शून्य ट्रेडिंग ऐप क्या है? Shoonya by Finvasia Review in Hindi

शून्य ट्रेडिंग ऐप(Shoonya by Finvasia Trading App) जैसा की नाम में ही ट्रेडिंग हैं तो यह एक ट्रेडिंग ऐप है केवल शून्य ट्रेडिंग ही नहीं आज के समय में दर्जनों ऐसे ब्रोकरेज ऐप है जो शेयर मार्केट में निवेश करने की सुविधा देते हैं, सब में अलग-अलग चार्जेज होते हैं लेकिन Shoonya by Finvasia में कुछ खास है जिसको हम आगे जानेंगे. तो लास्ट तक बने रहिए इस आर्टिकल में क्योंकि इस आर्टिकल में हम शून्य बाई फिनवेसिया Trading App का Review करने वाले है. तो चलिए शुरू करते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

अनुक्रम

Shoonya by Finvasia Review in Hindi

शून्य ट्रेडिंग ऐप क्या है?

शून्य ट्रेडिंग ऐप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने का एक ब्रोकरेज ऐप है जो स्टॉक्स, बॉन्ड, म्यूचूअल फंड, ईटीएफ और आईपीओ में ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग करने की सुविधा देता है, दूसरे शब्दों में समझें तो शून्य फिनवेसिया द्वारा एक डिस्काउंट स्टॉकब्रोकर है जो भारत में सभी सेगमेंट और सभी एक्सचेंजों पर कमीशन-फ्री ट्रेडिंग को पेश करता है यानि इसमें किसी भी तरह का कोई भी चार्ज नहीं देना होता है.

Shoonya by Finvasia Review in Hindi

Shoonya by Finvasia के रिव्यू में हम शून्य के फ़ायदे, नुकसान, चार्जेज, अकाउंट ओपनिंग प्रोसेस को जानेंगे. हालांकि शून्य ब्रोकर ऐप को एक लाइन में समझें तो यह एक स्टॉक ब्रोकर है जो शेयर मार्केट में निवेशकों को निवेश करने की सुविधा प्रदान करता है. इसके नाम के जैसा इसका काम भी है यानि शून्य में शून्य चार्जेज भी देने होते है. तो चलिए डिटेल्स में समझते हैं.

Shoonya by Finvasia Details in Hindi

ब्रोकर ऐप का नाम शून्य बाई फिनवेसिया
लॉन्चिंग की तारीख 25 जनवरी 2021
डाउनलोड 1 लाख प्लस
अकाउंट ओपनिंग चार्जेज जीरो
AMCजीरो
इंट्राडे चार्जेज जीरो
प्ले स्टोर रेटिंग 3
वेब साइट www. shoonya.com

Shoonya by Finvasia के फायदे और नुकसान

Shoonya by Finvasia के फ़ायदे

  • इस ब्रोकरेज ऐप से स्टॉक्स, बॉन्ड, म्यूचूअल फंड, ईटीएफ और आईपीओ में ट्रेडिंग कर सकते हैं.
  • शून्य फ्री अकाउंट ओपनिंग की सुविधा देता है. यानि इसमें अकाउंट खोलने के लिए कोई भी चार्ज नहीं देना होता है.
  • इसके साथ शून्य में कोई भी अकाउंट मेंटेनेन्स चार्ज भी नहीं देना होता है.
  • शून्य में इक्विटी डिलीवरी, इंट्राडे ट्रेडिंग चार्जेज भी ज़ीरो है.
  • शून्य में कोई भी हिडेन चार्जेज भी नहीं देना होता है.
  • कुल मिलाकर लाइफ टाइम सभी ब्रोकरेज चार्ज शून्य है.

Shoonya by Finvasia के नुकसान

  • शून्य 3 इन वन अकाउंट प्रदान नहीं करता है.
  • बहरहाल इसमें किसी भी तरह का कोई भी चार्जेज नहीं देना होता है लेकिन डिपॉजिटरी शुल्क और टैक्स का भुगतान करना होता है जो की कम होता है.
  • शून्य बाई फिनवेसिया मार्जिन फंडिंग प्रदान नहीं करता है.
  • शून्य बाई फिनवेसिया एक ऑनलाइन ब्रोकर है जिससे लोकल ब्रांच सपोर्ट नहीं मिल सकता.

Shoonya by Finvasia Features in Hindi

शून्य के कई फीचर्स है जो की बहुत ही कम लोगों को इसकी जानकारी है आइए जानते हैं Shoonya by Finvasia के वो महत्वपूर्ण फीचर्स क्या है?

  • लाइफ टाइम जीरो ब्रोकरेज, जीरो एनुअल मेन्टेनेन्स चार्ज, ईजी टू यूज
  • मनी को प्रोटेक्ट करने के लिए मल्टीलेयर्ड सेक्योरिटी
  • वेब, मोबाईल के साथ टैब, पीसी सभी में एक साथ लॉगिन कर सकते हैं.
  • म्यूचूअल फंड में SIP के जरिए निवेश करने की सुविधा
  • UPI से फंड ट्रांसफर करने की सुविधा
  • एनालिसिस के लिए एडवांस चार्ट की सुविधा(ट्रेडिंगव्यू, चार्टआईक्यू, स्क्रीनर)
  • प्लेजिंग फ़ैकल्टी सुविधा मिलती है.
  • रेफर एंड अर्न की भी सुविधा प्रदान करता है.
  • बैंक अकाउंट और अड्रेस चेंज करने की व्यवस्था

शून्य ब्रोकर में अकाउंट खोलने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • डिजिटल सिंग्नेचर
  • विडियो वेरीफिकेशन
  • केवाईसी के लिए डीजीलॉकर

शून्य ब्रोकर में अकाउंट कैसे खोलें?

शून्य ट्रेडिंग ब्रोकरेज ऐप में खाता कैसे खोलें? आइए स्टेप-टू-स्टेप जानते हैं. Shoonya Account Opening Process Step-to-Step in Hindi

स्टेप-1: सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से SHOONYA by Finvasia ऐप को डाउनलोड कर लेना उसके बाद ओपन कर लेना है जिसके बाद आपको कुछ इस तरह का इन्टरफेस दिखेगा.

स्टेप-2 : अब इसमें आपको रेड लाइन के भीतर ‘Open an Account’ पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको अगले इंटरफेस में अपनी ईमेल आइडी और फोन नंबर को दर्ज करके SEND OTP पर क्लिक करना है.

स्टेप-3: अगले स्टेप में आपको ओटीपी वेरीफाई करके आगे बढ़ना है और अपना पैन कार्ड नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ कॉन्फर्म करना होगा. उसके बाद आपको कुछ इस प्रकार का इन्टरफेस दिखेगा. अब आपको KRA को वेरीफाई करना होगा.

स्टेप-4: अगले स्टेप में आपको अपना पर्मानेन्ट एड्रेस दर्ज करके आगे बढ़ना है, उसके बाद अकाउंट नंबर, IFSC कोड डालना है और आगे बढ़ जाना है.

स्टेप-5: इस स्टेप में आपको अपनी फोटो वेरीफाई करनी है, जिसके लिए स्टार्ट पर क्लिक करके फोटो और विडिओ वेरीफाई कर लेना है.

वैसे तो इतने प्रोसेस के बाद अकाउंट ओपन हो जाएगा, लेकिन उसके आगे भी आप अपने अनुसार आगे बढ़ सकते है जिसकी पूरी जानकारी आपको इस विडिओ में मिल जाएगी.

Shoonya Account Opening Process Step-to-Step in Hindi

निष्कर्ष-

मुझे उम्मीद है आपको शून्य ट्रेडिंग ऐप के बारें में जानकारी मिली होगी और आपके काम आई होगी, इस आर्टिकल में हमने शून्य ब्रोकरेज और ट्रेडिंग ऐप क्या है, इसके फ़ायदे और नुकसान क्या है? इसके साथ चार्जेज, डॉक्यूमेंट्स, शून्य के फीचर्स और शून्य में अकाउंट कैसे खोलें इसके बारें में जाना.

शून्य के बारें में और अधिक जानकारी के लिए आप शून्य की वेबसाईट पर जा सकते है या फिर प्ले स्टोर में शून्य ऐप के अबाउट सेक्शन में जाकर अधिकतम जानकारी प्राप्त कर सकते है. इस आर्टिकल का मकसद आपको शून्य के बारे में जानकारी देना था. धन्यवाद

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें