DAC मीटिंग में ₹80 हज़ार करोड़ के प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी, डिफेंस PSU शेयरों ने भरी उड़ान

DAC बैठक में ₹80 हज़ार करोड़ के प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है जिससे डिफेंस PSU शेयरों ने भरी उड़ान भरना शुरू कर दिया है, दरअसल 16 फरवरी 2024 को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में DAC यानि Defense Acquisition Council की बैठक हुई जिसमें रक्षा मंत्री ने करीब ₹84,560 करोड़ के प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है जिसके बाद डिफेंस PSU के शेयरों में तेजी देखने को मिली है. आइए पूरी ख़बर को जानते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

अनुक्रम

करीब ₹84,560 करोड़ के प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को DAC की मीटिंग में एयर डिफेंस कंट्रोल रडार, हैवी वेट वाले टॉरपीडो, मीडियम रेंज के के समुद्री टोही, मल्टी मिशन समुद्री एयरक्राफ्ट, फ्लाइट रेफ्यूलर एयरक्राफ्ट और सॉफ्टवेयर डिफ़ाइंड रेडियोज के साथ अन्य मिलिट्री इक्विपमेंट के लिए करीब ₹84,560 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की मंजूरी मिली है.

डिफेंस सेक्टर में 6.21 लाख करोड़ रुपए खर्च करेगी सरकार

बता दें की पिछले साल की तुलना में इस साल डिफेन्स के लिए बजट बढ़ाया गया है, 1 फरवरी को पेश हुय अंतरिम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने पिछले साल की तुलना में इस साल डिफेंस सेक्टर के लिए 6.21 लाख करोड़ रुपए खर्च करेगी. जो की पिछले साल 5.94 लाख करोड़ रुपए की तुलना में 4.72 परसेंट अधिक है.

डिफेंस PSU शेयरों ने भरी उड़ान

DAC की बैठक से डिफेंस PSU के शेयरों ने उड़ान भरी है, क्योंकि इस बैठक में बड़े ऑर्डर मिलने की संभावना पहले ही जताई जा रही थी ऐसे में जब बड़े प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल चुकी है तो डिफेंस सेक्टर की पब्लिक अंडरटेकिंग शेयरों ने तेजी दिखाई है. डिफेंस सेक्टर की दो बड़े शेयरों हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स(HAL) और भारत इलेक्ट्रानिक्स(BEL) में तेजी दिखी है.

1.75% चढ़ा HAL का शेयर

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर ने शुक्रवार 16 फरवरी को 1.75% चढकर 3076 रुपए पर बंद हुआ, HAL ने पिछले एक साल में करीब 133% का रिटर्न दिया है इसके साथ 6 महीने में 59% का रिटर्न दिया है. इस समय HAL का मार्केट कैप ₹2,06,000 करोड़ है.

कंपनी का नामहिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
मार्केट कैप₹2,06,000 करोड़
P/E32.87
फेस वैल्यू₹5
ROE27.17%
ROCE30.59%
DIV. YIELD0.92%
सेल्स ग्रोथ9.37%
प्रॉफ़िट ग्रोथ14.25%
कर्ज₹49.04 करोड़

ये भी पढ़ें: 3 रुपए का सस्ता शेयर और 20 रुपए का डिविडेंड, कर्ज फ्री शेयर ने स्टॉक मार्केट में मचाया धमाल

1.05% चढ़ा BEL का शेयर

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का शेयर शुक्रवार 16 फरवरी को 1.05% चढ़कर 187.90 रुपए पर बंद हुआ, इस शेयर ने पकिहहले एक साल में करीब 95% का रिटर्न दिया है, वहीं पर 6 महीने में करीब 46% का रिटर्न दिया है. इस समय BEL का मार्केट कैप 1.37 लाख करोड़ रुपए है.

कंपनी का नामभारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड
मार्केट कैप₹1,37,000 करोड़
P/E37.7
फेस वैल्यू₹1
ROE23.52%
ROCE31.32%
DIV. YIELD0.99%
सेल्स ग्रोथ15.23%
प्रॉफ़िट ग्रोथ28%
कर्ज₹0 करोड़

ये भी पढ़ें: 5 PSU कंपनियों ने तिमाही नतीजों में डिविडेंड का किया ऐलान, प्रति शेयर 22 रुपए मिलेगा

डिस्क्लैमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार है, साथ में यह केवल जानकारी के लिए है हम शेयर मार्केट के किसी भी शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देते और न ही सेबी रजिस्टर्ड हैं, निवेश करने से पहले खुद कंपनी के बारे में खुद से रिसर्च करें अथवा खुद के रिस्क पर निवेश करें.

ये भी पढ़ें: Maharatna PSU कंपनी ने डिविडेंड का किया ऐलान, जानिए प्रति शेयर कितना देगी डिविडेंड

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें