भारत की PSU बैंकें। PSU Banks in India 2024

PSU BANKS IN INDIA

दोस्तों वैसे तो भारत में छोटी बड़ी कई सरकारी और प्राइवेट बैंके हैं लेकिन उसमें से कई पीएसयू बैंकें(PSU Banks in India) है, लेकिन आम नागरिक और निवेशकों को PSU यानि पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग कंपनियों पर अधिक विश्वास होता है. इसलिए पिछले आर्टिकल में हमने PSU की नवरत्न, महारत्न कंपनियों को जाना उसके साथ PSU कंपनियों में PSU बैंक को जाना था, लेकिन इस आर्टिकल में हम भारत की टॉप पीएसयू बैंकों के बारे में डिटेल्स जानेंगे. लेकिन सबसे पहले जानते हैं की आखिर PSU बैंके हैं क्या?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

अनुक्रम

पीएसयू बैंक क्या है- What is PSU Bank?

पब्लिक सेक्टर की वे बैंके जो सरकार के अधीन होती है पीएसयू बैंक्स होती है, इन बैंकों का संचालन भारत सरकार करती है और इसमें सरकार की सबसे अधिक 51% या उससे अधिक हिस्सेदारी होती है. PSU Banks का फुल फॉर्म पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग होता है. भारत में पीएसयू बैंकों की संख्या 15 है और सभी में सरकार की हिस्सेदारी 51% से अधिक हिस्सेदारी है.लेकिन पीएसयू बैंक की लिस्ट में हमने टॉप 12 बैंकों को उनके मार्केट कैप के अनुसार शामिल किए हैं.

PSU Banks in India Hindi

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया(एसबीआई)

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया देश की सबसे बड़ी और सबसे पुरानी पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग बैंक है जिसकी स्थापना 1806 में बैंक ऑफ़ कलकत्ता नाम से हुई थी और बाद में इसका नाम बदलकर बैंक ऑफ़ बंगाल कर दिया गया. 1955 में बैंक ऑफ बंगाल और बैंक ऑफ़ बॉम्बे को विलय होकर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया हो गया. इसमें गवर्नमेंट की 57.52% हिस्सेदारी है.

रेवेन्यू₹473,378.14 करोड़
नेट इनकम₹55,648.20 करोड़
EBIT₹93,582.84 करोड़
टोटल एसेट्स₹6,317,052.20 करोड़
टोटल इक्विटी₹371,767.90 करोड़

बैंक के प्रोडक्ट्स में रिटेल बैंकिंग, कॉर्पोरेट बैंकिंग, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, इंश्योरेंस, म्यूचूअल फंड्स, एसेट मैनेजमेंट इत्यादि शामिल हैं. SBI की ऑफिसियल वेबसाईट के अनुसार इंडिया में इसकी 22,405 ब्रांचे हैं और इस समय एसबीआई का मार्केट कैप 5.80 लाख करोड़ रुपए है. एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा है.

बैंक ऑफ़ बड़ौदा(बीओबी)

बैंक ऑफ़ बड़ौदा देश की दूसरी सबसे बड़ी पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग बैंक है जिसकी स्थापना 1908 में हुई थी, 2023 की रिपोर्ट के अनुसार यह बीओबी फोर्ब्स ग्लोबल 2000 की लिस्ट में 586वें पर रैंक कर रही है. इस बैंक के प्रोडक्ट्स में भी रिटेल बैंकिंग, कॉर्पोरेट बैंकिंग, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, इंश्योरेंस, म्यूचूअल फंड्स, एसेट मैनेजमेंट इत्यादि शामिल हैं.

रेवेन्यू₹110,777.98 करोड़
नेट इनकम ₹20,564.54 करोड़
EBIT₹14,905.20 करोड़
टोटल एसेट्स₹1,525,878.97 करोड़
टोटल इक्विटी₹106,049.30 करोड़

बीओबी में गवर्नमेंट की 63.97% हिस्सेदारी है. इसके साथ ब्रांचेज 9693 है और इस समय BOB का मार्केट कैप 1.32 लाख करोड़ रुपए है. साथ में बैंक ऑफ़ बड़ौदा के चेयरमैन हसमुख अधिया है और एमडी एंड सीईओ देवदत्त चंद है.

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया(यूबीआई)

यूबीआई भी पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग बैंक हैं जिसकी स्थापना 1919 में हुई थी, बैंक के प्रोडक्ट्स में कंज्यूमर बैंकिंग, कॉर्पोरेट बैंकिंग, फाइनेंस एंड इंश्योरेंस, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, वेल्थ मैनेजमेंट, लोन इत्यादि शामिल हैं. पूरे भारत में यूबीआई की 8450 ब्रांचेज है. इस बैंक में सरकार की 83.49% स्टेक होल्डिंग है. UBI का मार्केट कैप 1.15 लाख करोड़ रुपए है. इस समय यूबीआई के चेयरमैन श्रीनिवासन वरदारंजन और एम. डी. एंड सीईओ ए मनीमेखलाई है.

रेवेन्यू₹97,078.50 करोड़
नेट इनकम₹8,511.70 करोड़
EBIT₹25,250.20 करोड़
टोटल एसेट्स₹1,288,357.10 करोड़
टोटल इक्विटी₹78,803.50 करोड़

पंजाब नेशनल बैंक(पीएनबी)

पीएनबी एक इंडियन पब्लिक सेक्टर बैंक है जिसकी स्थापना 1894 में हुई थी, बैंक क्रेडिट कार्ड, कंज्यूमर बैंकिंग, कॉर्पोरेट बैंकिंग फाइनेंस एंड इंश्योरेंस, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग के काम में लगी हुई है, इस बैंक में सरकार की 73.15% हिस्सेदारी है. इंडिया में पीएनबी के 12,248 ब्रांचेज है. इस समय PNB का मार्केट कैप 1.38 लाख करोड़ रुपए है. बांजब नेशनल बैंक के चेयरमैन के.जी. अनंत कृष्णन और एमडी एंड सीईओ अतुल कुमार गोयल है.

रेवेन्यू₹99,084.88 करोड़
नेट इनकम₹3,348.50 करोड़
EBIT₹22,932.21 करोड़
टोटल एसेट्स₹1,493,648.94 करोड़
टोटल इक्विटी₹102,880.50 करोड़

केनरा बैंक

केनरा बैंक बेंगलुरू में स्थित एक इंडियन पब्लिक सेक्टर बैंक है जिसकी स्थापना 1906 में हुई थी, इसके प्रोडक्ट्स में रिटेल बैंकिंग, कॉर्पोरेट बैंकिंग, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, एसेट मैनेजमेंट, म्यूचूअल फंड्स, क्रेडिट कार्ड, इंश्योरेंस, लोन इत्यादि शामिल है. इस बैंक में सरकार की 62.93% हिस्सेदारी है. केनरा बैंक के इंडिया में 9518 ब्रांचेज है साथ में केनरा बैंक का मार्केट कैप 94.61 हजार करोड़ रुपए है. इसके चेयरमैन विजय श्रीरंगन और एमडी और सीईओ के सत्यनारायण राजू है.

रेवेन्यू₹111,209.76 करोड़
नेट इनकम₹10,807.80 करोड़
EBIT₹10,807.80 करोड़
टोटल एसेट्स₹1,381,029.56 

पंजाब एंड सिंड बैंक

पंजाब एंड सिंड बैंक पब्लिक सेक्टर की बैंक है जिसकी स्थापना 1908 में हुई थी. इस बैंक में गवर्नमेंट की 98.25% हिस्सेदारी है. ये बैंक भी कंज्यूमर बैंकिंग, कॉर्पोरेट बैंकिंग, फाइनेंस एंड इंश्योरेंस, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, लोन के काम में लगी हुई है. पंजाब एंड सिंड बैंक की इंडिया में 1553 ब्रांचेज है. पंजाब एंड सिंड बैंक का मार्केट कैप 47.58 हजार करोड़ रुपए है. इस बैंक के चेयरमैन चरन सिंह और एमडी एंड सीईओ स्वरूप कुमार सह है.

रेवेन्यू₹8,826.92 करोड़ 
नेट इनकम₹1,039.05 करोड़ 
EBIT₹1,096.91 करोड़ 
टोटल एसेट्स₹121,067.55 करोड़
टोटल इक्विटी₹701.05 करोड़

इंडियन बैंक

इंडियन बैंक देश की 7वीं सबसे बड़ी पब्लिक सेक्टर बैंक है, जिसकी स्थापना 1907 में हुई थी. इस बैंक में सरकार की 79.86% हिस्सेदारी है. इसके प्रोडक्ट्स में कंज्यूमर बैंकिंग, कॉर्पोरेट बैंकिंग, फाइनेंस एंड इंश्योरेंस, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, सेविंग, क्रेडिट कार्ड शामिल है. पूरे इंडिया में इंडियन बैंक की 5,815 ब्रांचेज है. इस समय इंडियन बैंक का मार्केट कैप 75.66 हजार करोड़ रुपए है और इस बैंक के एमडी और सीईओ शांति लाल जैन है.

रेवेन्यू₹52,085 करोड़
नेट इनकम₹5,282 करोड़
EBIT₹15,271 करोड़
टोटल एसेट्स ₹710,500.73 करोड़

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र भी पब्लिक सेक्टर की बैंक है जिसकी स्थापना 1935 में हुई थी, इस बैंक में सरकार की 90.97% हिस्सेदारी है, बैंक कंज्यूमर बैंकिंग, कॉर्पोरेट बैंकिंग, फाइनेंस एंड इंश्योरेंस, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, सेविंग, क्रेडिट कार्ड, वेल्थ मैनेजमेंट, एसेट मैनेजमेंट के काम में लगी है. देश में इसकी 2263 ब्रांचेज है. बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र का मार्केट कैप 42.50 हजार करोड़ रुपए है. BOM के एमडी एंड सीईओ ए. एस. राजीव है.

रेवेन्यू₹18,178.73 करोड़
नेट इनकम₹2,602 करोड़
EBIT₹6,099 करोड़
टोटल एसेट्स₹267,651 करोड़
टोटल इक्विटी₹21,000 करोड़

बैंक ऑफ़ इंडिया

बीओआई एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक है जिसमें गवर्नमेंट की 81.41% स्टेक होल्डिंग है. इस बैंक के प्रोडक्ट्स में रिटेल बैंकिंग, कॉर्पोरेट बैंकिंग, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, वेल्थ मैनेजमेंट, एसेट मैनेजमेंट, इंश्योरेन्स, म्यूचूअल फंड्स, क्रेडिट कार्ड शामिल है. देश भर में इसकी 5,129 ब्रांचेज है. बैंक ऑफ़ इंडिया के एमडी एंड सीईओ रजनीश कर्नाटक है.

रेवेन्यू₹55,143 करोड़
नेट इनकम₹3,839 करोड़
EBIT₹4,828 करोड़
टोटल एसेट्स₹826,035 करोड़

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में सरकार की 93.08% हिस्सेदारी के साथ यह इंडियन पब्लिक सेक्टर बैंक है जिसकी शुरुआत 1911 में हुई थी, इसे फाइनेंस मिनिस्ट्री और भारत सरकार द्वारा कंट्रोल किया जाता है और यह बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज़ प्रदान करती है. देश भर में इसकी टोटल 4608 ब्रांचेज है. इस समय सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया का मार्केट साइज़ 56.16 हजार करोड़ रुपए है. इस बैंक के चेयरमैन तपन राय और एम एंड सीईओ मातम वेंकट राव है.

रेवेन्यू₹ 25,897.44 करोड़
नेट इनकम₹1,045 करोड़ 
EBIT₹5,742 करोड़ 
टोटल एसेट्स₹ 407,079.71 करोड़
टोटल इक्विटी₹ 8,680.94 करोड़

इंडियन ओवरसीज बैंक

आईओबी भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र की बैंक है जिसमें गवर्नमेंट की 96.38% स्टेक होल्डिंग है. इस बैंक को मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस और इंडियन गवर्नमेंट संचालित करती है. यह बैंकिंग और कैपिटल मार्केट्स के क्षेत्र में काम करती है. पूरे भारत में इसकी 3218 ब्रांचेज है और इस समय आईओबी का मार्केट कैप 1.18 लाख करोड़ रुपए है. इसके साथ आईओबी के एमडी और सीईओ अजय कुमार श्रीवास्तव है.

रेवेन्यू₹22,422.91 करोड़
नेट इनकम₹2,098.79 करोड़
EBIT₹5,840.81 करोड़
टोटल एसेट्स₹313,745.82 करोड़ 

यूको बैंक

यूको बैंक भी एक सरकारी बैंक है जिसमें गवर्नमेंट की 95.39% हिस्सेदारी है, इस बैंक की स्थापना 1943 में हुई थी. बैंक कंज्यूमर बैंकिंग, कॉर्पोरेट बैंकिंग, फाइनेंस एंड इंश्योरेंस, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, सेविंग, वेल्थ मैनेजमेंट, एसेट मैनेजमेंट के क्षेत्र में काम करती है. पूरे भारत में इसकी 3205 ब्रांचेज है. यूको बैंक का मार्केट कैप 68.86 हजार करोड़ रुपए है. इस बैंक के एमडी और सीईओ आश्विनी कुमार है.

रेवेन्यू₹20,158.97 करोड़
नेट इनकम₹1,862.34 करोड़
EBIT₹4,340.67 करोड़
टोटल एसेट्स₹300,862.98 करोड़
टोटल इक्विटी₹25,603.70 करोड़

ये भी पढ़ें: टॉप 20 PSU कंपनियां। Top PSU Companies in India

पीएसयू बैंक लिस्ट- List of PSU Banks

  • एसबीआई(57.52%)
  • बीओबी(63.97%)
  • यूबीआई(83.49%)
  • पीएनबी(73.15%)
  • केनरा बैंक(62.93%)
  • पंजाब एंड सिंड बैंक(98.25%)
  • इंडियन बैंक(79.86%)
  • बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र(90.97%)
  • बैंक ऑफ़ इंडिया(81.41%)
  • सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया(93.08%)
  • इंडियन ओवरसीज बैंक(96.38%)
  • यूको बैंक(95.39%)

ये भी पढ़ें: भारत की महारत्न कंपनियां। Maharatna Companies in India 2024

PSU Banks in India 2024

  • State Bank of India(SBI)
  • Bank of Baroda(BOB)
  • Union Bank of India(UBI)
  • Panjab National Bank(PNB)
  • Canara Bank
  • Punjab & Sind Bank(PSB)
  • Indian Bank
  • Bank of Maharashtra(BOM)
  • Bank of India(BOI)
  • Central Bank of India
  • Indian Overseas Bank
  • UCO Bank

ये भी पढ़ें: भारत की नवरत्न कंपनियां। Navratna Companies in India 2024

निष्कर्ष-

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने भारत की PSU बैंकें। PSU Banks in India 2024 को जाना, इसके साथ PSU Banks in India List को देखा, पीएसयू बैंक की लिस्ट(PSU Banks in India List) में एसबीआई, एसबीआई, यूबीआई, पीएनबी, केनरा बैंक, पंजाब एंड सिंड बैंक, इंडियन बैंक के साथ अन्य बैंके शामिल है.

PSU Banks Full form

Public Sector Undertaking Banks

भारत में कितने सार्वजनिक बैंक है?

12

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक किसे कहते हैं?

वे बैंके जिसमें सरकार की अधिकतम हिस्सेदारी होती है और उन बैंकों को सरकार ही संचालित करती है सार्वजनिक क्षेत्र की बैंके होती हैं।

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें