[2024] भारत के 10 सबसे अमीर आदमी। Top 10 Richest Man in India

जब भी भारत के 10 सबसे अमीर आदमी। Top 10 Richest Man in India की बात आती है हम सबके दिमाग में दो ही नाम आते है एक अंबानी दूसरा अदानी हालांकि आज से 2 दशक पहले टाटा और बिरला का नाम सबकी जुबान पर रहता था, लेकिन अब यही दो लोग अपनी जगह बनाए हुए है तो इस आर्टिकल में हम इंडिया के 10 सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट देखेंगे और जानेंगे की सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट में कौन-कौन आता है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

अनुक्रम

बहरहाल आपको बता दें की Top 10 Richest Man in India Hindi में अमीरों की जगह ऊपर नीचे हो सकती है क्योंकि इसकी नेटवर्थ लगातार घटती बढ़ती रहती है, मौजूदा समय में किसके पास कितनी नेटवर्थ है और वह किस पोजिसन पर है यही डाटा मौजूद होगा.

top 10 richest man in india

जब भी अमीर आदमियों की बात आती है तो हम सबके दिमाग में मुकेश अंबानी, गौतम अदानी या फिर टाटा, बिरला का नाम आता है लेकिन इस समय टाटा अमीरों की लिस्ट में नहीं आते क्योंकि टाटा संस अपनी कमाई का 60 परसेंट दान कर देता है. हालांकि इंडिया के 10 सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट आ चुकी है आइए जानतें है इस लिस्ट में कौन-कौन है.

भारत के 10 सबसे अमीर आदमी- Top 10 Rich Man in India

भारत के 10 सबसे अमीर आदमियों में मुकेश अंबानी नंबर 1 पर है जिसकी नेटवर्थ 96.3 बिलियन डॉलर यानि करीब 8.16 लाख करोड़ रुपए है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 2023 में 9.23 बिलियन डॉलर यानि करीब 76.83 हजार करोड़ रुपए बढ़ी है.

इसके साथ ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार अदानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदानी भारत के दूसरे सबसे अमीर आदमी है जिसकी नेटवर्थ 2023 में 36.2 बिलियन डॉलर यानि 3.01 लाख करोड़ रुपए घटकर 84.3 बिलियन डॉलर यानि 7.01 लाख करोड़ रुपए हो चुकी है, अदानी की नेटवर्थ में इतनी गिरावट हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में अदानी ग्रुप के ऊपर शेयरों की हेराफेरी, मनी लॉन्ड्रिन्ग के आरोपो की वजह से हुई है. हालांकि इस समय नेटवर्थ बढ़ रही है.

Top 10 Richest Man in India Hindi

ब्लूमबर्ग रियल टाइम बिलिनियर लिस्ट के अनुसार टॉप 10 रिचेस्ट मैन इन इंडिया की लिस्ट में हम भारत के 10 सबसे आदमियों को जानेंगे, इस लिस्ट में गौतम अदानी के अलावा सभी की नेटवर्थ में बढ़ोत्तरी हुई है. आइए जानतें हैं.

  1. मुकेश अंबानी
  2. गौतम अदानी
  3. शापूर मिस्त्री
  4. शिव नादर
  5. अजीम प्रेमजी
  6. सावित्री जिंदल
  7. दिलीप शंघवी
  8. लक्ष्मी मित्तल
  9. राधाकिशन दमानी
  10. कुमार बिड़ला

ये भी पढ़ें: ROE और ROCE क्या होता है? ROE और ROCE में अंतर

भारत के 10 सबसे अमीर आदमियों की नेटवर्थ

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार भारत के 10 सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट को हमने ऊपर जाना, आइए अब टॉप 10 रिचेस्ट पर्सन की नेटवर्थ को भी जानते हैं.

नाम कंपनी(ग्रुप)नेटवर्थ
मुकेश अंबानीरिलायंस ₹8.01 लाख करोड़
गौतम अदानी अदानी ग्रुप₹7.01 लाख करोड़
शापूर मिस्त्री शापूरजी पालोनजी ग्रुप ₹2.93 लाख करोड़
शिव नादर HCL ग्रुप ₹2.82 लाख करोड़
अजीम प्रेमजी विप्रो ₹2.18 लाख करोड
सावित्री जिंदल JSW ग्रुप ₹2.05 लाख करोड़
दिलीप शंघवीसन फार्मास्युटिकल्स ₹1.73 लाख करोड़
लक्ष्मी मित्तलआर्सेलर मित्तल ₹1.70 लाख करोड़
राधाकिशन दमानी एवेन्यू सुपरमार्टस (डी मार्ट)₹1.62 लाख करोड़
कुमार बिड़ला आदित्य बिड़ला ग्रुप ₹1.14 लाख करोड़
30 दिसंबर 2023, सोर्स- ब्लूमबर्ग रियल टाइम बिलिनियर लिस्ट

ये भी पढ़ें: मार्केट मूड इंडेक्स क्या है?

निष्कर्ष-

भारत के 10 सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट में मुकेश अंबानी, गौतम अदानी, शापूर मिस्त्री, शिव नादर, अजीम प्रेमजी, सावित्री जिंदल, दिलीप शंघवी, लक्ष्मी मित्तल, राधाकिशन दमानी, कुमार बिड़ला है, बहरहाल एक बार फिर बता दें की यह पोजिसन ऊपर नीचे हो सकती है या फिर लिस्ट में किसी और का नाम आ सकता है, क्योंकि रोजाना सभी के नेटवर्थ में उतार चढ़ाव होती रहती है.

भारत के 10 सबसे अमीर आदमी कौन है?

मुकेश अंबानी
गौतम अदानी
शापूर मिस्त्री
शिव नादर
अजीम प्रेमजी
सावित्री जिंदल
दिलीप शंघवी
लक्ष्मी मित्तल
राधाकिशन दमानी
कुमार बिड़ला

मुकेश अंबानी की नेटवर्थ कितनी है?

₹8.01 लाख करोड़

गौतम अदानी की नेटवर्थ कितनी है?

₹7.01 लाख करोड़

राधाकिशन दमानी की नेटवर्थ कितनी है?

₹1.62 लाख करोड़

अजीम प्रेमजी की नेटवर्थ कितनी है?

₹2.18 लाख करोड

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें