[2023] Top 10 Stocks to Watch for Diwali in Hindi

Top 10 Stocks to Watch for Diwali in Hindi

Top 10 Stocks to Watch for Diwali 2023। Top 10 Stocks to Invest in Diwali 2023 Hindi। Top 10 Stocks to Watch for Diwali in Hindi। Best Stocks for Long Term Investment। Top 10 Stocks in India for Long Term Investing। 10 Best Stocks in India Hindi 2023

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

अनुक्रम

नमस्कार दोस्तों, दिवाली का महीना चल रहा है और दिवाली बिल्कुल नजदीक है, अन्य त्योहार बीत चुके हैं और अब दिवाली आ गई, ऐसे में शेयर मार्केट में निवेश करने वालों के लिए दिवाली के दिन भी मार्केट शाम को शुभ मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए खुलता है, माना जाता है इस मुहूर्त में जिन भी शेयरों को रिसर्च करके खरीदा जाता है वह बहुत अच्छा रिटर्न देता है, हालांकि इस बात की पुष्टि हम नहीं करते और न ही निवेश करने की सलाह देते हैं. लेकिन इस आर्टिकल में जानकारी के लिए Best 10 Stocks to Watch for Diwali in Hindi जानेंगे. तो आइए दिवाली के मौके पर कुछ शानदार मुहूर्त स्टॉक्स के बारें में जानतें है.

Top 10 Stocks in India for Long Term Investing in Hindi

दिवाली 2023 के मौके पर हम टॉप 10 स्टॉक्स फॉर दिवाली में लंबे समय के लिए निवेश करने वाले शानदार स्टॉक्स के बारें में हम जानने वाले हैं, जो कुछ ही सालों में अपने निवेशकों को बहुत अच्छा रिटर्न दिया है, जानकारी के लिए बता दें की इन लॉंग टर्म इन्वेस्टिंग शेयरों का मार्केट कैप 5 हजार करोड़ रुपए से अधिक है और इन शेयरों का फंडामेंटल भी बहुत अच्छा है. तो चलिए जानतें हैं, Best 10 Stocks to Watch for Diwali in Hindi

Best 10 Stocks to Watch for Diwali in Hindi

1. Titan Company Ltd

शेयर मार्केट की जानकारी रखने वाले टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन लिमिटेड को भलीभाँति जानतें हैं की यह कितनी विश्वसनीय कंपनी है, आज टाइटन का मार्केट कैप 2.91 लाख करोड़ रुपए है, टाइटन के शेयर ने पिछले 5 सालों में निवेशकों को 286% का शानदार रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है, टाइटन की शुरुआत 1984 में हुई थी, टाइटन मुख्य रूप से आभूषण, घड़ियाँ और आईवियर जैसे फैशन सहायक उपकरण बनाती है.

टाइटन लिमिटेड टाटा समूह की बड़ी कंपनियों में से एक है, दिवाली में आभूषण, घड़ियाँ व अन्य फैशन की चीजों की बहुत ज्यादा डिमांड रहती है, लोग जमकर खरीदारी करते हैं इसलिए दिवाली के मौके पर इस स्टॉक में निवेश किया जा सकता है. आर्टिकल लिखते समय टाइटन की शेयर प्राइस 3,277 रुपए है.

2. Kalyan Jewellers

कल्याण ज्वेलरी का ऐड करते हुए आप अमिताभ बच्चन को जरूर देखें होंगे, जैसा की नाम से जाहीर है की यह कंपनी ज्वेलरी के क्षेत्र में काम कारती है इसलिए दिवाली पर ज्वेलरी की डिमांड बढ़ने से इसकी सेल भी बढ़ेगी और कंपनी के साथ निवेशकों को भी फायदा होगा, कल्याण ज्वेलरी का मार्केट कैप 31,280 करोड़ रुपए है, और इसके शेयर ने 1 साल में 189% का रिटर्न दिया है, आर्टिकल लिखते समय कल्याण ज्वेलरी की शेयर प्राइस 304 रुपए है.

3. Vedant Fashions

वेदान्त फैशन लिमिटेड शादी, उत्सव या त्योहारों के मौके पर अरेंजमेंट करता है, इसका ही एक ब्रांड मान्यवर है, परिधान के क्षेत्र में मार्केट कैप के हिसाब से दूसरी रैंक है. इसकी शुरुआत 2002 में हुई थी, वेदान्त फैशन का मार्केट कैप 31.56 हजार करोड़ रुपए है, दिवाली या ने शुभ मौकों पर कंपनी को फायदा होने पर इसके निवेशकों को भी फायदा हो सकता है. आर्टिकल लिखते समय वेदान्त फैशन्स की शेयर प्राइस 1,300 रुपए है.

4. Bikaji Foods International Ltd

बीकाजी फूड्स की शुरुआत 1986 में हुई थी, इसका मार्केट कैप 12 हजार करोड़ रुपए है, कंपनी भुजिया नमकीन, मिठाई, पापड़ के साथ अन्य कई तरह के फूड्स को बेचती है जो दिवाली के साथ अन्य उत्सओं पर अधिक बिकता है, इस कंपनी के शेयर ने 1 साल में 50% से अधिक रिटर्न दिया है. इस समय बीकाजी फूड्स की शेयर प्राइस 480 रुपए है.

5. Tata Motors Ltd

टाटा समूह की कंपनी टाटा मोटर्स को इस लिस्ट में इसलिए रखा गया है क्योंकि दिवाली के मौके पर इनकी कारों की सेल कई गुना बढ़ जाती है, क्योंकि दिवाली पर लोगों द्वारा कारों की खरीदारी अधिक होता है, इसलिए इस शेयर में भी निवेश किया जा सकता है, वैसे भी यह कंपनी ईवी सेक्टर की मार्केट लीडर है, और टाटा ग्रुप की है. टाटा मोटर्स का मार्केट कैप 2.37 लाख रुपए है, इसके शेयर ने 5 सालों में निवेशकों को 230% का रिटर्न दिया है. इस समय टाटा मोटर्स की शेयर प्राइस 646 रुपए है.

6. Maruti Suzuki India

मारुति सुजुकी की कारें भारत में सबसे अधिक बिकती हैं और दिवाली के शुभ मौके पर तो अधिक बिकती है, इसलिए इस इसके शेयर पर भी नजर रख सकते है. मारुति सुजुकी का मार्केट कैप 3.10 लाख करोड़ रुपए है और आर्टिकल लिखते समय मारुति सुजुकी शेयर प्राइस 10,285 रुपए है.

7. Asian Paints

एशियन पेंट्स भारत में सबसे अधिक बिकने वाली एक पेन्ट कंपनी है जो घर की सजावट, कलर, फिटिंग के अलावा कई तरह के उत्पाद के क्षेत्र में काम करती है, इसका मार्केट कैप 2.85 लाख करोड़ रुपए है, दिवाली या ने शुभ मौकों के अलावा भी लोग घर को कलर और सजावट करते हैं जिससे इसके उत्पादों की सेल बढ़ेगी और काम[नी के साथ निवेशको का भी फायदा होगा, इस समय एशियन पेंट्स की शेयर प्राइस 2,978 रुपए है.

8. Hero Motocorp Ltd

हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड की दुपहिया गाड़ियां सबसे अधिक बिकती है, ऐसे में दिवाली के शुभ मौके पर इसकी सेल कई गुना बढ़ जाती है, इसलिए लंबे समय के लिए यह डील फायदेमंद हो सकती है, इस कंपनी का मार्केट कैप 61.75 हजार करोड़ रुपए है, इसके शेयर ने 1 साल में 18% का रिटर्न दिया है, इस समय हीरो मोटोंकॉर्प की शेयर प्राइस 3,093 रुपए है.

9. TVS Ltd

टीवीएस ऐसी कंपनी है जो दुपहिया वाहन के साथ टायर, ट्यूब और अन्य गाड़ियों के पार्ट्स बनती और बेचती है, दिवाली के मौके पर गाड़ियों की बिक्री से इस ए अधिक फायदा होता है, इसलिए यह भी बेहतर रिटर्न दे सकती है, टीबीएस का मार्केट कैप 70 हजार करोड़ रुपए है, इस समय टीबीएस की शेयर प्राइस 1,600 रुपए है.

10. Surya Roshni Ltd

सूर्य रोशनी लिमिटेड भारत की एक मल्टीनेशनल कंपनी है जो लाइट्स, एलईडी बनाती है दिवाली में घर जगमगाने से इस कंपनी का मुनाफ़ा होगा, जिससे निवेशकों को भी फायदा होगा, इस कंपनी का मार्केट कैप 5.79 हजार करोड़ रूपए है और इसके शेयर ने 5 सालों में निवेशकों को 364% का रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है. आर्टिकल लिखते समय सूर्या रोशनी लिमिटेड की शेयर प्राइस 531.50 रुपए है.

डिसक्लेमर: यह आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है, हम किसी भी स्टॉक्स में निवेश करने की सलाह नहीं देते, इसलिए निवेश करने से पहले खुद से रिसर्च करें और अपने रिस्क निवेश पर करें.

तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने दिवाली के टॉप 10 स्टॉक्स (10 Stocks to Watch for Diwali in Hindi) के बारें में जाना, आपको जानकारी कैसी लगी, कमेन्ट जरूर करिए.

Best Stocks for Long Term Investment Hindi

Titan Company Ltd
Tata Motors Ltd
Asian Paints
Maruti Suzuki India
TVS

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें