डिविडेंड क्या होता है? Dividend Meaning in Hindi 2024

Dividend Meaning in Hindi

Dividend Meaning in Hindi: स्टॉक मार्केट में दिलचस्वी रखने वाले या निवेशक अक्सर डिविडेंड देखकर शेयर मार्केट में निवेश करते हैं, क्योंकि डिविडेंड के माध्यम से कोई भी कंपनी अपने शेयरधारकों को पुरस्कार देती है. जो की आमतौर पर तीन महीने, 6 महीने और साल में दिया जाता है. कोई कंपनी डिविडेंड(Dividend) का भुगतान कई कारणों से करती है. जिसको हम इस आर्टिकल में जानेंगे. साथ में डिविडेंड क्या है? What is Dividend in Hindi के बारे में भी जानेंगे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

अनुक्रम

डिविडेंड क्या होता है? What is Dividend in Hindi

डिविडेंड एक फाइनेंशियल वर्ड है जो किसी भी कंपनी के प्रॉफ़िट का हिस्सा होती है, और इसे कंपनियां अपने शेयरधारकों को डिविडेंड यानि लाभांश के रूप में बांटती है. डिविडेंड कंपनी की बैलेंसशीट में लैबिलिटीज के रूप में तब तक दर्ज होता है जब तक की इसे शेयरधारकों को भुगतान नहीं किया जाता.

आइए इसे एक उदाहरण से समझते हैं, जैसे की किसी के पास xyz कंपनी के 1000 शेयर्स है और कंपनी ने 10 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड देने का ऐलान किया तो उसे एक हजार शेयर पर 10 हजार रुपए का डिविडेंड मिलेगा. वहीं पर अगर किसी कंपनी का डिविडेंड यील्ड 4% है और कंपनी का शेयर प्राइस 75 रुपए है तो मिलने वाला डिविडेंड 3 रुपए प्रति शेयर होगा.

Formula- Dividend Yield=Annual Dividend Per Share/ Share Price

सरल शब्दों में समझें की डिविडेंड क्या होता है तो कोई भी कंपनी अपने प्रॉफ़िट में से शेयरधारकों को उनके शेयर के हिसाब से कुछ राशि प्रदान करती है जिसे डिविडेंड यानि लाभांश कहा जाता है. भारत में सबसे अधिक डिविडेंड देने वाली कंपनी का नाम वेदांता है, जिसका एनुअल डिविडेंड यील्ड.22% के करीब है.

Dividend Meaning in Hindi

डिविडेंड का हिन्दी में मीनिंग लाभांश होता है, जो की कंपनियां अपने शेयरधारकों को देती है. लाभांश को अलग-अलग लाभांश कंपनियां(Dividend Companies) साल भर में एक बार या फिर अनेक बार लाभांश दे सकती है. हालांकि अधिकतर कंपनियां लाभांश का भुगतान तीन महीने में करती है. लाभांश का भुगतान करना है या फिर नहीं और यदि करना है तो कितना करना है इसका निर्णय कंपनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स करते हैं.

किसी भी कंपनी का लाभांश(Dividend) इस फॉर्मूले से निकाला जाता है, डिविडेंड प्रति शेयर=एनुअल डिविडेंड/शेयर्स की संख्या, मान लीजिए कोई किसी कंपनी का एनुअल डिविडेंड 10 रुपए प्रति शेयर है और शेयर की संख्या 100 है तो डिविडेंड प्रति शेयर 0.1 रुपए होगा.

इंटेरिम डिविडेंड क्या है? What is Interim Dividend in Hindi

इंटेरिम डिविडेंड किसी कंपनी द्वारा अपने शेयरधारकों को कंपनी की जनरल मीटिंग और फाइनल फाइनेंशियल स्टेटमेंट से पहले भुगतान करने करने वाली राशि है, जो की कंपनी के प्रॉफ़िट से दी जाती है, इंटेरिम डिविडेंड का भुगतान आमतौर पर मंथली या फिर क्वाटर्ली बेसिस पर एनुअल डिविडेंड की तुलना में कम अमाउन्ट में किया जाता है.

इसे और भी आसान भाषा में समझें तो इंटेरिम डिविडेंड, एनुअल डिविडेंड की तुलना में कम अमाउन्ट में किसी कंपनी द्वारा अपने शेयरहोल्डर्स को दिया जाने वाली राशि है जो की कंपनी की जनरल मीटिंग और फाइनेंशियल स्टेटमेंट के पहले दिया जाता है उसके बाद कंपनी एनुअल डिविडेंड देती है.

Interim Dividend Meaning in Hindi

इंटेरिम डिविडेंड का हिन्दी में मीनिंग अंतरिम लाभांश होता है जो कोई भी कंपनी अपने शेयरधारकों को देती है, बता दें की आमतौर पर लाभांश देने वाली कंपनियां फाइनेंशियल ईयर के मध्य में इंटेरिम डिविडेंड यानि अंतरिम लाभांश देने की घोषणा करती है. हालांकि अंतरिम डिविडेंड देना या न देना कंपनी की अपनी फाइनेंशियल स्थिति, कंपनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स और उद्येश्यों पर निर्भर करता है. आइए अब समझते हैं की आखिर कंपनियां डिविडेंड क्यों देती है?

कंपनियां डिविडेंड क्यों देती है?

कंपनियों के डिविडेंड देने के कई कारण हो सकते है, जिसमें से कुछ जरूरी रीजन को हमने इस आर्टिकल में शामिल किया है, बहरहाल बता दें की वे कंपनियां जिसको अपना बिजनेस बढ़ाना है वे या तो डिविडेंड देती ही नहीं हैं और देती भी हैं तो न के बराबर. कंपनियों द्वारा डिविडेंड देने के कई करन हो सकते हैं तो न देने के भी होते हैं. फिलहाल इस आर्टिकल में हमने कुछ जरूरी कारणों को शामिल किया है. आइए जानते हैं.

  • . शेयरहोल्डर्स को रिवॉर्ड देने के लिए: कंपनी अपने शेयरधारकों को रिवॉर्ड देने के लिए डिविडेंड का सहारा लेती है, इसमें कंपनी के हुए प्रॉफ़िट को शेयरहोल्डर्स के साथ साझा किया जाता है. उनके निवेश के अनुसार कंपनी डिविडेंड देती है.
  • २. निवेशकों को आकर्षित करने के लिए: बहुत से निवेशक ऐसे होते हैं जो किसी इनकम की तलाश में रहते हैं, ऐसे लोग डिविडेंड स्टॉक्स में निवेश को लेकर आकर्षित होते हैं. लगातार भुगतान करने वाली कंपनियों से उन्हें डिविडेंड के माध्यम से अच्छी खासी इनकम हो सकती है.
  • ३. लगातार डिविडेंड का भुगतान करने से कंपनी के फाइनेंशियल हेल्थ का पता चलता है, क्योंकि कंपनी अपने प्रॉफ़िट से डिविडेंड देती है.
  • ४. टैक्स की सुविधा: कुछ सेक्टर की कंपनियों के डिविडेंड में टैक्स की छूट मिलती है, जो किसी भी निवेश को आकर्षित कर सकती है.
  • ५. कुछ कम्पनियां अपने बिजनेस को बढ़ाने पर खर्च के साथ अन्य खर्चों से बचे एक्स्ट्रा कैश को शेयरधारकों में डिविडेंड के रूप में भुगतान कर देती है.

ये भी पढ़ें: भारत की महारत्न कंपनियां। Maharatna Companies in India 2024

डिविडेंड और अंतरिम डिविडेंड में अंतर

मुख्यतः डिविडेंड और अंतरिम डिविडेंड का भुगतान दोनों ही शेयरधारकों को लाभ देने के लिए किया जाता है, लेकिन दोनों में कुछ महत्वपूर्ण अंतर को समझना जरूरी है.

फाइनल डिविडेंड अंतरिम डिविडेंड
फाइनल डिविडेंड का भुगतान कंपनी के फाइनल फाइनेंशियल रिजल्ट के बाद किया जाता है. जबकि अंतरिम डिविडें का भुगतान फाइनल फाइनेंशियल रिजल्ट से पहले ही कर दिया जाता है.
फाइनल डिविडेंड आमतौर पर अंतरिम डिविडेंड की तुलना में अधिक भुगतान किया जाता है. क्योंकि फाइनल डिविडेंड अंतिम परिणाम के बाद दिया जाता है. अंतरिम डिविडेंड फाइनल डिविडेंड की तुलना में कम भुगतान किया जाता है क्योंकि यह फाइनल फाइनेंशियल रिजल्ट से पहले दिया जाता है.
फाइनल डिविडेंड टैक्स फ्री हो सकता है. लेकिन अंतरिम डिविडेंड में टैक्स फ्री नहीं होता है.
फाइनल डिविडेंड की गारंटी होती है. जबकि अंतरिम डिविडेंड की गारंटी नहीं होती की कंपनी देगी अथवा नहीं
फाइनल डिविडेंड शेयरहोल्डर्स द्वारा निर्धारित किया जाता है. अंतरिम डिविडेंड कंपनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स निर्धारित कारेट हैं.
यह डिविडेंड एकूमुलेटेड प्रॉफ़िट से किया जाता है. यह डिविडेंड चल रहे फाइनेंशियल ईयर के प्रॉफ़िट के आधार पर किया जाता है.

ये भी पढ़ें: टॉप 20 PSU कंपनियां। Top PSU Companies in India

निष्कर्ष:

तो दोस्तों इस आर्टिकल में हमने डिविडेंड क्या होता है? Dividend Meaning in Hindi, इंटेरिम डिविडेंड क्या है? What is Interim Dividend in Hindi, डिविडेंड और अंतरिम डिविडेंड में अंतर के बारे में जाना, इसी तरह की और जानकारियों के लिए हमारे व्हाट्सऐप ग्रुप व अन्य सोशल मीडिया चैनल को जॉइन जरूर करें.

Dividend Meaning in Hindi

लाभांश

Interim Dividend Meaning in Hindi

अंतरिम लाभांश

डिविडेंड का भुगतान कब किया जाता है?

मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें