Coal India के बाद इस PSU स्टॉक ने डिविडेंड का किया ऐलान, एक शेयर पर देगी 10% डिविडेंड

SAIL INDIA DIVIDEND

Coal India के बाद एक और सरकारी कंपनी ने अपने शेयरधारकों को अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है, जिसमें कंपनी 10% डिविडेंड देने की बात कही है, इसके लिए कंपनी ने रिकार्ड डेट भी निर्धारित कर दिया है, PSU कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया(Steel Authority of India)यानि SAIL, जिसने हाल ही में अपनी तीसरी तिमाही के नतीजों में कॉनसॉलिटेड प्रॉफ़िट और EBITDA को पेश किया है. कंपनी ने तिमाही के नतीजों में डिविडेंड का भी ऐलान किया है. अभी हाल ही में कोल इंडिया ने भी डिविडेंड का ऐलान किया था.

सेल के तीसरी तिमाही के नतीजे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

PSU कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया(सेल) ने तीसरी तिमाही के नतीजों का अनाउन्समेंट किया है जिसमें कंपनी का कॉनसॉलिटेड प्रॉफ़िट को 22% घटकर 423 करोड़ रुपए और कॉनसॉलिटेड इनकम 6.8% घटकर 23,349 करोड़ रुपए हो गया है, जबकि पिछले साल समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफ़िट 542 करोड़ रुपए था इसके साथ EBITDA 3.1% बढ़कर 2,142 करोड़ रुपए हुआ है, जिसमें EBITDA मार्जिन 8.3% से बढ़कर 9.2% हुआ है.

SAIL ने 10% डिविडेंड का ऐलान

पब्लिक सेक्टर की कंपनी सेल ने एक एक्सचेंज फ़ाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है की बीते दिन बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की मीटिंग में कई बातों के साथ साथ फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिए अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है जिसमें कंपनी अपनी फेसवैल्यू का 10% अपने शेयरधारकों को देने की बात कही कही है, स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया का का फेसवैल्यू 10 रुपए है. बता दें की कोई भी कंपनी अपनी फेस वैल्यू के हिसाब से ही डिविडेंड देती है.

प्रति शेयर कितना देगी डिविडेंड

कंपनी ने बोर्ड की मीटिंग में यह निर्णय लिया की जिसके पास भी स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया यानि सेल का शेयर है तो 10 रुपए फेस वैल्यू का 10% यानि उसको कंपनी 1 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देगी, यानि अगर आपके पास कंपनी के 100 शेयर हैं तो 100 रुपए और 1000 शेयर है तो एक हजार रुपए मिलेंगे. कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड की रिकार्ड की तारीख 20 फरवरी को रखी है यानि शेयरधारकों को 20 फरवरी 2024 को उनके शेयर के हिसाब से भुगतान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: जानिए भारत के 15 मोनोपॉली स्टॉक्स के बारे में

Disclaimer: शेयर मार्केट में निवेश करना बहुत ही रिस्क का काम है, इसलिए बिना पूरी जानकारी के निवेश करने से बचें, इस आर्टिकल का उद्देश्य केवल जानकारी देना है, हम किसी भी शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देते, इसलिए निवेश खुद के रिस्क और रिसर्च पर करें. बता दें की हम शेयर में निवेश की सलाह देने के लिए सेबी में पंजीकृत होना पड़ता है, जो की हम सेबी पंजीकृत नहीं है.

इस आर्टिकल का उद्देश्य मौजूदा समय की जानकारी देना है, कंपनी ने एक शेयर पर कितना डिविडेंड दे रही है इसकी जानकारी आप कोल इंडिया की ऑफिशियल वेबसाईट पर प्राप्त कर सकते है. शेयर मार्केट, स्टॉक्स और बिजनेस से जुड़ी जानकारी के लिए हमारे सोशल मीडिया अकाउंट से जरूर जुड़े.

ये भी पढ़ें: Maharatna PSU कंपनी ने डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए प्रति शेयर कितना देगी डिविडेंड

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें