₹122 के Power PSU Stock को मिला ₹7,436 करोड़ का प्रोजेक्ट, शेयर करेंगे मालामाल

Power PSU Stock: पॉवर पीएसयू कंपनी(Power PSU Company) को एक नया प्रोजेक्ट मिला है, जिसकी वैल्यू 7,436 करोड़ रुपए है, इसकी जानकारी कंपनी ने खुद अपने बयान में दी, दरअसल राज्य के स्वामित्व की बिजली उत्पादन करने वाली कंपनी SJVN की ब्रांच SJVN ग्रीन एनर्जी को यह प्रोजेक्ट मिला है, क्या है पूरी ख़बर आइए जानते हैं।

Power PSU Stock SJVN New Order Details

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

पावर पीएसयू कंपनी SJVN की ब्रांच SJVN ग्रीन एनर्जी को 1,352 मेगावाट का सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट मिला है, जो की 7,436 करोड़ रुपए का है, कंपनी के बयान के मुताबिक यह प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी 2.0 के तहत मिला है, कंपनी महाराष्ट्र के कई जगहों जैसे-नासिक, सोलापुर, अहमदनगर और पुणे में इस प्रोजेक्ट के जरिए डेवलप करेगी।

बता दें की MSEB एग्रो पावर लिमिटेड महाराष्ट्र ने इस प्रोजेक्ट के लियए बोली लगाई थी, जिसकी टोटल कैपासिटी 7 हजार मेगावाट थी और SJVN ने 1,500 मेगावाट के लिए भाग लिया था। यह प्रोजेक्ट PM कुसुम योजना के तहत भारत में सबसे बड़ी फीडर लेवल सोलराइजेशन योजना एक्जीक्यूशन के लियए शुरू की गई थी, PM कुसुम योजना में SJVN का यह पहला योगदान होगा।

क्या करती है SJVN कंपनी

SJVN जिसे सतलुज जल विद्युत निगम के नाम से भी जाना जाता है, यह पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग कंपनी है जो जल विद्युत उत्पादन और ट्रांसमिशन के क्षेत्र में काम करती है, इसे 1988 में शुरू किया गया था, इसके पास 97.6 मेगावाट विंड पावर और 81.9 मेगावाट सोलर पावर इंस्टॉल करने के कैपासिटी है। इसमें गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की 59.92% हिस्सेदारी और गवर्नमेंट ऑफ हिमांचल प्रदेश की 26.85% हिस्सेदारी है। SJVN का मार्केट कैप 48 हजार करोड़ रुपए है।

SJVN Share Price

SJVN का शेयर गुरुवार को मामूली से तेजी के साथ 121.20 रुपए पर बंद हुआ, वहीं पर 1 साल में शेयर ने 264 परसेंट की तेजी दिखाई है, 6 महीने में 89 परसेंट की तेजी हुई है, 52 वीक में शेयर 170.50 का हाई और 30.40 का लो बनाया है।

ये भी पढ़ें: Adani Power और Tata Power को छोड़ इस Power Stock को मिला ₹1540 करोड़ का ऑर्डर, शेयर भरेंगे झोली

Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स और इंटरनेट पर मौजूद डाटा के मुताबिक है, हम सेबी रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एड्वाइजर नहीं हैं, और न ही किसी शेयर में निवेश करने की सलाह देते हैं। शेयर मार्केट रिस्क भरा टास्क है, इसलिए निवेश करने से पहले खुद से रिसर्च या अपने फाइनेंशियल एड्वाइजर से सलाह लें अथवा अपने रिस्क पर निवेश करें, आपके प्रॉफ़िट और लॉस की जिम्मेदार हम नहीं होंगे।

हम शेयर बाजार और बिजनेस से रिलेटेड न्यूज को आप तक पहुंचाते हैं, इसलिए ऐसी ही और खबरों के लिए हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सऐप ग्रुप को जॉइन जरूर करें।

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें