वैसे तो Tata के कई शेयर हैं जो कम समय में निवेशकों को तगड़ा रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है लेकिन इस शेयर में ऐसी कई खासियतें हैं जो इसे फंडामेंटली स्ट्रॉंग बनाते हैं, ऐसे में यदि आप शेयरों में निवेश करते हैं या फिर शेयर मार्केट में रुचि रखते हैं तो आपके लिए जरूरी आर्टिकल है, दरअसल हम बात कर रहे हैं टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा इनवेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड की, जिसके शेयर ने बहुत कम समय निवेशकों की झोली में रिटर्न की सौगात दी है.
टाटा इनवेस्टमेंट कॉर्पोरेशन के बारे में
टाटा इनवेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड(Tata Investment Corporation Limited) टाटा ग्रुप की एक इनवेस्टमेंट फर्म है जो शेयर मार्केट में निवेश करती है, टाटा की इस कंपनी ने टाटा ग्रुप की अन्य कंपनियों में न इवेश किया है, कंपनी की शुरुआत 1937 में हुई थी. टाटा इनवेस्टमेंट कॉर्पोरेशन ने बैंकिंग, सीमेंट, केमिकल, फर्टिलाइज़र्स इलेक्ट्रिसिटी, ट्रांसमिसन, इलेक्ट्रानिक्स, इंजीनियरिंग, कन्स्ट्रक्शन, इंफ्रास्ट्रक्चर, हेल्थकेयर, होटल, आईटी, टेक्स्टाइल, मोटर व्हीकल, ऑइल, नेचुरल गैस के साथ अन्य सेक्टर में निवेश किया है.
कंपनी का नाम | टाटा इनवेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड |
मार्केट कैप | ₹27,676 करोड़ |
P/E | 98.91 |
फेस वैल्यू | ₹10 |
ROE | 1.24% |
ROCE | 1.33% |
DIV. YIELD | 0.88% |
सेल्स ग्रोथ | 13.66% |
प्रॉफ़िट ग्रोथ | 19.64% |
नेट प्रॉफ़िट | ₹240.90 करोड़ |
एक साल में दिया 143% का ताबड़तोड़ रिटर्न
टाटा इनवेस्टमेंट कॉर्पोरेशन ने निवेशकों को साल भर में ही मालामाल कर दिया है, एक साल पहले टाटा के इस शेयर की कीमत 2,200 रुपए के आसपास थी और आज एक साल में इसकी कीमत 5 हजार रुपए से भी अधिक हो गई है. यानि इस शेयर ने एक साल के भीतर 143% का रिटर्न दिया है. कुल मिलाकर एक साल के अंदर ही निवेशकों को इस शेयर ने दोगुना रिटर्न दिया है.
वहीं पिछले 6 महीने ने टाटा इनवेस्टमेंट के शेयर ने 117% का रिटर्न दिया है. इसके साथ टाटा के शेयर ने 5 सालों में अपने शेयरहोल्डर्स को 557% का रिटर्न दिया है. 1999 में यह शेयर 72 रुपए पर लिस्ट हुआ था और आज यह शेयर 5 हजार रुपये से भी ऊपर के प्राइस पर ट्रेड कर रहा है.
Tata Investment Corporation Share Price
टाटा इनवेस्टमेंट कॉर्पोरेशन का शेयर प्राइस 14 फरवरी को 205 रुपए यानि करीब 4% चढ़कर 5,458.45 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. वहीं पर Tata Investment Corporation लिमिटेड का मार्केट कैप 27,676 करोड़ रुपए है. इसके साथ कंपनी के इनकम और प्रॉफ़िट ग्रोथ में लगातार बढ़ोत्तरी हुई है.
कंपनी में प्रमोटर्स की है सबसे अधिक हिस्सेदारी
माना जाता है किसी कंपनी में अगर प्रमोटर्स की हिस्सेदारी अधिक होता है या फिर लगातार प्रमोटर्स अपनी कंपनी में हिस्सेदारी खरीद रहे हैं तो यह एक सकारात्मक संकेत होता है. क्योंकि प्रमोटर्स अपनी ही कंपनी में हिस्सेदारी तभी बढ़ाते हैं जब उन्हे कंपनी के फ्यूचर ग्रोथ का अनुमान होता है इस समय टाटा इनवेस्टमेंट कॉर्पोरेशन में प्रमोटर्स की 73.38% हिस्सेदारी है. वहीं पर FII की 1.2% और DII की 0.94% हिस्सेदारी है.
ये भी पढ़ें: Defence सेक्टर की कंपनी ने डिविडेंड का किया ऐलान! शेयर ने भी दिया ताबड़तोड़ रिटर्न
डिस्क्लैमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी इंटरनेट के माध्यम से ली गई है जिसका उद्देश्य केवल जानकारी मात्र है, हम शेयर मार्केट के किसी भी कंपनी के शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देते, इसलिए कहीं भी निवेश करने से पहले खुद से रिसर्च करें अथवा अपने रिस्क पर निवेश करें. शेयर मार्केट में निवेश एक जोखिम भरा निवेश है इसलिए इसमें बिना जानकारी और रिसर्च के निवेश करना जोखिम से कम नहीं है.
ये भी पढ़ें: Maharatna PSU कंपनी ने डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए प्रति शेयर कितना देगी डिविडेंड