सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम क्या है? इसके फ़ायदे और नुकसान

Sovereign Gold Bonds Scheme in Hindi

यदि आप भी इंटरनेट पर सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम क्या है? इसके फ़ायदे और नुकसान सर्च कर रहे हैं तो आप सही आर्टिकल में आए हैं इस आर्टिकल में हम सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम(Sovereign Gold Bonds Scheme in Hindi) के बारें में पूरी डिटेल्स जानेंगे. अगर आप गोल्ड में निवेश करने की सोच रहे हैं या फिर आप कहीं सुरक्षित जगह पर निवेश करना चाहते हैं तो सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड एक बेहतर विकल्प हो सकता है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

अनुक्रम

आपको बता दें की निवेश करना काफ़ी जोखिम भरा काम है अधिकतर लोग शेयर मार्केट, म्यूचूअल फंड या फिर किसी बॉन्ड में बिना जानकारी के निवेश करते हैं और बाद में उनका सारा निवेश जीरो हो जाता है पर सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में ऐसा नहीं है. यहाँ पर निवेशकों के पैसे बिल्कुल सुरक्षित होते हैं. आइए जानते हैं सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम क्या है?

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम क्या है?

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम(Sovereign Gold Bonds Scheme) ऐसी स्कीम है जो रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया यानि आरबीआई द्वारा संचालित की जाती है. इस स्कीम में निवेशक 99.9% शुद्ध यानि 24 कैरेट गोल्ड बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं, और गवर्नमेंट की तरफ से 2.50% की दर से सालाना ब्याज दर भी प्राप्त कर सकते हैं, इसके साथ बीच में अगर पैसों की जरूरत पड़ती है तो इस बॉन्ड पर लोन भी ले सकते हैं. Sovereign Gold Bonds (SGB) में कम से कम 1 ग्राम और अधिकतम 4 किलोग्राम खरीदा जा सकता है.

What is Sovereign Gold Bonds Scheme in Hindi

अगर आसान शब्दों में समझें की SGB क्या है? तो यह सरकार की तरफ से चलाई गई एक बॉन्ड स्कीम हैं जिसमें आप इश्यू प्राइस के हिसाब से ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन बैंक से सोना खरीदते हैं और आपको बदले में सोने की जगह पर एक बॉन्ड पेपर दे दिया जाता है जो की सरकारी होता है.

आपको बता दें की इस बॉन्ड पेपर में आप कितना सोना खरीद रहे है और कितने रेट पर खरीद रहे हैं इसकी पूरी जानकारी होती है. Sovereign Gold Bonds (SGB) की मेच्योरिटी पीरियड 8 वर्ष है. यानि 8 वर्ष बाद जब आप इस बॉन्ड को मेच्योर करवाएंगे तो आपको उस समय के गोल्ड रेट के हिसाब से रिटर्न मिलेगा. अर्थात उदाहरण के तौर पर यदि Sovereign Gold Bonds खरीदते समय 1 ग्राम सोने की इश्यू प्राइस ₹6200 है और 8 वर्ष बाद ₹12,000 हो गई तो आपको ₹5800 का फायदा होगा.

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के फ़ायदे- Advantage of SGB

Sovereign Gold Bonds में निवेश का सबसे बड़ा फायदा यह है की आपका निवेश बिल्कुल सुरक्षित रहेगा, इसमें आपको पैसे खोने का डर नहीं रहेगा, हालांकि इसमें भी बाजार में सोने के रेट का असर पड़ता है लेकिन गोल्ड की प्राइस किस तरह से कुछ ही सालों में बड़ी है आप जानते हैं. आइए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के कुछ महत्वपूर्ण फ़ायदे जानते हैं.

  • Sovereign Gold Bonds एक सरकारी स्कीम है इसलिए यह पूरी तरह से सिक्योर है.
  • SGB में 99.9% शुद्धता मिलती है जो की सरकार की गारंटी होती है हालांकि फिजिकल गोल्ड न मिलकर पेपर के फार्म में बॉन्ड मिलता है.
  • इस बॉन्ड में निवेश करने पर 2.50% की सालाना ब्याज दर भी मिलती है.
  • Sovereign Gold Bonds खरीदकर अगर मेच्योरिटी पीरियड तक होल्ड करते है तो आपको लॉंग टर्म कैपिटल गेन टैक्स नहीं देना होगा.
  • SGB से प्राप्त ब्याज पर कोई भी TDS लागू नहीं होता.
  • फिजिकल गोल्ड का रखरखाव तनावपूर्ण होता है लेकिन Sovereign Gold Bonds में रखरखाव की कोई चिंता नहीं होती है.
  • 6 महीने में एक बार निवेशक को SGB पर ब्याज का भुगतान कर दिया जाता है फिर चाहे गोल्ड का रेट बढ़े या फिर घटे.
  • इसके साथ SGB में ऑनलाइन निवेश पर 50 रुपए की छूट मिलती है.

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के नुकसान- Disadvantage of SGB

Sovereign Gold Bonds में निवेश करने के वैसे तो कोई खास नुकसान नहीं है लेकिन फिर भी कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों का जानना जरूरी है. जो की निम्नलिखित हैं.

  • SGB में 8 साल का मेच्योरिटी पीरियड है जो की अधिकतर निवेशकों को हतोत्साहित करते है, हालांकि 5 सालों में भी बॉन्ड को भुनाया जा सकता है लेकिन लंबे अवधि में सोने के उतार चढ़ाव से अधिक प्रभाव नहीं पड़ता.
  • SGB में निवेश से नुकसान भी हो सकता है क्योंकि गोल्ड का रेट इन्टरनेशनल मार्केट के उतार चढ़ाव पर निर्भर करता है इसलिए बॉन्ड के मेच्योर होने तक आपकी खरीद से सस्ता हो सकता है. फिलहाल लंबे समय के निवेश में ऐसे होने की संभावना कम हो जाती है. लेकिन फिर भी संभावना खत्म तो नहीं होती.
  • जहां पर फिजिकल गोल्ड को आप पहन सकते है वहीं पर सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड एक पेपर होता है जो गोल्ड में निवेश की गारंटी देता है.

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में क्यों निवेश करना चाहिए?

यदि आप गोल्ड खरीदने के इच्छुक हैं और आप उस गोल्ड से इंटेरेस्ट कमाना चाहते हैं, और बिना शुद्धता और रखरखाव के रिस्क से रिटर्न कमाना चाहते हैं तो सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है, चूंकि इसमें लंबे समय के लिए निवेश होता है इसलिए रिस्क न के बराबर हो जाता है.

ये भी पढ़ें: भारत के 10 सबसे अमीर आदमी। Top 10 Richest Man in India

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पात्रता

  • फ़ॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट 1999 के तहत निवेश भारत का निवासी हो.
  • SGB में निवेश करने की कोई उम्र सीमा नहीं है यदि आप नाबालिक हैं तो अपने अभिभावक के नाम पर बॉन्ड खरीद सकते हैं.
  • HUFs, ट्रस्टस, यूनिवर्सिटीज, चैरिटेबल इंस्टीट्यूसन भी निवेश कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: चल और अचल संपत्ति क्या होती है? दोनों में अंतर

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश कैसे करें?

Sovereign Gold Bonds यानि एसजीबी में निवेशक दो तरह से निवेश कर सकता है ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन. ऑनलाइन में निवेशक डीमैट अकाउंट के जरिए निवेश कर सकते हैं और ऑफलाइन में बैंक या पोस्ट ऑफिस के माध्यम से निवेश कर सकते हैं. SGB में ऑनलाइन निवेशक फोन से निवेश कर सकते हैं, जिसमें डीमैट अकाउंट की जरूरत होगी जिसे अपस्टॉक्स, जीरोधा, ऐन्जल वन या फिर किसी और ब्रोकर ऐप्लकैशन के माध्यम से बस कुछ स्टेप को फॉलो करके अपनी सभी डिटेल्स के साथ अकाउंट खोल सकते है. उसके बाद सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं.

दूसरा जिस भी बैंक में निवेशक का अकाउंट खुला है उस ब्रांच में जाकर बैंक कर्मचारियों से बात करके SGB में निवेश कर सकते है. दोनों तरह से निवेश मान्य होगा. बल्कि ऑनलाइन निवेश पर प्रति ग्राम गोल्ड के रेट पर 50 रुपए की छूट भी मिलती है.

ये भी पढ़ें: शेयर बायबैक क्या है? What’s Share Buyback in Hindi

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड कौन जारी करता है?

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया(आरबीआई) जारी करता है.

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में भुगतान कैसे करें?

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में चेक, डिमांड ड्रॉफ या फिर इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर के माध्यम से भुगतान कर सकते है.

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में इंटेरेस्ट रेट क्या है?

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का इंटेरेस्ट रेट सालाना 2.50% है.

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड मेच्योरिटी पीरियड क्या है?

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड मेच्योरिटी पीरियड 8 साल है.

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड न्यूनतम कितना निवेश कर सकते हैं?

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में न्यूनतम 1 ग्राम गोल्ड बॉन्ड इश्यू प्राइस पर निवेश कर सकते है.

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड अधिकतम कितना निवेश कर सकते है?

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में अधिकतम 4 किलोग्राम गोल्ड को इश्यू प्राइस के रेट पर निवेश कर सकते है.

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की अगली सीरीज कब आएगी?

SGB की अगली सीरीज 12 फरवरी 2024 है.

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिए जरूरी दस्तावेज

SGB के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज पैन कार्ड है.

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें