नमस्कार दोस्तों, यदि आप टॉप 10 एनर्जी स्टॉक्स। Best Energy Sector Stocks in India Hindi। Top 10 Energy Sector Stocks in India, Top 10 Energy Sector Stocks in India Hindi को इंटरनेट पर सर्च करते हैं तो आप सही आर्टिकल में आए हैं, इस आर्टिकल में हम टॉप एनर्जी सेक्टर कॉम्पनीज (Top Energy Sector Companies in India) के बारे में जानेंगे.
एनर्जी स्टॉक्स क्या है?
एनर्जी स्टॉक्स उन कंपनियों के स्टॉक होते हैं जो एनर्जी के क्षेत्र में काम करती हैं, एनर्जी सेक्टर ऐसा सेक्टर है जिसमें बड़ी बड़ी कंपनियां अपना मौका देख रही है, और हर बड़ी कंपनी किसी न किसी कंपनी में अपनी होल्डिंग्स खरीद राखी है, ऐसा इसलिए क्योंकि एनर्जी इंडस्ट्री अभी ग्रोव करना शुरू की है और आने वाले समय में इसकी डिमांड बढ़ने वाली है. इस आर्टिकल में हम टॉप एनर्जी कंपनियों के बारें में जानेंगे.
एनर्जी सेक्टर का फ्यूचर क्या है?
भारत में एनर्जी सेक्टर का फ्यूचर बहुत ही ग्रीन है, भारत सरकार का अनुमान है की 2030 तक भारत 500 गीगावाट रिनुएबल एनर्जी का उत्पादन करेगा. इसका मतलब यह होगा कि गैर-जीवाश्म ईंधन 2030 तक स्थापित क्षमता मिश्रण का 50% बना देगा. अगले कुछ सालों में भारत की ऊर्जा आवश्यकताएँ 5.6-6.4% प्रति वर्ष की दर से बढ़ने की उम्मीद है.
ऐसे में तेल के आयात का हिस्सा भी 2030 तक मांग के मौजूदा 73% से बढ़कर 90-93% होने की उम्मीद है. भारत ने 2070 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन तक पहुंचने के अपने लक्ष्य की घोषणा की है. मिनिस्ट्री ऑफ पॉवर का अनुमान है कि देश 2030 तक अपनी बिजली आवश्यकताओं का 62% 500 गीगावॉट गैर-जीवाश्म ईंधन स्रोतों से पूरा कर लेगा.
टॉप 10 एनर्जी स्टॉक्स इन इंडिया
एनर्जी सेक्टर के टॉप 10 एनर्जी स्टॉक्स(Top 10 Energy Stocks) में हमने उन्हीं कंपनियों के स्टॉक्स को शामिल किया है जिनका मार्केट कैप अधिक है और ये कंपनियां पॉवर सेक्टर में अपना पैर फैला रही है, ये कंपनियां या तो डायरेक्ट एनर्जी सेक्टर में शामिल है या तो किसी एनर्जी कंपनियों में इनडायरेक्ट निवेश किया है. आइए Best Energy Companies के स्टॉक्स के बारें में जानतें हैं.
Best Energy Sector Stocks in India Hindi
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमि.
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमि. देश की बड़ी कंपनियों में से एक है जो रिलायंस ग्रुप द्वारा संचालित किया जाता है, रिलायंस का लक्ष्य है की 2035 तक नेट जीरो कॉर्बन प्राप्त करेगा. और भारत में न्यू एनर्जी और मटेरियल के लिए सबसे कॉमप्रहेसिव इकोसिस्टम के निर्माण में 10 बिलियन डॉलर यानि की 75 हजार करोड़ रुपए निवेश करेगी.
इसके साथ कंपनी न्यू एनर्जी बिजनेस हाइड्रोजन, पवन, सौर, ईंधन सेल और बैटरी के साथ विश्वसनीय, स्वच्छ और किफायती ऊर्जा समाधानों का एक इष्टतम मिश्रण होगा. कंपनी 5,000 एकड़ में धीरूभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गीगा कॉम्प्लेक्स का निर्माण कर रही है. रिलायंस भविष्य में टेक्नॉलाजीज में 15 हजार करोड़ रुपए निवेश करेगी. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमि का मार्केट कैप 15.77 लाख करोड़ रुपए है. आर्टिकल लिखते समय रिलायंस इंडस्ट्रीज शेयर प्राइस 2331 रुपए है.
ओएनजीसी
देश की बड़ी ऑयल और गैस कंपनी ओएनजीसी यानि ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड भारत सरकार द्वारा संचालित की जाती है, ओएनजीसी के चेयरमैन अरुण कुमार सिंह ने कहा की कंपनी ग्रीन एनर्जी में 2030 तक 1 लाख करोड़ रुपए निवेश करेगी. इसके साथ कंपनी का लक्ष्य है की 2038 तक जीरो कार्बन एमिशन को प्राप्त करेगी.
ओएनजीसी के चेयरमैन ने कहा की कंपनी 2030 तक ग्रीन रिनयूएबल स्रोतों के जरिए बिजली उत्पादन 189 मेगावाट से बढ़ाकर 1 गीगावाट ले जाएगी. आगे कंपनी राजस्थान में 5 हजार एकड़ में 1 गीगावाट क्षमता वाले प्लांट बना रही है. कंपनी का मार्केट कैप 2.46 लाख करोड़ रुपए है. आर्टिकल लिखते समय ओएनजीसी शेयर प्राइस 196 रुपए है.
पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमि.
पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में भारत सरकार की 51.34% हिस्सेदारी है, जो की पॉवर सेक्टर में काम करती है, कंपनी देश में उत्पादित कुल बिजली का लगभग 50% अपने ट्रांसमिशन नेटवर्क प्रसारित करती है. पॉवर ग्रिड की शुरुआत 1989 में हुई थी. कंपनी का मार्केट कैप 1,93,592 करोड़ रुपए है. पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन 208 रुपए है.
अदानी पॉवर लिमि.
अदानी पॉवर लिमि. एक मल्टीनेशनल पॉवर और एनर्जी कंपनी है जो अदानी ग्रुप का हिस्सा है. अदानी गोड्डा पावर झारखंड में 1,600 मेगावाट का प्लांट लगा रही है, इसके साथ कंपनी ने गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक और पंजाब सरकार के साथ लगभग 9,153 मेगावाट के लॉन्ग टर्म पॉवर खरीद समझौते पर साइन किए हैं. इस कंपनी की शुरुआत 1996 में हुई थी, जिसका मार्केट कैप 1.49 लाख करोड़ रुपए है. अदानी पॉवर लिमि. शेयर प्राइस 385 रूपए है.
अदानी ग्रीन एनर्जी
अदानी ग्रीन एनर्जी भारत की एक रिनयूएबल एनर्जी कंपनी है, जिसका स्वामित्व अदानी ग्रुप के पास है, कंपनी पवन और सौर ऊर्जा प्लांट्स का संचालन करती है. कैपासिटी के हिसाब से यह दुनियाँ का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा डेवलपर है, वर्तमान में इसका प्रोजेक्ट पोर्टफोलियो 5,290 मेगावाट है. कंपनी की ऑपरेटिंग कैपासिटी 8,316 मेगावाट यानि 8.3 गीगावाट है. 2030 तक कंपनी 45 गीगावाट रिनयूएबल एनर्जी क्षमता का लक्ष्य रखा है. इसका मार्केट कैप 1.48 लाख करोड़ रुपए है. अदानी ग्रीन एनर्जी शेयर प्राइस 933 रुपए है.
टाटा पॉवर लिमि.
टाटा पॉवर लिमि भारत की इलेक्ट्रिक यूटिलिटी और पॉवर जनरेशन कंपनी है, जो की टाटा ग्रुप का हिस्सा है. टाटा पॉवर देश की सबसे बड़ी एकीकृत बिजली कंपनी है, जिसकी 14,076 मेगावाट की पॉवर जनरेशन कैपासिटी है. फरवरी 2017 में टाटा पावर 1 गीगावॉट से अधिक सौर मॉड्यूल भेजने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई. कंपनी का मार्केट कैप 80 हजार करोड़ रुपए है. आर्टिकल लिखते समय टाटा पॉवर लिमि शेयर प्राइस 250 रुपए है.
गेल इंडिया लिमि.
गेल इंडिया लिमि भारत की एक एनर्जी कंपनी है जो भारत सरकार द्वारा संचालित की जाती है, कंपनी नेचुरल गैस, पेट्रोकेमिकल, लिक्विड हाइड्रोकार्बन, लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस ट्रांसमिशन, पॉवर जनरेशन के क्षेत्र में काम करती है. कंपनी का मार्केट कैप 82.25 हजार करोड़ रुपए है. गेल इंडिया शेयर प्राइस 125 रुपए है.
जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड
जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड भारत की एक लीडिंग प्राइवेट सेक्टर पॉवर जनरेटिंग कंपनी है, कंपनी पॉवर जनरेशन, ट्रांसमिशन से जुड़ी कंपनी है, जो जेएसडब्ल्यू का हिस्सा है. जेएसडब्ल्यू एनर्जी, थर्मल, हाइड्रो, और सौर सोर्सेस से बिजली का उत्पादन करती है. इसके पास 6.6 गीगावाट की ऑपरेटिंग कैपासिटी है, और 3.2 गीगावाट प्रोजेक्ट्स अंडर कंस्ट्रक्शन है. जिसकी 2024 तक चालू होने की संभावना है. कंपनी का लक्ष्य 2025 तक 10 गीगावाट और 2030 तक 20 गीगावाट चालू करना है.
कंपनी ने 4,559 मेगावाट की प्रोडक्सन कैपाबिलिटी स्थापित की है. इसमें से 3,158 मेगावाट थर्मल पावर, 1,391 मेगावाट हाइड्रो पावर, और 10 मेगावाट सोलर पावर है. कंपनी का मार्केट कैप 63.28 हजार करोड़ रुपए है. जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड शेयर प्राइस 385 रुपए है.
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, देश की बड़ी नेशनल ऑयल कंपनी है जो पेट्रोल, डीजल, केरोसीन, एलपीजी, पेट्रोरसायन के क्षेत्र में काम कर रही है. इस कंपनी में भारत सरकार की 51% की हिस्सेदारी है, कंपनी एनर्जी के साथ ईवी चार्जिंग स्टेशन के क्षेत्र में भी काम कर रही है. कंपनी का मार्केट कैप 1.43 लाख करोड़ रुपए है. आर्टिकल लिखते समय इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन शेयर प्राइस 104 रुपए है.
टोरेंट पॉवर लिमि.
टोरेंट पॉवर लिमि. की कोयला और गैस आधारित बिजली यूनीक मिक्स ऑफ प्लांट्स के साथ 3092 मेगावाट की थर्मल बिजली उत्पादन क्षमता है जो हाई थर्मल एफीसियंसी सुनिश्चित करने के लिए रिनयूएबल बिजली उत्पादन टेक्नॉलाजीज का उपयोग करती है. यह 787 मेगावाट कैपासिटी के साथ रिनयूएबल एनर्जी क्षेत्र में भी काम करता है, जिससे कुल स्थापित उत्पादन क्षमता 4110 मेगावाट हो जाती है.
इसके साथ कंपनी ट्रांसमिशन के क्षेत्र में भी काम करीत है, कंपनी का मार्केट कैप 67.58 हजार करोड़ रुपए है. आर्टिकल लिखते समय टोरेंट पॉवर लिमि. शेयर प्राइस 1999 रुपए है.
ये भी पढ़ें: टॉप 15 मोनोपॉली स्टॉक्स। Best Monopoly Stocks in India Hindi
Top 10 Energy Companies in India
- Reliance Industries Ltd
- ONGC
- PowerGrid Corporation
- Adani Power Limited
- Adani Green Energy Ltd
- Tata Power Ltd
- GAIL India
- JSW Energy
- Indian Oil Corporation
- Torrent Power Ltd
ये भी पढ़ें: टॉप 10 आईटी स्टॉक्स। Best IT Stocks in India Hindi
डिसक्लेमर: यह आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है, फाइनेंशियल संगम किसी भी स्टॉक्स में निवेश करने की सलाह नहीं देता इसलिए निवेश करने से पहले खुद रिसर्च करें.
तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमनें Best Energy Sector Stocks in India Hindi, Top 10 Energy Sector Stocks in India के बारें में जाना, आपको Energy Sector Stocks की जानकारी कैसी लगी, कमेन्ट करके जरूर बताइए, धन्यवाद
Top 5 energy stocks in India
Reliance Industries Ltd
Adani Power Limited
Adani Green Energy Ltd
Tata Power Ltd
Torrent Power Ltd