दो बड़ी Defence PSU कंपनियों को मिलने वाले हैं बड़े ऑर्डर, डिफेंस शेयर करेंगे मालामाल

Defence PSU कंपनियों को लेकर एक बड़ी ख़बर आ रही है, सूत्रों के माने तो जल्द ही दो बड़ी डिफेंस कंपनियों को बड़े ऑडर्स मिल सकते हैं, अगर ऐसा होता है तो कंपनी के शेयर निवेशकों को मालामाल कर देंगे. दरअसल 16 फरवरी DAC की बैठक होनी है यह बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बड़ी Defence PSU कंपनियों में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स और भारत इलेक्ट्रानिक्स को बड़े ऑर्डर मिलने की संभावना है. क्या ख़बर है आइए जानते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

अनुक्रम

16 फरवरी को DAC बैठक में मिल सकते हैं ऑर्डर

16 फरवरी को रक्षामंत्री की DAC बैठक में दोनों कंपनियों को बड़े ऑर्डर मिल सकते है, क्योंकि इस बैठक में भारतीय सेना में जल,वायु और थल सेना की जरूरतों को पूरा करने के लिए जरूरी इक्विपमेंट को खरीदने का फैसला लिया जाता है, ऐसे में जानकारी के मुताबिक इस बैठक में 15 मल्टी रोल एयरक्राफ्ट खरीदने की मंजूरी मिल सकती है, जिसका ऑर्डर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स को मिल सकता है. इसके अलावा अगर एयर डिफेंस टेक्निकल रडार सिस्टम की मंजूरी मिलती है तो इसका ऑर्डर भारत इलेक्ट्रानिक्स को मिल सकता है.

HAL को 10 हजार और BEL को 8 हजार करोड़ रुपए का ऑर्डर मिल सकता है

उम्मीद है की DAC की इस बैठक में HAL यानि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को 10-11 हजार करोड़ रूपये के ऑर्डर और BEL यानि भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड को 8 हजार करोड़ रुपए के ऑर्डर्स मिल सकते है, बहरहाल कंपनियों कीतरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है लेकिन अगर ऐसा होता है तो दोनों डिफ़ेस स्टॉक में रैली देखी जा सकती है. आइए दोनों कंपनियों के बारे में थोड़ी डिटेल्स जानते हैं.

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के बारे में

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड यानि HAL एक डिफेंस PSU कंपनी है जिसमें सरकार की अधिकतम हिस्सेदारी है, कंपनी एयरोस्पेस और डिफेंस फोर्सेस के लिए एयरक्राफ्ट और हेलीकैप्टर्स बनाती है, आर्मी फोर्सेस के अधिकतर ऑर्डर इसी कंपनी को मिलते है कंपनी की शुरुआत 1940 में हुई थी, और आज यह डिफेन्स सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी है.

HAL का सेल्स और प्रॉफ़िट ग्रोथ लगातार बढ़ रहा है इसके साथ HAL के शेयर ने पिछले 5 सालों में में 868% और 1 सालों में 143% का रिटर्न दिया है, इस समय HAL शेयर मार्केट में 3020 रुपए पर कारोंबार कर रहा है.

कंपनी का नामहिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
मार्केट कैप₹2,06,000 करोड़
P/E32.87
फेस वैल्यू₹5
ROE27.17%
ROCE30.59%
DIV. YIELD0.92%
सेल्स ग्रोथ9.37%
प्रॉफ़िट ग्रोथ14.25%
कर्ज ₹49.04 करोड़

ये भी पढ़ें: Defence सेक्टर की कंपनी ने डिविडेंड का किया ऐलान! शेयर ने भी दिया ताबड़तोड़ रिटर्न

भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड के बारे में

भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड यानि BEL पब्लिक सेक्टर की एक एयरोस्पेस और डिफ़ेंस इलेक्ट्रानिक्स कंपनी है, इसमें सरकार की अधिकतर हिस्सेदारी है, BEL भारत की नवरत्न कंपनियों में शामिल है, कंपनी सैटेलाइट कम्यूनिकेशन के क्षेत्र में भी काम करती है 1 जनवरी 2024 के अनुसार कंपनी की ऑर्डर बुक वैल्यू 76,217 करोड़ रूपये है. इस समय BEL का शेयर 185.75 रुपए पर ट्रेड कर रहा है.

कंपनी का नामभारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड
मार्केट कैप₹1,35,780 करोड़
P/E37.7
फेस वैल्यू₹1
ROE23.52%
ROCE31.32%
DIV. YIELD0.99%
सेल्स ग्रोथ15.23%
प्रॉफ़िट ग्रोथ28%
कर्ज₹0 करोड़

ये भी पढ़ें: 3 रुपए का सस्ता शेयर और 20 रुपए का डिविडेंड, कर्ज फ्री शेयर ने स्टॉक मार्केट में मचाया धमाल

डिस्क्लैमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार है, हम इसकी पुष्टि नहीं करते, शेयर में निवेश करने से पहले कंपनी के बारे में खुद से रिसर्च करें और अपने रिस्क पर ही निवेश करें इस आर्टिकल का मकसद केवल जानक्री देना है. हम किसी भी स्टॉक में निवेश करने की सलाह नहीं देते.

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें