₹50 जाएगा Suzlon Energy का शेयर, पोर्टफोलियो में है ₹5777 करोड़ का दमदार ऑर्डर

Suzlon Energy Share: सुजलॉन एनर्जी के शेयर ने पिछले हफ़्ते बंद हुए मार्केट में करीब 5 परसेंट तेजी के साथ 40 रुपए के प्राइस को पार कर लिया है, पिछले 6 महीने में इस शेयर ने करीब 50 परसेंट की तेजी दिखाई है, एनर्जी सेक्टर की इस कंपनी के पास ₹5,777 करोड़ के दमदार ऑर्डर है। आइए Suzlon Energy के बारे में पूरी डिटेल्स जानते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

अनुक्रम

suzlon energy share

Suzlon Energy Order Book Details

एनर्जी सेक्टर की कंपनी सुजलॉन एनर्जी के पास कुल 3,157 मेगावाट का ऑर्डर बुक है, जिसकी वैल्यू ₹5,777 करोड़ रुपए है, इसमें ₹4,977 करोड़ का विदेशी ऑर्डर और 800 करोड़ रुपए का डॉमेस्टिक ऑर्डर है, 2024 में कंपनी के पोर्टफोलियो में पिछले साल के मुकाबले 3.1 गीगावाट के अधिक ऑर्डर बुक प्राप्त है।

Suzlon Energy Share Target Price

52 वीक में Suzlon Energy के शेयर ने 50 रुपए के प्राइस को छुआ है, इस शेयर को लेकर प्रभुदास लीलाधर की रिसर्च एनालिस्ट वैशाली पारेख ने बताया की सुजलॉन एनर्जी के शेयर में पॉजिटिव ग्रोथ देखी जा रही है, ऐसे में उसने Suzlon Energy Share Target Price 48-50 रुपए रखा है, आगे उन्होंने बताया की स्टॉप लॉस 35 रुपए होना चाहिए।

Suzlon Energy कंपनी के बारे में

Suzlon Energy भारत की मल्टीनेशनल विंड टर्बाइन मैन्युफैक्चर कंपनी है, जिसकी शुरुआत 1995 में हुई थी, कंपनी दुनियाँ की पाँचवी सबसे बड़ी विंड टर्बाइन कंपनी है, इसके साथ यह रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में भी काम करती है, सुजलॉन ने वर्ल्डवाइड 18 देशों में 17 हजार मेगावाट के विंड पॉवर कैपासिटी को स्थापित कर दिया है। Suzlon Energy का मार्केट कैप ₹54,955 करोड़ है।

सुजलॉन एनर्जी का फाइनेंशियल

सुजलॉन एनर्जी का सेल्स ग्रोथ 3 सालों में 112.16 परसेंट और प्रॉफ़िट ग्रोथ 38.56 परसेंट है, वहीं पर 1 साल में कंपनी के सेल्स ग्रोथ कमी आई है और एक साल में इसकी सेल्स ग्रोथ -11.13 परसेंट और प्रॉफ़िट ग्रोथ 336.97 परसेंट है, पिछले साल मार्च 2023 में कंपनी का टोटल नेट सेल्स 3,590.44 करोड़ रुपए और नेट प्रॉफ़िट 2,162.76 करोड़ रुपए थी।

कंपनी का नामसुजलॉन एनर्जी
मार्केट कैप₹54,955 करोड़
P/E0
P/B15.66
फेस वैल्यू₹2
ROE0%
ROCE126.41%
DIV. YIELD0%
सेल्स ग्रोथ-11.13%
प्रॉफ़िट ग्रोथ336.97%
कर्ज₹2,332 करोड़

Suzlon Energy Share Performance

Suzlon Energy Share में एक साल में 400 परसेंट से भी अधिक तेजी देखी गई वहीं पर 6 महीने में करीब 50 परसेंट तेजी आई है, 5 दिनों में कंपनी के शेयर ने 10.38 परसेंट की तेजी दिखाई है, इसके साथ 52 वीक में शेयर ने 50.60 के हाई प्राइस और 6.95 के लो प्राइस को छुआ है। इस समय सुजलॉन एनर्जी का शेयर प्राइस 40.40 रुपए है।

ये भी पढ़ें: सरकारी कंपनी NHPC और IREDA को लेकर बड़ी ख़बर! शेयर पर पड़ेगा असर, जानें डिटेल्स

Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स और इंटरनेट पर उपलब्ध डाटा के मुताबिक है, इसके साथ सुजलॉन एनर्जी को लेकर दिए गए टारगेट प्राइस को एक्स्पर्ट्स ने बताया है, हम इसकी पुष्टि नहीं करते और न ही किसी शेयर में निवेश करने की सलाह देते हैं, आपके प्रॉफ़िट और लॉस के जिम्मेदार आप खुद होंगे, यह आर्टिकल केवल जानकारी के लिये, शेयर मार्केट जोखिमों के अधीन है इसलिए खुद के रिस्क और रिसर्च पर निवेश करें।

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें