Railway Sector की इस कंपनी को सरकार से मिला बड़ा ऑर्डर, इस रेलवे स्टॉक पर रखें नजर

Railway Sector News: रेलवे सेक्टर की कंपनी टीटागढ़ रेल(Titagarh Rail) को डिफेंस मिनिस्ट्री(Defence Ministry) की तरफ से एक बड़ा ऑर्डर मिला है, जिसकी जानकारी शनिवार 17 फरवरी को टीटागढ़ रेल ने दी है , ऐसे में यदि आप शेयर मार्केट में रेलवे सेक्टर के स्टॉक में निवेश को लेकर रुचि रखतें हैं तो इस कंपनी के शेयर पर नजर रख सकते हैं. हालांकि यह को सलाह नहीं है लेकिन क्या है पूरी ख़बर आइए डिटेल्स में जानते हैं.

railway sector

टीटागढ़ रेल को मिला 250 Wagons का ऑर्डर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

रेलवे सेक्टर की कंपनी टीटागढ़ रेल(Railway Sector Company) ने शनिवार 17 फरवरी को दिए अपने बयान में कहा की रक्षा मंत्रालय की तरफ से उसे 250 वैगनों की मैन्यूफैक्चरिंग और सप्लाई का ऑर्डर मिला है, जिसकी वैल्यू करीब 170 करोड़ रुपए की है. बता दें की इस प्रोजेक्ट को कान्ट्रैक्ट साइन के 12 महीनों के बाद शुरू करके 36 महीने के अंदर खत्म करना है.

Titagarh Rail Share ने दिया 104 परसेंट का रिटर्न

Titagarh Rail Share ने पिछले एक साल में करीब 104 परसेंट का रिटर्न दिया है, पिछले 6 महीने में 49 परसेंट और 5 सालों में 103% का रिटर्न दिया है, टीटागढ़ रेल, रेलवे सेक्टर, डिफेंस और शिप बिल्डिंग के साथ माइनिंग के क्षेत्र में काम करती है. बता दें की कंपनी को वंदे भारत की मैन्यूफैक्चरिंग और सप्लाई का इंडियन रेलवे की तरफ से ऑर्डर मिला है. Titagarh Rail का मार्केट कैप ₹12,881 करोड़ रुपए है.

कंपनी का नामटीटागढ़ रेल सिस्टम लिमिटेड
मार्केट कैप₹12,881 करोड़
P/E48.34
फेस वैल्यू₹2
ROE12.28%
ROCE21.57%
DIV. YIELD0.05%
सेल्स ग्रोथ85.92%
प्रॉफ़िट ग्रोथ208.67%
कर्ज₹249.32 करोड़

आखिर क्या होता है रेलवे वैगन?

रेलवे वैगन(Railway Wagon) रेलवे ट्रैक पर चलने वाला Towed व्हीकल होता है, जिसका यूज कोयला, दूध, डिफेंस इक्विपमेंट्स जैसे अन्य सामानों को एक जगह से दूसरे जगह पर ले जाने के लिए किया जाता है. इंडियन रेलवे में वैगन(Wagons) कई तरह के होते हैं जैसे-ओपन वैगन, कवर्ड वैगन, हॉपर वैगन और BTPN वैगन इत्यादि.

जानकारी के लिए बता दें की ओपन वैगन बॉक्स टाइप के वैगन्स होते हैं जिसमें छत नहीं होती है, जिसे अक्सर कोयला ले जाने का काम किया जाता है, कवर्ड वैगन में छत होती है जिसे सीमेंट और अनाज जैसी चीजों को ले जाया जाता है, हॉपर वैगन का यूज कोयला और ट्रैक बैलास्ट को ले जाने और BTPN वैगन जो की गोलाकार बंद होते हैं इसका यूज दूध, तेल, के साथ अन्य तरल पदार्थ ले जाया जाता है.

ए भी पढ़ें: Adani Group को मिला एक और बड़ा प्रोजेक्ट, निवेशकों में खुशी की लहर

डिस्क्लैमर: इस आर्टिकल में कवर की गई न्यूज मीडिया रिपोर्ट के आधार पर है, हम किसी भी शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देते, हमारा मकसद शेयर मार्केट या बिजनेस में रुचि रखने वाले लोगों को लैटस्ट न्यूज को सरल शब्दों में लोगों को प्रदान करना है, हम सेबी रजिस्टर्ड नहीं है, और न ही कोई फाइनेंशियल सलाहकार. इस आर्टिकल का मकसद केवल जांनकारी मात्र है.

ये भी पढ़ें: PSU Bank Share ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, दिया ताबड़तोड़ रिटर्न, अब भी निवेश का मौका

शेयर बाजार में निवेश एक रिस्क भरा टास्क है, इसमें बिना जानकारी और रिसर्च के निवेश न करें नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है, निवेश करने से पहले कंपनी के फाइनेंशियल और मैनेजमेंट के साथ अन्य फंडामेंटल की जांच करें और खुद के रिस्क पर निवेश करें.

ये भी पढ़ें: 5 PSU कंपनियों ने तिमाही नतीजों में डिविडेंड का किया ऐलान, प्रति शेयर 22 रुपए मिलेगा

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें