Defence सेक्टर की कंपनी ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा की है जिसमें कंपनी का रेवेन्यू और नेट प्रॉफ़िट दोनों बढ़ा है इसके साथ कंपनी ने डिविडेंड का ऐलान किया है, बता दें की कंपनी के शेयर ने भी साल भर में ताबड़तोड़ रिटर्न दिए हैं, पिछले 6 महीनों में डिफेन्स सेक्टर के स्टॉक हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ने 50% का रिटर्न दिया है, हाल ही में कंपनी ने 2023-24 के अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजों का अनाउंसमेंट किया है. आइए डिटेल्स जानते है.
Defence सेक्टर कंपनी HAL का रेवेन्यू और नेट प्रॉफ़िट बढ़ा
साल की तीसरी तिमाही में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड यानि HAL का रेवेन्यू 7 परसेंट बढ़कर 6,061 करोड़ रुपए हो गया है, साथ में दिसंबर तिमाही में एचएएल का स्टैन्डअलोन नेट प्रॉफ़िट भी 8.6 परसेंट बढ़कर 1,253 करोड़ रुपए हो गया है, इसी के साथ कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड का ऐलान भी किया है आइए जानते हैं एक शेयर पर कितना डिविडेंड मिलेगा.
HAL प्रति शेयर इतना देगी डिविडेंड
पब्लिक सेक्टर की डिफेन्स कंपनी एचएएल ने तिमाही नतीजे के बाद 2023-24 के लिए अपने शेयरधारकों को 22 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है, इसके लिए HAL ने डिविडेंड भुगतान की रिकॉर्ड डेट 20 फरवरी रखी है, यानि डिविडेंड का भुगतान 20 फरवरी 2024 को कंपनी द्वारा किया जाएगा.
HAL साल भर में दिया 136% का रिटर्न
सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ने अपने शेयरधारकों को पिछले एक साल में करीब 136% का शानदार रिटर्न दिया है, एक साल पहले कंपनी का शेयर स्टॉक मार्केट में 1200 रुपए के करीब कारोबार कर रहा था लेकिन आज HAL का शेयर प्राइस 2915 रुपए है. वहीं पर पिछले 6 महीने की बात करें तो कंपनी के शेयर ने करीब 50% का रिटर्न दिया है. इस समय HAL का मार्केट कैप 1.96 लाख करोड़ रुपए है.
ये भी पढ़ें: टॉप 20 PSU कंपनियां कौन सी है?
पिछले तिमाही FII ने बढ़ाई थी हिस्सेदारी
जानकारी के लिए बता दें की पिछले साल दिसंबर में FII ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स में अपनी हिस्सेदारी 12.6 परसेंट से बढ़ाकर 12.9 परसेंट कर दी थी, जिसके बाद इसके शेयरों में लगातार बढ़त देखी गई है हालांकि शेयर बढ़ने के और भी कई कारण है, बता दें की म्यूचूअल फंडो ने HAL में अपनी हिस्सेदारी को 7.2 परसेंट से घटाकर 6.6 परसेंट कर दिया है.
ये भी पढ़ें: Maharatna PSU कंपनी ने डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए प्रति शेयर कितना देगी डिविडेंड
डिसक्लेमर: HAL की इस ख़बर को मीडिया रिपोर्ट से लिया गया है हालांकि हम इसकी पुष्टि नहीं करते, हम सेबी रजिस्टर्ड नहीं है और न ही किसी शेयर में निवेश करने की सलाह देते हैं, स्टॉक मार्केट में किसी भी शेयर में आप अपनी सूझबूझ और रिसर्च पर करें क्योंकि यह रिस्क भरा निवेश है. यह आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है.
ये भी पढ़ें: Coal India के बाद इस PSU स्टॉक ने डिविडेंड का किया ऐलान, एक शेयर पर देगी 10% डिविडेंड