टॉप 5 रेलवे स्टॉक्स। Best Railway Stocks in India Hindi

इंडियन रेलवे दुनियाँ की चौथी सबसे बड़ी रेलवे इंडस्ट्री है, रेलवे सेक्टर में ऐसी कई कंपनियां है जिसकी मोनोपॉली है. Best Railway Stocks in India Hindi में बता दें की रेलवे से भारत में सबसे अधिक लोग ट्रेवल करते हैं इसलिए इसके कायाकल्प के लिए 2023 के बजट में सरकार ने 2.5 लाख करोड़ रुपए आवंटित किया था. इसके साथ इस इंडस्ट्री को बेहतर बनाने के लिए सरकार लगातार फोकस कर रही है. ऐसे में जहां पर गवर्नमेंट का फोकस होता है निवेशक भी वहाँ दिलचसवी दिखाते हैं. इसलिए रेलवे स्टॉक्स (Railway Stocks) में निवेश भी करते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

अनुक्रम

यदि आपका इस आर्टिकल में आने का परपज टॉप 5 रेलवे स्टॉक्स। Best Railway Stocks in India Hindi को जानना है तो आप सही आर्टिकल में आए हैं क्योंकि इस आर्टिकल में हम रेलवे की टॉप 5 कंपनियों (5 Best Railway Companies in India) को के बारे में जानेंगे.

Best Railway Stocks in India Hindi

भारतीय रेलवे का नेटवर्क बहुत ही बड़ा है, रेलवे सरकार के अधीन है और इस क्षेत्र में कोई भी कंपटीसन नहीं है, यानि की यह इंडस्ट्री मोनोपॉली है, ऐसे में लगातार बढ़ती जनसंख्या और रेलवे के बढ़ते बिजनेस को देखते हुए रेलवे स्टॉक्स(Railway Stocks) में निवेश करना एक वेहतरीन विकल्प हो सकता है क्योंकि आज भी रेलवे में सस्ती सुविधाएं मिलने की वजह से आने जाने के लिए लोगों की भीड़ मची रहती है.

ऐसे में निवेशकों के दिमाग में हमेशा इसी तरह के स्टॉक्स रहते हैं जो अपने इंडस्ट्री में मोनोपॉली रखते हैं और उसमें डिमांड को देखते हुए निवेश करते हैं, इस आर्टिकल में हम टॉप 5 रेलवे स्टॉक्स(Top Railways Stocks in Hindi) को जानेंगे. अतः आर्टिकल को पूरा पढ़िएगा और रिसर्च के बाद ही निवेश करना.

टॉप 5 रेलवे स्टॉक्स (Top 5 Railway Stocks in Hindi)

आईआरसीटीसी(IRCTC)

आईआरसीटीसी यानि इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज़्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड भारत की बड़ी कंपनियों में से एक है जो ऑनलाइन टिकटिंग, कैटेरींग एंड टूरिज़्म सेवा प्रदान करती है, कंपनी का मेन बिजनेस स्टेशनों, ट्रेनों और अन्य जगहों पर खानपान और आतिथ्य सेवा से होता है.

इसके साथ कंपनी पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर, इंटरनेट टिकटिंग, ट्रेवेल एंड टूरिज्म, फ्लाइट और होटल बुकिंग, रेल दृष्टि, ई-कैटरिंग, बस सर्विसेज, वैकेसन पैकेसेस, हिल रेलवेज, चार्टर ट्रेन के अन्य सेवाएं भी ऑफर करती है. भारत सरकार के अधीन होने की वजह इस बिजनेस में कोई बाहरी कंपनी प्रवेश नहीं करती, इसलिए यह मोनोपॉली रेलवे स्टॉक्स है.

कंपनी का नामइंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज़्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड
मार्केट कैप ₹59,964 करोड़
P/E56.5
फ़ेस वैल्यू ₹2
ROE46.26%
ROCE63.01%
DIV. YIELD0.74%
प्रॉफ़िट ग्रोथ 52.51%
DEBT0 Crore

कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CONCOR)

कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की गतिविधियों में कंटेनरों के रेल और सड़क परिवहन को संभालना शामिल है. इसके साथ में कंपनी ड्राई पोर्ट, कंटेनर फ्रेट स्टेशन और निजी फ्रेट टर्मिनल जैसी लॉजिस्टिक्स सुविधाओं का मैनेजमेंट करती है.

कंपनी का नामकंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
मार्केट कैप₹52,627करोड़
P/E44.72
फ़ेस वैल्यू₹2
ROE10.62%
ROCE14.64%
DIV. YIELD1.26%
प्रॉफ़िट ग्रोथ10.05%
DEBT0 Crore

रेल विकास निगम लिमिटेड

रेल विकास निगम लिमिटेड, भारतीय रेलवे के विकास और डेवलपमेंट का काम करती है, रेल विकास निगम नई लाइनें, दोहरीकरण, गेज कन्वर्शन, रेलवे विद्युतीकरण, मेट्रो प्रोजेक्ट्स, कार्यशालाएं, महत्वपूर्ण ब्रिज निर्माण सहित अन्य कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है.

कंपनी का नामरेल विकास निगम लिमिटेड
मार्केट कैप₹38,124 करोड़
P/E27.43
फ़ेस वैल्यू₹10
ROE20.94%
ROCE17.70%
DIV. YIELD1.17%
प्रॉफ़िट ग्रोथ16.61%
DEBT₹6,430.19 करोड़

इंडियन रेलवे फ़ाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटिड(IRFC)

इंडियन रेलवे फ़ाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटिड, भारतीय रेलवे के लिए फ़ाइनेंस का सारा काम संभालती है, जिसमें अलग-अलग बिजनेसेस शामिल है. कंपनी में इंडियन गवर्नमेंट की बहुमत हिस्सेदारी है, जबकि रेल मिनिस्ट्री के पास प्रशासनिक नियंत्रण है.

कंपनी का नामइंडियन रेलवे फ़ाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटिड
मार्केट कैप₹1,25,065 करोड़
P/E20.61
फ़ेस वैल्यू₹10
ROE14.66%
ROCE5.32%
DIV. YIELD1.96%
प्रॉफ़िट ग्रोथ4.06%
DEBT₹6,337.62 करोड़

BEML Ltd

BEML Ltd, भारत की बड़ी कंपनियों में से एक है, जो माइनिंग, कंस्ट्रक्सन, रेल, मेट्रो, डिफेंस, एयरोस्पेस के क्षेत्रों में क़ारोबार करती है. यह कंपनी रेल और मेट्रो डिवीजन रेल और मेट्रो उद्योगों को रेल कोच, मेट्रो कार, प्रत्यावर्ती धारा इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (ACEMU), ओवरहेड उपकरण (OHE) कारों और स्टील और एल्यूमीनियम वैगनों का उत्पादन और बिक्री का काम करती है.

कंपनी का नामBEML Ltd
मार्केट कैप₹10,781 करोड़
P/E53.31
फ़ेस वैल्यू₹10
ROE6.75%
ROCE11.38%
DIV. YIELD0.39%
प्रॉफ़िट ग्रोथ17.97%
DEBT₹370.84 करोड़

ये भी पढ़ें: टॉप 10 एफएमसीजी स्टॉक्स। Best FMCG Stocks in India

Best Railway Stocks in India Hindi

  • आईआरसीटीसी(IRCTC)
  • कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (CONCOR)
  • रेल विकास निगम लिमिटेड
  • इंडियन रेलवे फ़ाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटिड(IRFC)
  • BEML Ltd

ये भी पढ़ें: टॉप 10 एनर्जी स्टॉक्स। Best Energy Sector Stocks in India Hindi

निष्कर्ष-

इस आर्टिकल में हमने टॉप रेलवे स्टॉक्स इन इंडिया के बारे में जाना, जिसमें IRCTC, CONCOR, Rail Vikas Nigam, IRFC और BEML शामिल है, आपको बता दें की रेलवे की ये कंपनियां अपने सेक्टर में मोनोपॉली रखती है यानि सरकार के अलावा यह अभी तक किसी के अंतर्गत नहीं आता और न ही इसका कोई कम्पटीसन है.

Railway Companies in India

IRCTC
CONCOR
Rail Nigam Ltd
IRFC
BEML Ltd

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें