टॉप 10 एफएमसीजी स्टॉक्स। Best FMCG Stocks in India

FMCG एक ऐसी इंडस्ट्री है जो लगातार ग्रो कर रही है एफएमसीजी सेक्टर इस समय 300 ट्रिलियन डॉलर से भी अधिक है इस इंडस्ट्री में निवेशक अपनी नजर रखते हैं इसलिए इस आर्टिकल में हम भी टॉप 10 एफएमसीजी कंपनियों पर नजर रखेंगे और जानेंगे की आखिर भारत में टॉप 10 एफएमसीजी स्टॉक्स कौन से हैं. तो चलिए जानते हैं Best FMCG Stocks in India.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

अनुक्रम

FMCG Stocks

FMCG क्या होता है?

FMCG का फ़ुलफ़ॉर्म फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स होता है, दूसरी शब्दों में इसे कंज्यूमर पैकेज्ड गुड्स भी कहते है. FMCG ऐसे प्रोडक्टस होते है जो कम कीमत पर और अधिक बिकते हैं, इस प्रोडक्ट को रोज मर्रा की जिंदगी में यूज किया जाता है, और इसके उत्पादन में कम खर्च आता है, इसलिए यह कम प्राइस पर बिकते हैं, हालांकि FMCG में महंगे प्रोडक्टस भी आते हैं, लेकिन उसे सब नहीं खरीद सकते हैं.

FMCG में पैकेज्ड खाद्य पदार्थ, पेय पदार्थ, प्रसाधन सामग्री, सौंदर्य प्रसाधन, सफ़ाई की आपूर्ति, अन्य कम लागत वाली घरेलू वस्तुएं जैसे- दूध, गोंद, फल और सब्ज़ियां, सोडा, बीयर, एस्पिरिन जैसी सामान्य दवाएं इत्यादि. FMCG भारत में सबसे तेज़ी से बढ़ने वाले सेक्टर्स में से एक है, यह भारत का चौथा सबसे बड़ा सेक्टर है.

FMCG का फ्यूचर क्या है- Future of FMCG in Hindi

पिछले 10 वर्षों में, भारत में एफएमसीजी इंडस्ट्री का रेवेन्यू 21.4% की रेट से बढ़ रहा है और भारत में FMCG इंडस्ट्री इंडियन फूड प्रोसेसिंग मार्केट का साइज़ 2022 में 307.2 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया और 2028 तक 547.3 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है, जो 2023-28 के दौरान 9.5% की वृद्धि दर (GAGR) प्रदर्शित करेगा. इसके साथ एफएमसीजी मार्केट का कुल रेवेन्यू 2021-27 तक 27.9% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है, जो की लगभग 615.87 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच जाएगा.

2022 में, शहरी क्षेत्र ने 65% योगदान दिया जबकि ग्रामीण भारत ने कुल वार्षिक एफएमसीजी बिक्री में 35% से अधिक का योगदान दिया, अच्छी फसल, सरकारी खर्च से फ़ाइनेंशियल ईयर 2024 में ग्रामीण मांग में सुधार में मदद मिलने की उम्मीद है. पिछले फ़ाइनेंशियल ईयर में इस क्षेत्र के रेवेन्यू में 8.5% और मात्रा में 2.5% की वृद्धि हुई थी.

FMCG स्टॉक क्या है?

शेयर मार्केट के उन कंपनियों के स्टॉक्स जो FMCG के अंतर्गत आते हैं उन्हें FMCG स्टॉक के नाम से जाना जाता है. इस स्टॉक्स में रोजमर्रा की जिंदगी में उपयोग होने वाले उत्पादों की कंपनियों के शेयर्स भी शामिल होता है. जिसके बारें में हम आगे जानेंगे.

टॉप 10 एफएमसीजी स्टॉक्स

टॉप 10 स्टॉक्स में हमने उन्ही कंपनियों के शेयर्स को शामिल किया है जो मार्केट में सबसे अधिक पॉपुलर हैं और इसके फंडामेंटल भी अच्छे हैं और कंपनी का मार्केट कैप 10 हजार करोड़ रुपए से अधिक है.

Top 10 FMCG Stocks in India Hindi

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमि.

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमि. इंग्लैंड की कंपनी यूनीलीवर का हिस्सा है जिसकी शुरुआत 1933 में हुई थी, HUL भारत की सबसे बड़ी FMCG कंपनी है, इसके बिज़नेस सेगमेंट में फूड और रिफ्रेशमेंट, होम केयर, ब्यूटी और पर्सनल केयर शामिल हैं. कंपनी का मार्केट कैप ₹5,91,850 करोड़ है.

कंपनी का नामहिंदुस्तान यूनिलीवर लिमि.
मार्केट कैप₹5,91,850 करोड़
P/E57.76
P/B11.78
फेस वैल्यू₹1
ROE20.13%
ROCE26.63%
DIV. YIELD1.55%
Profit Growth12.97%
DEBT₹0

आईटीसी लिमिटेड

आईटीसी लिमिटेड पिछले कुछ सालों में इंडिया के बड़े FMCG स्टॉक्स में शामिल है, जिसकी भारत में शुरुआत 1933 में हुई थी, आईटीसी के पास तंबाकू के अलावा अन्य कैटगरी के प्रोडक्ट भी हैं, जिसमें पॉपुलर प्रोडक्टस में आशीर्वाद आटा, बिंगो चिप्स, फियामा, सेवलॉन, विवेल, क्लासमेट स्टेशनरी, सनफीस्ट यिप्पी!, बिंगो आदि शामिल हैं. आईटीसी का मार्केट कैप ₹5,71,636 करोड़ है.

कंपनी का नामआईटीसी लिमिटेड
मार्केट कैप₹5,71,636 करोड़
P/E28.66
P/B8.5
फेस वैल्यू₹1
ROE29.55%
ROCE38.49%
DIV. YIELD3.54%
Profit Growth24.54%
DEBT₹4.54 करोड़

नेस्ले इंडिया लिमि.

नेस्ले इंडिया पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ने वाली FMCG कंपनियों में से एक है, और रिटर्न के मामले में नेस्ले इंडिया को सबसे अच्छे FMCG शेयरों में शामिल किया गया है, इसकी शुरुआत 1959 में हुई थी, नेस्ले इंडिया एफएमसीजी क्षेत्र में लीडिंग ब्रांड है, कंपनी का वाटर, कॉफी, चाय, भोजन और अन्य प्रोडक्टस में बड़ी पकड़ है.

नेस्ले इंडिया का बिजनेस 4 कैटेगरी में डिवाइड है, जिसमें वाटर, कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक, चॉकलेट और कन्फेक्शनरी शामिल है. कंपनी के प्रोडक्टस में बेबी फूड, पेटकेयर, न्यूट्रीशन, हेल्थ और वेलनेस भी शामिल है. नेस्ले इंडिया का मार्केट कैप ₹2,39,110 करोड़ है.

कंपनी का नामनेस्ले इंडिया लिमि.
मार्केट कैप₹2,39,110 करोड़
P/E80.48
P/B63.51
फेस वैल्यू₹10
ROE108.52%
ROCE152.61%
DIV. YIELD0.89%
Profit Growth12.85%
DEBT₹30.03 करोड़

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज़ लिमि.

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज़ भारत की बड़ी फूड्स प्रोडक्टस कंपनी है जिसके स्टॉक को FMCG स्टॉक्स में शामिल किया गया है, इंडिया में कंपनी की शुरुआत 1929 में हुई थी, कंपनी के प्रोडक्ट की लिस्ट में डेली यूज होने वाले उत्पादों जैसे- बिस्किट, डेयरी प्रोडक्ट, स्नैक्स, केक, रस्क, ब्रेड शामिल है. ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज़ का मार्केट कैप ₹1,19,332 करोड़ है.

कंपनी का नामब्रिटानिया इंडस्ट्रीज़ लिमि
मार्केट कैप₹1,19,332 करोड़
P/E51.03
P/B48.5
फेस वैल्यू₹1
ROE76.63%
ROCE57.47%
DIV. YIELD1.45%
Profit Growth33.44%
DEBT₹2,661.78 करोड़

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमि.

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स एफएमसीजी क्षेत्र में लीडर है, कंपनी के उत्पादों की लिस्ट में साबुन, डिटर्जेंट, फूड प्रोडक्ट्स, हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स, पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स और घरेलू उपकरण शामिल हैं. कंपनी की शुरुआत 2001 में हुई थी. गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का मार्केट कैप ₹1,06,782 करोड़ है.

कंपनी का नामगोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्टस लिमि
मार्केट कैप₹1,06,782 करोड़
P/E61.32
P/B10.39
फेस वैल्यू₹1
ROE17.60%
ROCE21.70%
DIV. YIELD0%
Profit Growth2.34%
DEBT₹23.82 करोड़

डाबर इंडिया लिमिटेड

डाबर इंडिया, भारत की बड़ी मल्टीनेशनल कंज्यूमर गुड्ज़ कंपनियों में से एक है, जिसकी शुरुआत 1884 में हुई थी, कंपनी आयुर्वेदिक मेडीसीन और नेचुरल कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के क्षेत्र में काम करती है. कंपनी के प्रोडक्ट्स की लिस्ट में पर्सनल केयर, स्किन केयर, हेयर केयर, हेल्थ सप्लीमेंट, ड्रिंक्स शामिल है. डाबर इंडिया का मार्केट कैप ₹97,098 करोड़ है.

कंपनी का नामडाबर इंडिया लिमिटेड
मार्केट कैप₹97,098 करोड़
P/E68.13
P/B14.6
फेस वैल्यू₹1
ROE23%
ROCE28.37%
DIV. YIELD0.95%
Profit Growth-4.16%
DEBT₹557.21 करोड़

मैरिको लिमिटेड

मैरिको लिमिटेड भी भारत की बड़ी मल्टीनेशनल कंज्यूमर गुड्ज़ कंपनियों में से एक है, कंपनी की शुरुआत 1990 में हुई थी, यह हेल्थ, ब्यूटी और वेलनेस के क्षेत्र में काम करती है, साथ में इस ब्रांड की कैटेगरी में हेयर केयर, स्किन केयर, खाद्य तेल, स्वास्थ्य खाद्य पदार्थ, पुरुष सौंदर्य और कपड़े की देखभाल के प्रोडक्ट्स शामिल है.

कंपनी का नाममैरिको लिमिटेड
मार्केट कैप₹69,732 करोड़
P/E68.16
P/B16.3
फेस वैल्यू₹1
ROE35.43%
ROCE44.42%
DIV. YIELD0.84%
Profit Growth1.38%
DEBT₹59 करोड़

कोलगेट-पाल्मोलिव लिमि.

कोलगेट-पाल्मोलिव एक FMCG कंपनी है, इसके प्रोडक्ट में टूथपेस्ट, टूथब्रश, और माउथवॉश शामिल हैं, भारत में इसकी शुरुआत 1917 में हुई थी, कोलगेट-पाल्मोलिव का मार्केट कैप ₹65,140 करोड़ है.

कंपनी का नामकोलगेट-पाल्मोलिव लिमि
मार्केट कैप₹65,140 करोड़
P/E55.52
P/B36.94
फेस वैल्यू₹1
ROE60.65%
ROCE81.98%
DIV. YIELD1.64%
Profit Growth-2.89%
DEBT₹0

वरुण बेवरेजेज लिमिटेड

वरुण बेवरेजेज लिमिटेड एक इंडियन कंपनी है जो बोतलें बनाती है और पेय पदार्थ वितरित करती है, इसके साथ यह यूनाइटेड स्टेट के बाहर दुनियाँ में पेप्सिको के पेय पदार्थों की दूसरी सबसे बड़ी बॉटलिंग कंपनी है, इसकी शुरुआत 1995 में हुई थी. वरुण बेवरेजेज का मार्केट कैप ₹1,44,056 करोड़ है.

कंपनी का नामवरुण बेवरेजेज लिमिटेड
मार्केट कैप₹1,44,056 करोड़
P/E83.98
P/B20.24
फेस वैल्यू₹5
ROE25.63%
ROCE22.23%
DIV. YIELD0.16%
Profit Growth159.50%
DEBT₹3,471.85 करोड़

इमामी लिमिटेड

इमामी लिमिटेड इंडिया भारत की FMCG कंपनी है, कंपनी एफएमसीजी के साथ हेल्थ केयर, रियल एस्टेट, सीमेंट और सीमेंट के क्षेत्र में काम करती है, कंपनी के ब्रांडों में नवरत्न, बोरोप्लस, झंडू, मेंथो प्लस, केश किंग, फेयर एंड हैंडसम शामिल हैं, इसकी शुरुआत 1974 में हुई थी, इमामी लिमिटेड का मार्केट कैप ₹22,104 करोड़ है.

कंपनी का नामइमामी लिमिटेड
मार्केट कैप₹22,104 करोड़
P/E35.32
P/B9.42
फेस वैल्यू₹1
ROE26.37%
ROCE26.68%
DIV. YIELD1.59%
Profit Growth-32.58%
DEBT₹10.73 करोड़

ये भी पढ़ें: टॉप 10 एनर्जी स्टॉक्स। Best Energy Sector Stocks in India Hindi

Best FMCG Stocks in India

  • Hindustan Unilever Ltd
  • Nestle India Ltd
  • Britannia Industries Ltd
  • Godrej Consumer Products Ltd
  • ITC Ltd
  • Hatsun Agro Product Ltd
  • Colgate-Palmolive India Ltd
  • Dabur India Ltd
  • Marico Ltd
  • Emami Ltd

ये भी पढ़ें: टॉप 15 मोनोपॉली स्टॉक्स। Best Monopoly Stocks in India Hindi

ये भी पढ़ें: टॉप 10 आईटी स्टॉक्स। Best IT Stocks in India Hindi

FMCG Full Form in Hindi

फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स

FMCG Companies in India

Hindustan Unilever Ltd
Nestle India Ltd
Britannia Industries Ltd
Godrej Consumer Products Ltd
ITC Ltd

टॉप 5 एफएमसीजी स्टॉक्स

हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड
नेस्ले इंडिया लिमिटेड
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड
गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्टस लिमिटेड
आईटीसी लिमिटेड

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें