3 रुपए का सस्ता शेयर और 20 रुपए का डिविडेंड, कर्ज फ्री शेयर ने स्टॉक मार्केट में मचाया धमाल

TAPARIA TOOLS SHARE PRICE

ज्यादा डिविडेंड देने वाले स्टॉक में अधिकतर लोग निवेश करते हैं और शेयर मार्केट में अधिकतर शेयर जो डिविडेंड देते हैं महंगे होते हैं, लेकिन एक शेयर ने पूरे स्टॉक मार्केट में धमाल मचा दिया है, इस शेयर की कीमत 3 रुपए से भी कम है और इसने 20 रुपए प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है, ऐसे में यदि आप शेयर मार्केट में रुचि रखते हैं तो यह जानना जरूरी है की एक पेनी स्टॉक भी तगड़ा डिविडेंड दे सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

अनुक्रम

दरअसल शेयर मार्केट में लिस्टेड एक कंपनी ने अपने शेयरधारकों को चौकाने वाला काम किया है कंपनी ने 20 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से अंतरिम डिविडेंड देने की बात कही है और इसके लिए रिकार्ड डेट भी तय हो चुका है। TAPARIA TOOLS नाम की ये कंपनी अपने बोर्ड मीटिंग के बात यह निर्णय लिया है की शेयरधारकों को इसी महीने डिविडेंड देगी।

शेयर से 7 गुना अधिक डिविडेंड देगी कंपनी

बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की मीटिंग के दौरान कंपनी ने अपने शेयर प्राइस से करीब 7 गुना अधिक 20 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड देने का ऐलान किया है, बता दें की इससे पहले जून 2023 में भी कंपनी ने शेयरधारकों को 77.50 रुपए का तगड़ा अंतरिम डिविडेंड दिया था, इस समय TAPARIA TOOLS का शेयर प्राइस 3 रुपए के आसपास है. आइए इस शेयर के बारे में थोड़ा डिटेल्स जानते हैं.

कंपनी का नामटपरिया टूल्स लिमिटेड
मार्केट कैप₹4.64करोड़
P/E0.06
फेस वैल्यू₹10
ROE28.46%
ROCE38.14%
DIV. YIELD5,065.36%
सेल्स ग्रोथ14.51%
प्रॉफ़िट ग्रोथ11.11%
कर्ज ₹0 करोड़

कर्ज फ्री है टपरिया टूल्स कंपनी

टपरिया टूल्स जो की स्वीडन की एक कंपनी है, यह कंपनी भारत में हैंड टूल्स जैसे- स्क्रू ड्राइवर्स, एडजसटेबल रिंच, ट्रक व्हील रिंच, क्लॉ हैमर्स, इलेक्ट्रीशियन पैटर्न के साथ विभिन्न प्रकार के टूल सेट और किट का निर्माण करती है. ये सब टूल्स सभी के घर में लगभग मौजूद होते हैं या फिर हर उस इंसान के पास होता है जो मशीनरी का कम करते हैं। टपरिया टूल्स लिमिटेड डेब्त फ्री कंपनी है यानि इस कंपनी के ऊपर किसी भी प्रकार का कोई भी कर्ज नहीं है. इस समय टपरिया टूल्स का मार्केट कैप 4.64 करोड़ रुपए है।

कंपनी में प्रमोटर्स की सबसे अधिक हिस्सेदारी

ऐसा माना जाता है की जिस कंपनी में प्रमोटर्स की अधिक हिस्सेदारी होती है वह कंपनी फंडामेंटली स्ट्रॉंग होती है क्योंकि कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी अधिक होने या बढ़ाने का मतलब होता है की कंपनी में अच्छा कर रही है तभी तो प्रमोटर्स के पास अधिक हिस्सेदारी है। इस समय टपरिया टूल्स में प्रमोटर्स की 69.72% हिस्सेदारी है। हालांकि FII और DII की कोई भी हिस्सेदारी नहीं है।

टपरिया टूल्स के सेल्स और प्रॉफ़िट में बढ़ोत्तरी

टपरिया टूल्स के सेल्स और प्रॉफ़िट में लगातार बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है, पिछले 3 सालों में कंपनी ने 17.48% सेल्स ग्रोथ और 33.22% प्रॉफ़िट ग्रोथ दिखाई है, वही पर साल भर में कंपनी ने 14.51% सेल्स और उसमें से 11.11% प्रॉफ़िट ग्रोथ भी दिखाई है. कंपनी एक पेनी स्टॉक है लेकिन फंडामेंटली अच्छी दिख रही है।

ये भी पढ़ें: Defence सेक्टर की कंपनी ने डिविडेंड का किया ऐलान! शेयर ने भी दिया ताबड़तोड़ रिटर्न

डिस्क्लैमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट के माध्यम से ली गई है, यह शेयर एक पेनी स्टॉक है इसलिए इसमें रिस्क सबसे अधिक होता है हालांकि शेयर मार्केट में निवेश करना रिस्की है लेकिन रिसर्च के साथ निवेश अच्छा प्रॉफ़िट दे सकता है। इस आर्टिकल में दी गई जानकारी केवल और केवल जानकारी मात्र के लिए है, हम किसी भी शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देते और न ही किसी शेयर को प्रमोट करते हैं।

ये भी पढ़ें: Tata के इस शेयर ने निवेशकों को दिए ताबड़तोड़ रिटर्न, कम समय में निवेश हुआ डबल

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें