[2024] Drone Manufacturing Companies in India Hindi

Drone Manufacturing Companies in India

दोस्तों इस आर्टिकल में हम Drone Manufacturing Companies in India। Drone Manufacturing Companies in India Hindi। Top 10 drone manufacturing companies in india hindi ड्रोन बनाने वाली कंपनियां। ड्रोन से जुड़ी कंपनियों के बारे में जानेंगे. लेकिन इससे पहले आइए आइए जानते हैं ड्रोन क्या है? Drone Meaning in Hindi और ड्रोन का फ्यूचर क्या है? तो चलिए शुरू करते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

अनुक्रम

ड्रोन क्या है? What is Drone in Hindi

ड्रोन जिसे मानव रहित एयरक्राफ्ट(UAV) भी कहते है, इसका इस्तेमाल सामान्य कार्यों से लेकर जटिल कार्यों और खतरनाक कार्यों को करने के लिए किया जाता है, ड्रोन सॉफ्टवेयर के जरिए चलता है, इसका उपयोग मैपिंग, सर्वेइंग, विडिओग्राफी, फोटोग्राफी, हेल्थसेक्टर, कृषि, रक्षा के साथ अन्य क्षेत्रों में किया जाता है.

Drone Meaning in Hindi

ड्रोन ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसका उपयोग कृषि के क्षेत्र में खाद बोने, रक्षा के क्षेत्र में दुश्मन पर नजर रखने, हेल्थकेयर, फिल्म इंडस्ट्री और शादियों में फोटोग्राफी और विडिओग्राफी के लिए, बड़े-बड़े महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट में सर्वे के लिए किया जाता है, इसके अतिरिक्त भी अन्य क्षेत्रों में ड्रोन का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है. ड्रोन को एक स्थान पर रहकर रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है.

ड्रोन का फ्यूचर क्या है? Future of Drone in Hindi

ड्रोन का इस्तेमाल अभी तो शुरू हुआ है, अभी इसका इस्तेमाल सभी क्षेत्रों में होगा, क्योंकि ड्रोन को लेकर सरकार भी उत्साहित है और कई स्कीम्स के जरिए ड्रोन को बढ़ावा दे रही है. भारत सरकार ड्रोन के लिए 120 करोड़ रुपए की PLI स्कीम चलाई, इसके साथ गवर्नमेंट ने ड्रोन इम्पोर्ट पॉलिसी का भी गठन किया है, जिसमें विदेश में बड़े ड्रोन्स के इम्पोर्ट पर बैन लगा दिया है.

इसके अलावा भी सरकार किसानों के लिए ड्रोन की खरीद पर 75% सब्सिडी भी दे रही है. केन्द्रीय मंत्रालय के मुताबिक देश में ड्रोन का टर्नओवर क़रीब ₹80 करोड़ है जो आने वाले 3-4 सालों में ₹12,000-₹15,000 करोड़ का हो जायेगा. अगर ग्लोबली मार्केट को देखें तो ड्रोन का मार्केट 2021 में 6.51 बिलियन डॉलर था, जो की 2028 तक 47.38 बिलियन डॉलर होने की उम्मीद है.

ड्रोन इंडस्ट्री में रिलायंस और अदानी इंटरप्राइजेज जैसी बड़ी कंपनियां भी निवेश कर रही है. इसके साथ कई ड्रोन स्टार्ट-अप भी कुछ सालों में उभरें है, भारत सरकार के सपोर्ट से यह इंडस्ट्री आने वाले समय में अच्छा ग्रोथ कर सकती है. आइए इंडिया में ड्रोन बनाने वाली कंपनियों(Drone Manufacturing Companies in India Hindi) के बारे में जानतें है.

Drone Companies in India Hindi

जेन टेक्नोलोजीज लिमिटेड

जेन टेक्नोलोजीज लिमिटेड एक स्मॉल कैप भारतीय ड्रोन टेक्नोलॉजीज कंपनी है जिसकी स्थापना 1993 में हुई थी, कंपनी हेवी लिफ्ट लॉजिस्टिक्स ड्रोन डेवलपमेंट और उनका एंटी-ड्रोन सिस्टम वीडियो सेंसर का उपयोग करके ड्रोन का पता लगाता है, कैटेगराइज्ड करता है और ट्रैक करता है.

ज़ेन टेक्नोलॉजीज ने CUAS, या काउंटर मानव रहित एयरक्राफ्ट सिस्टम की डिलीवरी के लिए भारतीय वायु सेना से 1.6 बिलियन रुपये का ऑर्डर हासिल किया है, इसका उपयोग ड्रोन टेक्नोलॉजी में उनके उदय को समझने के लिए किया जा सकता है. ड्रोन के अलावा, ज़ेन टेक्नोलॉजीज ट्रैनिंग प्रोग्राम भी बनाती है जो सैनिकों को युद्ध के लिए तैयार करते हैं.

डीसीएम श्रीराम इंडस्ट्रीज़

डीसीएम श्रीराम इंडस्ट्रीज ने अगस्त 2021 में, भारतीय व्यवसाय DCM श्रीराम इंडस्ट्रीज ने तुर्की ड्रोन निर्माता में 30% हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की. इसके साथ भारत ने पहले इस मानव रहित हवाई वाहन (यूएवी) निर्माता, ज़ायरोन डायनेमिक्स में 1 मिलियन डॉलर का निवेश किया था.

पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलोजीज

पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलोजीज एक स्मॉल कैप डिफेंस फर्म है जो डिफेंस और स्पेस इंजीनियरिंग और सर्विसेज़ के डिजाइन और विकास में शामिल है. ड्रोन टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ाने के लिए, पारस डिफेंस ने अंतरराष्ट्रीय यूएवी (मानव रहित हवाई वाहन) निर्माताओं के साथ मिलकर काम किया है.

रतन इंडिया इंटरप्राइजेज

रतनइंडिया ग्रुप की रतनइंडिया एंटरप्राइजेज लिमिटेड एक लिस्टेड मिडकैप कंपनी है जो की रतनइंडिया एंटरप्राइजेज की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी नियोस्काई इंडिया लिमिटेड ने सितंबर 2021 में अपने ड्रोन ऑपरेशन्स की शुरुआत का अनाउन्समेंट किया.

नियोस्काई इंडिया भारत में व्यावसायिक अनुप्रयोगों पर जोर देने के साथ एक अत्याधुनिक ड्रोन सिस्टम प्लेटफॉर्म तैयार करेगा. इसके अलावा, बिजनेस ने मैटर्नेट में एक स्ट्रेटजिक इनवेस्टमेंट किया है, जो एक अमेरिकी-आधारित फर्म है जो शहरी ड्रोन लॉजिस्टिक्स में स्पैशलिटी रखती है.

अदानी डिफ़ेंस एंड एयरोस्पेस

अडानी ग्रुप ने 2017 में डिफेंस और एयरोस्पेस के क्षेत्र में कदम रखा और अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस की स्थापना की गई. अदानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस का विजन भारत को सुरक्षा और रक्षा में आत्मनिर्भरता हासिल करने में मदद करना है. कंपनी एयरोस्पेस के साथ ड्रोन के क्षेत्र में भी काम कर रही है. यह अदानी एंटरप्राइज लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है. इसके साथ अदानी डिफेंस भारत की पहली मानव रहित हवाई वाहन विनिर्माण सुविधा स्थापित करने वाली पहली कंपनी है.

इंफोएज इंडिया लिमिटेड

इंफोएज इंडिया लिमिटेड कई मशहूर वेबसाइटों का मालिक है, जिनमें नौकरी डॉट कॉम , 99एकड़, जीवनसाथी, शिक्षा.कॉम और कई अन्य वेबसाईटें भी शामिल हैं, चूंकि यह इंटरनेट क्षेत्र में काम करती है इसलिए भविष्य में लगातार निवेश करती रहती है, जिसमें ड्रोन तकनीक सबसे महत्वपूर्ण में से एक है.

इन्फोएज इंडिया ने स्काईलार्क ड्रोन में निवेश किया है और हिस्सेदारी खरीदी है, यह एक ऐसा व्यवसाय है जो विश्व ड्रोन पारिस्थितिकी तंत्र के लिए बुनियादी ढांचे को विकसित करने का प्रयास करता है.

हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड

हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड(HAL) पब्लिक सेक्टर की डिफेंस और एयरोस्पेस कंपनी है जिसकी शुरुआत 1940 में हुई थी, पब्लिक सेक्टर की इस कंपनी की कमान भारत सरकार के हाँथ में है. एचएएल डिजाइनिंग, फाइटर जेट की मैन्युफैक्चरिंग, हेलीकाप्टर, ड्रोन, जेट इंजन, मिलिट्री के लिए एयरक्राफ्ट बनाती है.

भारत फोर्ज लिमिटेड

भारत फोर्ज लिमिटेड एक इंडियन मल्टीनेशनल कंपनी है जो फोर्जिंग, ऑटोमोटिव, ऊर्जा, निर्माण और खनन, रेलवे, समुद्री, एयरोस्पेस और डिफेंस के क्षेत्र में काम करती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत फोर्ज ने लिमिटेड ने ड्रोन के लिए लैंडिंग गियर, सबअसेंबली और असेंबली के निर्माण के लिए जनरल एटॉमिक्स एयरोनॉटिक्स सिस्टम्स(General Atomics Aeronautics Systems) जो की अमेरिका स्थित जनरल एटॉमिक्स की सहायक कंपनी है, इसके साथ साझेदारी की है.

ड्रोन आचार्य एरियल इनोवेशन्स

ड्रोन आचार्य एरियल इनोवेशन्स देश की पहली ड्रोन स्टार्ट-अप कंपनी है जो ड्रोन बनाने के साथ पायलट ट्रैनिंग, डेटा प्रोसेसिंग का भी काम करती है. कंपनी ने 2017 काम शुरू किया था और मार्च 2022 से अब तक 180 से भी ज़्यादा ड्रोन पायलटों को ट्रेनिंग दे चुकी है.

आईडिया फोर्ज लिमिटेड

आईडिया फोर्ज लिमिटेड वर्टिकल इंट्रीगेटेड कंपनी है जो वर्ल्ड क्लास मैपिंग और सिक्युरिटी के लिए ड्रोन की डिजाइनिंग और मन्युफैक्चरिंग करती है. इस कंपनी की शुरुआत 2007 में हुई थी.

जोमैटो लिमिटेड

जोमैटो लिमिटेड एक ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी है, जिसकी शुरुआत 2008 में हुई थी. हालांकि ड्रोन से इस कंपनी का दूर-दूर से कोई संबंध नहीं है लेकिन इस कंपनी ने 2018 में टेकईगल कंपनी(जो की एक ड्रोन बनाने वाली कंपनी है) खरीदा है जिसमें कंपनी हाइब्रिड मल्टी-रोटर ड्रोन का उपयोग करके हब-टू-हब वितरण नेटवर्क विकसित करेगी.

रिलायंस इंडस्ट्रीज़

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ देश की बड़ी कंपनियों में से एक है, रिलायंस हर क्षेत्र में लगभग कदम रख चुकी है ऐसे में अलग-अलग सेक्टर में ड्रोन के इस्तेमाल को देखते हुए रिलाइंस ने 2019 में एयरक्राफ्ट बनाने वाली कंपनी संख्यसूत्र लैब्स और 2021 में Asteria Aerospace को खरीद लिया है.

ड्रोन डेस्टिनेशंस लिमिटेड

ड्रोन डेस्टिनेशंस लिमिटेड एक भारतीय ड्रोन कंपनी है जिसकी शुरुआत 2019 में हुई थी, कंपनी ड्रोन बनाने के साथ सर्विसेज़ और ट्रैनिंग भी देती है. ड्रोन डेस्टिनेशंस लिमिटेड, अपनी सहयोगी कंपनी हबलफ़्लाई टेक्नोलॉजीज़ के साथ मिलकर काम करती है. दोनों कंपनियों ने मिलकर ड्रोन बनाने, ट्रैनिंग, सर्विसेज़, और ड्रोन किराए पर लेने के लिए एक एकीकृत ड्रोन इकोसिस्टम विकसित किया है. 

ये भी पढ़ें

Top 10 Drone Manufacturing Companies in India

  • Aero360
  • Skylark Drones
  • ideaForge
  • Quidich Innovations Labs
  • DJI
  • Asteria Aerospace
  • Om UAV Systems
  • Chennai Microelectronics
  • Tech Eagle Innovations
  • Skyquad
  • Garuda Aerospace

ये भी पढ़ें: टॉप 5 ड्रोन स्टॉक्स। Best Drone Stocks in India

Best Drone Companies in India 2024

  • Info Edge India Ltd
  • Paras Defenses & Space Technologies Ltd
  • Zen Technologies Limited
  • RattanIndia Enterprises
  • DCM Shriram Industries
  • Adani Enterprises
  • Hindustan Aeronautics Ltd
  • Bharat Forge Ltd
  • Zomato Ltd
  • Reliance Industries
  • Drone Destination Ltd
  • Idea Forge Ltd
  • Aero360
  • Skylark Drones
  • ideaForge
  • Quidich Innovations Labs
  • DJI
  • Asteria Aerospace
  • Om UAV Systems
  • Chennai Microelectronics
  • Tech Eagle Innovations
  • Skyquad
  • Garuda Aerospace

ये भी पढ़ें: [10] पॉवरफुल ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज। Powerful Online Business Ideas in Hindi

निष्कर्ष-

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने Top 10 Drone Manufacturing Companies in India को हिन्दी में जाना, आपको बता दें की ड्रोन बनाने वाली कंपनियों की इस लिस्ट में हमने उन्हीं कम्पनीज को शामिल किया है जो ड्रोन बेहतर कर रही है. आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेन्ट में बताइए धन्यवाद

ड्रोन बनाने वाली कंपनियां कौन सी है?

जेन टेक्नोलोजीज लिमिटेड
पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलोजीज
हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड
भारत फोर्ज लिमिटेड
ड्रोन डेस्टिनेशंस लिमिटेड

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें