fund?

वे म्यूचुअल फंड जो स्मॉल कैप कंपनियों में निवेश करते हैं उसे स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड कहते हैं, इसमें निवेशकों द्वारा जुटाए गए फंड्स को फंड मैनेजर 5000 करोड़ रुपए या उससे कम के मार्केट कैप की कंपनियों के स्टॉक में निवेश करते हैं, इसमें लार्ज कैप और मिड कैप कंपनियों की तुलना मे अधिक रिस्क होता है लेकिन स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड अन्य फंड की तुलना में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। आइए आगे टॉप 10 स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड्स स्कीम के बारें में डिटेल्स में जानते हैं।

टॉप 10 स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड्स- Top Small Cap Mutual Funds

टॉप 10 स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड्स की लिस्ट(Top 10 Small Cap Mutual Funds List) में हमने उन्हीं फंड को शामिल किया है, जो पिछले 3 से 5 सालों में अच्छा खासा रिटर्न दिए हैं, और उन म्यूचुअल फंड्स की रेटिंग में अच्छी खासी है।

निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड- Nippon India Small Cap Fund

फंड का नामनिप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड
लांच की तारीख़16 सितम्बर 2010
AUM(एसेट्स अंडर मैनेजमेंट)₹45,749 करोड़
NAV(नेट एसेट्स वैल्यू)₹171.07
मिनिमम इन्वेस्टमेंट₹100
एक्सपेंस रेसियो 0.68%
रिस्कहाई
रिटर्न रेट(ऑल टाइम)27.36%
रिटर्न रेट (3 वर्ष)35.63%
फंड मैनेजरतेजस सेठ और समीर राछ

एक्सिस स्मॉल कैप फंड- Axis Small Cap Fund

फंड का नामएक्सिस स्मॉल कैप फंड
लांच की तारीख़नवंबर 2013
AUM(एसेट्स अंडर मैनेजमेंट)₹19,029.59 करोड़
NAV(नेट एसेट्स वैल्यू)₹103.11
मिनिमम इन्वेस्टमेंट₹100
एक्सपेंस रेसियो 0.52%
रिस्कहाई
रिटर्न रेट(ऑल टाइम)25.06%
रिटर्न रेट (3 वर्ष)26.88%
फंड मैनेजरश्रेयश देवलकर, मयंक ह्यांकी और कृष्णा एन 

टाटा स्मॉल कैप फंड- Tata Small Cap Fund

फंड का नामटाटा स्मॉल कैप फंड
लांच की तारीख़नवंबर 2018
AUM(एसेट्स अंडर मैनेजमेंट)₹6,236.38 करोड़
NAV(नेट एसेट्स वैल्यू)₹39.54
मिनिमम इन्वेस्टमेंट₹100
एक्सपेंस रेसियो0.34%
रिस्कहाई
रिटर्न रेट(ऑल टाइम)28.53%
रिटर्न रेट (3 वर्ष)32.87%
फंड मैनेजरचंद्रप्रकाश पड़ियार और जितेंद्र खत्री

एचडीएफसी स्मॉल कैप फंड-HDFC Small Cap Fund

फंड का नामएचडीएफसी स्मॉल कैप फंड
लांच की तारीख़जनवरी 2013
AUM(एसेट्स अंडर मैनेजमेंट)₹27,574.12 करोड़
NAV(नेट एसेट्स वैल्यू)₹137.32
मिनिमम इन्वेस्टमेंट₹100
एक्सपेंस रेसियो0.67%
रिस्कहाई
रिटर्न रेट(ऑल टाइम)20.90%
रिटर्न रेट (3 वर्ष)30.51%
फंड मैनेजरचिराग सेटलवाद और ध्रुव मुछल

एचएसबीसी स्मॉल कैप फंड- HSBC Small Cap Fund

फंड का नामएचएसबीसी स्मॉल कैप फंड
लांच की तारीख़27 मई 2002
AUM(एसेट्स अंडर मैनेजमेंट)₹14,616.42 करोड़
NAV(नेट एसेट्स वैल्यू)₹81.98
मिनिमम इन्वेस्टमेंट₹500
एक्सपेंस रेसियो0.68%
रिस्कहाई
रिटर्न रेट(ऑल टाइम)22.51%
रिटर्न रेट (3 वर्ष)32.50%
फंड मैनेजरवेणुगोपाल मनघट, चीनू गुप्ता और सोनल गुप्ता

क्वांट स्मॉल कैप फंड- Quant Small Cap Fund

फंड का नामक्वांट स्मॉल कैप फंड
लांच की तारीख़7 जनवरी 2013
AUM(एसेट्स अंडर मैनेजमेंट)₹20,164 करोड़
NAV(नेट एसेट्स वैल्यू)₹262.84
मिनिमम इन्वेस्टमेंट₹1000
एक्सपेंस रेसियो0.64%
रिस्कहाई
रिटर्न रेट(ऑल टाइम)19.73%
रिटर्न रेट (3 वर्ष)35.56%
फंड मैनेजरसंजीव शर्मा, वासव सहगल और अंकित ए पांडे

बंधन स्मॉल कैप फंड- Bandhan Small Cap Fund

फंड का नामबंधन स्मॉल कैप फंड
लांच की तारीख़फरवरी 2020
AUM(एसेट्स अंडर मैनेजमेंट)₹4,384,90 करोड़
NAV(नेट एसेट्स वैल्यू)₹39.81
मिनिमम इन्वेस्टमेंट₹100
एक्सपेंस रेसियो0.37%
रिस्कहाई
रिटर्न रेट(ऑल टाइम)38.92%
रिटर्न रेट (3 वर्ष)31.10%
फंड मैनेजरमनीष गुनवानी, किरथी जैन, रितिका बेहेरा और हर्ष भाटिया

एसबीआई स्मॉल कैप फंड- SBI Small Cap Fund

फंड का नामएसबीआई स्मॉल कैप फंड
लांच की तारीख़सितंबर 2009
AUM(एसेट्स अंडर मैनेजमेंट)₹25,435 करोड़
NAV(नेट एसेट्स वैल्यू)₹174.98
मिनिमम इन्वेस्टमेंट₹500
एक्सपेंस रेसियो0.67%
रिस्कहाई
रिटर्न रेट(ऑल टाइम)26.10%
रिटर्न रेट (3 वर्ष)24.71%
फंड मैनेजररामा लायर श्रीनिवास, प्रदीप केसवान और मोहन लाल

बैंक ऑफ इंडिया स्मॉल कैप फंड- Bank of India Small Cap Fund

फंड का नामबैंक ऑफ इंडिया स्मॉल कैप फंड
लांच की तारीख़19 दिसंबर 2018
AUM(एसेट्स अंडर मैनेजमेंट)₹939.70 करोड़
NAV(नेट एसेट्स वैल्यू)₹43.79
मिनिमम इन्वेस्टमेंट₹1000
एक्सपेंस रेसियो0.63%
रिस्कहाई
रिटर्न रेट(ऑल टाइम)32.13%
रिटर्न रेट (3 वर्ष)28.67%
फंड मैनेजरध्रुव भाटिया

कोटक स्मॉल कैप फंड- Kotak Small Cap Fund

फंड का नामकोटक स्मॉल कैप फंड
लांच की तारीख़1 जनवरी 2013
AUM(एसेट्स अंडर मैनेजमेंट)₹13,881.69 करोड़
NAV(नेट एसेट्स वैल्यू)₹264.63
मिनिमम इन्वेस्टमेंट₹100
एक्सपेंस रेसियो0.46%
रिस्कहाई
रिटर्न रेट(ऑल टाइम)21.10%
रिटर्न रेट (3 वर्ष)24.67%
फंड मैनेजरअर्जुन खन्ना और हरीश बिहानी

ये भी पढ़ें: टॉप 5 ड्रोन स्टॉक्स। Best Drone Stocks in India

Best Small Cap Mutual Funds 2024

  • Nippon India Small Cap Fund
  • Axis Small Cap Fund
  • Tata Small Cap Fund
  • HDFC Small Cap Fund
  • HSBC Small Cap Fund
  • Quant Small Cap Fund
  • Bandhan Small Cap Fund
  • SBI Small Cap Fund
  • Bank of India Small Cap Fund
  • Kotak Small Cap Fund

ये भी पढ़ें: टॉप 15 मोनोपॉली स्टॉक्स। Best Monopoly Stocks in India Hindi

निष्कर्ष-

इस आर्टिकल में हमने टॉप 10 स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड्स। Best Small Cap Mutual Funds 2024 के बारें में जाना, इसमें हमने उन्हीं फंड्स को शामिल किया है जिसकी अच्छी रेटिंग के साथ अच्छा रिटर्न भी है।

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें