5 PSU कंपनियों ने तिमाही नतीजों में डिविडेंड का किया ऐलान, प्रति शेयर 22 रुपए मिलेगा

भारत की 5 PSU कंपनियों ने तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी है जिसमें अंतरिम डिविडेंड देने का अनाउंसमेंट भी है, हालांकि पब्लिक सेक्टर की अन्य कंपनियों ने भी तीसरी तिमाही के नतीजों के साथ डिविडेंड का ऐलान किया है. इन सरकारी कंपनियों ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजों का अनाउंसमेंट करते हुए 22 रुपए प्रति शेयर तक अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है. आइए 5 PSU कंपनियों के बारे में जानते हैं जिसने अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

अनुक्रम

HAL तिमाही नतीजे में 22 रुपए प्रति शेयर देगी डिविडेंड

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड भारत की एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी है जो की एक PSU कंपनी है, इसमें सरकार की अधिकतम हिस्सेदारी है.HAL डिफेंस के क्षेत्र में मोनोपॉली रखती है, कंपनी ने हाल ही में तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं जिसमें HAL का रेवेन्यू 7 परसेंट बढ़कर 6,061 करोड़ रुपए और स्टैन्डअलोन नेट प्रॉफ़िट भी 8.6 परसेंट बढ़कर 1,253 करोड़ रुपए हो गया है, कंपनी अपने शेयर धारकों को प्रति शेयर 22 रुपए अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. जो की 20 फरवरी को भुगतान किया जाएगा. HAL के शेयर ने निवेशकों को एक साल में 143% का रिटर्न दिया है.

कंपनी का नामहिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
मार्केट कैप₹2,01,966 करोड़
P/E32.87
फेस वैल्यू₹5
ROE27.17%
ROCE30.59%
DIV. YIELD0.92%
सेल्स ग्रोथ9.37%
प्रॉफ़िट ग्रोथ14.25%
कर्ज₹49.04 करोड़

NMDC का मुनाफ़ा बढ़ा, डिविडेंड का ऐलान

NMDC भारत सरकार की स्वामित्व की कंपनी है जिसमें सरकार की 60% हिस्सेदारी है, कंपनी आयरन, कापर, ग्रेफाइट, कोल के साथ अन्य धातुओं की माइनिंग में शामिल है, कंपनी ने हाल ही इस साल की अक्टूबर-दिसंबर की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं जिंसने कंपनी के प्रॉफ़िट 68% उछलकर 1492 करोड़ रुपए हो गया है और EBITDA भी 78% बढ़ा है, इसी के साथ कंपनी ने 5.75 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड का ऐलान किया है. जिसका भुगतान 27 फरवरी को होगा, NMDC के शेयर ने 1 साल में 102% का रिटर्न दिया है.

कंपनी का नामNMDC लिमिटेड
मार्केट कैप₹72,371 करोड़
P/E12.38
फेस वैल्यू₹1
ROE27.50%
ROCE36.37%
DIV. YIELD2.8%
सेल्स ग्रोथ (3 साल)14.73%
प्रॉफ़िट ग्रोथ (3 साल)15.27%
कर्ज₹415.98 करोड़

NALCO का नेट प्रॉफ़िट बढ़ा, 2 रुपए प्रति शेयर देगी डिविडेंड

NALCO यानि नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड एक पब्लिक सेक्टर की कंपनी है जो सरकार द्वारा संचालित की जाती है, इसमें सरकार की 51.50% हिस्सेदारी है, कंपनी ने जल्द में ही 2023-24 के तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए है जिसमें कंपनी का रेवेन्यू 1.5% बढ़कर 3,347 करोड़ रुपए रहा और EBITDA साल दर साल 66.1% बढ़कर 773.13 करोड़ रुपए रहा, इसके साथ कॉनसॉलिटेड मार्जिन 14.1% से बढ़कर 23.1% हो गया, कंपनी शेयरधरोकों को 2 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है, जिसका रिकॉर्ड डेट 23 फरवरी को रखा गया है NALCO के शेयर ने 1 साल में 94.73% का रिटर्न दिया है.

कंपनी का नामNALCO
मार्केट कैप₹28,871 करोड़
P/E18.44
फेस वैल्यू₹5
ROE11.98%
ROCE15.26%
DIV. YIELD2.86%
सेल्स ग्रोथ (3 साल)18.94%
प्रॉफ़िट ग्रोथ (3 साल)123.56%
कर्ज₹47.75करोड़

ये भी पढ़ें: दो बड़ी Defence PSU कंपनियों को मिलने वाले हैं बड़े ऑर्डर, डिफेंस शेयर करेंगे मालामाल

ONGC का नेट प्रॉफ़िट बढ़ा, 4 रुपए देगी डिविडेंड

महारत्न गैस कंपनी ओएनजीसी जो की एक पब्लिक सेक्टर कंपनी है इसमें सरकार की अधिकतम हिस्सेदारी है, कंपनी पेट्रोलियम, नेचुरल गैस के क्षेत्र में काम करती है, कंपनी ने इस साल की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए है जिसमें कंपनी की कॉनसोलिटेड इनकम 13.55% से बढ़कर 169628.12 करोड़ रुपए हो गई है साथ में कंपनी ने टैक्स के बाद 10677 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफ़िट दर्ज किया है. बोर्ड मीटिंग में कंपनी ने शेयरधारकों को 4 रुपए प्रति शेयर के हिस्साब से डिविडेंड का ऐलान किया है, जिसकी रिकार्ड डेट 17 फरवरी 2024 रखी गई है. ONGC के शेयर ने एक साल में 77% का रिटर्न दिया है.

कंपनी का नामओएनजीसी
मार्केट कैप₹3,48,599 करोड़
P/E11.81
फेस वैल्यू₹5
ROE15.69%
ROCE20.88%
DIV. YIELD4.18%
सेल्स ग्रोथ (3 साल)14.54%
प्रॉफ़िट ग्रोथ (3 साल)42.34%
कर्ज₹7,218.88 करोड़

ये भी पढ़ें: 3 रुपए का सस्ता शेयर और 20 रुपए का डिविडेंड, कर्ज फ्री शेयर ने स्टॉक मार्केट में मचाया धमाल

कोल इंडिया का मुनाफ़ा बढ़ा, 5.25 प्रति शेयर डिविडेंड देगी कंपनी

महारत्न कंपनी कोल इंडिया जिसका संचालन सरकार द्वारा किया जाता है, कंपनी का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में रेवेन्यू 2.8% बढ़कर 35,169.33 करोड़ रुपए से 36,153.97 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं पर नेट प्रॉफ़िट 17.8% बढ़कर 9,093.69 करोड़ रुपए हो गया है. बोर्ड की मीटिंग में कंपनी ने 5.25 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है जिसका रिकार्ड डेट 12 मार्च 2024 को रखा गया है. कोल इंडिया के शेयर ने एक साल में 121% का रिटर्न दिया है.

कंपनी का नामकोल इंडिया
मार्केट कैप₹2,93,777 करोड़
P/E18.87
फेस वैल्यू₹10
ROE89.54%
ROCE91.31%
DIV. YIELD5.2%
सेल्स ग्रोथ 63.44%
प्रॉफ़िट ग्रोथ 32.14%
कर्ज₹0 करोड़

ये भी पढ़ें: Tata के इस शेयर ने निवेशकों को दिए ताबड़तोड़ रिटर्न, कम समय में निवेश हुआ डबल

डिस्क्लैमर: इस आर्टिकल में बताए गए स्टॉक केवल जानकारी के लिए हैं, हम किसी शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देते, निवेश करने से पहले खुद से रिसर्च करें अथवा अपने रिस्क पर निवेश करें, इस आर्टिकल का उद्देश्य केवल जानकारी देना है.

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें