What’s Market Mood Index in Hindi

शेयर मार्केट में निवेश करने वाले निवेशकों को मार्केट मूड इंडेक्स(Market Mood Index) के बारे में जानना बहुत ही जरूरी प्रोसेस होता है क्योंकि इसी से पता चलता है की मार्केट में कदम रखने का सही समय है या नहीं. इस आर्टिकल में हम मार्केट मूड इंडेक्स क्या है?(What’s Market Mood Index in Hindi) शेयर मार्केट में मार्केट मूड इंडेक्स क्या है? मार्केट मूड को कैसे पहचानें? इन सबको जानने की कोशिश करेंगे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

अनुक्रम

मार्केट मूड इंडेक्स क्या है?

नमस्कार दोस्तों, यदि आप इंटरनेट पर सर्च करते हैं, What’s Market Mood Index in Hindi। मार्केट मूड इंडेक्स क्या है? तो आप सही आर्टिकल पर आए है इसमें हम शेयर मार्केट के मूड इंडेक्स के बारें में डिटेल्स जानेंगे. इसलिए आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा, मुझे उम्मीद है आप निराश नहीं होंगे.

मार्केट मूड इंडेक्स क्या है? What’s MMI in Hindi

शेयर मार्केट में मार्केट मूड इंडेक्स(एमएमआई) बाजार के सामूहिक मूड को दर्शाता है, यानि की Market Mood Index एक मीट्रिक है जो शेयर मार्केट की ओवरऑल सेंटीमेंट को ट्रैक करता है. यह शेयर मार्केट में भाग लेने वाले इन्वेस्टर्स और ट्रेडर्स की ओपिनियन और इमोशंस पर निर्भर करता है. आमतौर पर, एमएमआई 0 से 100 तक के संख्यात्मक मान के रूप में प्रजेंट होता है.

इसका स्कोर 50 है जो न्यूट्रल सेंटीमेंट को इंडीकेट करता है, 50 से ऊपर का स्कोर बुलिस सेंटीमेंट को इंडीकेट करता है. जिसका अर्थ है कि इन्वेस्टर्स मरकलेट के बारे में आशावादी हैं. इसके विपरीत, 50 से नीचे का स्कोर मंदी की भावना को दर्शाता है, जिसका अर्थ है कि निवेशक निराशावादी हैं.

Components of Market Mood Index Hindi

Market Mood Index(MMI) को वैल्यू के आधार पर 5 कॉम्पोनेंट्स मे डिवाइड किया गया है, जो की निम्न प्रकार से है.

  • अत्यधिक लालच(71-100): इसमें 71-100 के बीच का स्कोर संकेत देता है की लोग स्टॉक मार्केट में अधिक लालची बने हुए है, यानि की मार्केट में अधिक लोग स्टॉक्स में निवेश कर रहे है, जिससे स्टॉक्स की कीमतें बढ़ती है. इस समय निवेश करना रिस्की हो सकता है.
  • लालच(51-70): 51-70 के बीच का स्कोर भी संकेत देता है की लोग स्टॉक मार्केट में निवेश को लेकर लालची हुए है, यानि की इसमें बड़ी समझदारी से निवेश कर रहे है, जिससे मार्केट में थोड़ी बहुत तेजी देखने को मिल सकती है. इस समय सावधानी से निवेश किया जा सकता है.
  • न्यूट्रल(50): MMI में 50 का स्कोर दर्शाता है की निवेशक बाजार में निवेश को लेकर न तो बहुत आशावादी है और न ही निराशावादी, इससे मार्केट न्यूट्रल रहता है यानि स्थिर रहता है. ऐसी स्थिति में मार्केट में निवेश किया जा सकता है.
  • डर(30-49): 30-49 का स्कोर संकेत देता है की मार्केट में निवेशक डरे हुए है और शेयरों को बेच रहे है, इससे मार्केट में गिरावट होती है, इस समय डर का माहौल होता है, इसलिए निवेश में सावधानी बरतनी चाहिए.
  • अत्यधिक डर(0-29): 0-29 का स्कोर दर्शाता है की मार्केट में निवेशक बहुत ज्यादा डरे हुए है और अपनी होल्डिंग्स को बेच रहे है जिससे मार्केट में अधिक गिरावट होती है,इस समय निवेश में सावधानी बरतनी होती है क्योंकि मार्केट अस्थिर होता है.

“जब दूसरे लालची हो तो आप भयभीत रहे और जब लोग भयभीत रहे तो आप लालची बने”

– वारेन बफेट

मार्केट मूड को कैसे पहचानें?

शेयर मार्केट का मूड जानने के लिए सबसे पहले आपको इंटरनेट पर Market Mood Index सर्च करना है जिसमें आपको इस इमेज जैसा इन्टरफ़ेस दिखाई देगा. जिसे कुछ इस तरह से पहचाना जा सकता है.

market mood index

इसमें GREED का मतलब लालची होता है यानि की मार्केट में निवेश की स्थिति बनी हुई है लोग निवेश में दिलचसवी रखें है और निवेश कर रहे है. EXTREME GREED का मतलब अधिक लालची होता है यानि इस समय निवेशक मार्केट में निवेश की अधिक दिलचसवी रखें है, इस समय मार्केट में अधिक निवेश होने की वजह से मार्केट पीक पर होता है.

इसके अलावा अगर मार्केट मूड इंडेक्स में FEAR या EXTREME FEAR है तो इसका मतलब है की मार्केट में निवेशक डरे हुए है और अपना पैसा मार्केट से निकाल रहे है, ऐसी स्थिति में जब लोग मार्केट से पैसे निकालते हैं तो मार्केट में गिरावट होती है.

मूड इंडेक्स जानना जरूरी क्यों?

शेयर मार्केट में निवेश करने वालों को या फिर जानने वालों को इस बात की जानकारी होनी चाहिए की मार्केट का अभी मूड क्या है, क्या यह सही समय है मार्केट में कदम रखने का क्योंकि अक्सर लोग मार्केट को हाई देखकर निवेश करते हैं और बाद में अपने पोर्टफोलियो को रेड देखकर घबरा जाते हैं जबकि उन्हे ऐसे समय में निवेश करना चाहिए जब मार्केट डाउन हो क्योंकि ऐसे समय में निवेश करने पर ग्रोथ की संभावना अधिक होती है.

फिलहाल निवेश करने से पहले कंपनी के बारे में पूरी रिसर्च करके ही कदम रखें, ऐसा न करने पर आपके पोर्टफोलियो का रिस्क और भी बढ़ जाता है.

ये भी पढ़ें: ROE और ROCE क्या होता है? ROE और ROCE में अंतर

निष्कर्ष-

दोस्तों स्टॉक मार्केट में दिलचसवी रखने वाले अथवा निवेश करने वाले निवेशकों को मार्केट मूड इंडेक्स को समझना जरूरी है इसी के साथ इस आर्टिकल में हमने मार्केट के मूड को समझा की कब मार्केट में कैसी स्थित रहेगी. आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेन्ट करिए.

Market Mood Index Meaning in Hindi

शेयर मार्केट में मार्केट मूड इंडेक्स(MMI) मार्केट के सामूहिक मूड को निर्देशित करता है, यानि की Market Mood Index एक मीट्रिक है जो शेयर मार्केट की ओवरऑल सेंटीमेंट को ट्रैक करता है. यह शेयर मार्केट में भाग लेने वाले इन्वेस्टर्स और ट्रेडर्स की ओपिनियन और इमोशंस पर निर्भर करता है. आमतौर पर, एमएमआई 0 से 100 तक के संख्यात्मक मान के रूप में प्रजेंट होता है.

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें