PSU Bank Share ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, दिया ताबड़तोड़ रिटर्न, अब भी निवेश का मौका

PSU Bank Share: जब भी शेयर मार्केट में किसी विश्वसनीय और बेहतर रिटर्न देने वाली बैंकों की बात आती है और तो उस लिस्ट में पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग बैंकों का नाम आता है और PSU Bank के शेयर ने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है, हालांकि इन बैंकों में अभी भी निवेश करने का मौका है, ऐसे में अगर आप PSU बैंक के शेयरों (PSU Bank Shares) को जानने या इन्वेस्ट करने में रुचि रखते हैं तो इस आर्टिकल में हम PSU Bank Share Price सहित पूरी डिटेल्स जानेंगे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

अनुक्रम

PSU Bank Share broke all records of returns

आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें की पहले निवेशक सरकारी बैंकों के शेयर में निवेश करने से डरते थे यहाँ तक उनको PSU बैंकों से दूरी बना कर रखते थे, लेकिन आज इंटरनेट और शेयर बाजार की जागरूकता के साथ अन्य कई वजह से निवेशक पब्लिक सेक्टर बैंकों में अपनी रुचि दिखा रहे है. तभी तो PSU बैंकों ने साल भर में दोगुना से भी अधिक रिटर्न दिया है. हालांकि बाजार में लिस्ट के समय इनका शेयर हाई था. लेकिन गिरावट के बाद अब चढ़ रहा है.

PSU Bank Share ने दिए ताबड़तोड़ रिटर्न

PSU बैंक स्टॉक्स(PSU Bank Stocks) ने पिछले एक साल में निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न देते हुए मालामाल कर दिया है, पीएसयू बैंक लिस्ट में हमने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया(SBI) और बैंक ऑफ़ बड़ौदा(BOB) के शेयरों को छोड़कर कुछ हाई रिटर्न देने वाली बैंकों के शेयर को शामिल किया है, इन शेयरों ने एक साल में 100% परसेंट से भी अधिक रिटर्न दिया है.

Union Bank Share ने दिया 103 परसेंट का रिटर्न

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया एक PSU बैंक है जिसमें सरकार की 93.49% हिस्सेदारी है UBI के शेयर ने निवेशकों को पिछले एक साल में करीब 103 परसेंट का रिटर्न दिया है, इसके साथ पिछले 6 महीने में करीब 52 परसेंट का रिटर्न दिया है, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का मार्केट कैप करीब 1 लाख करोड़ रुपए है.

कंपनी का नामयूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
मार्केट कैप₹1,07,460 करोड़
P/E8.19
फेस वैल्यू₹10
ROE12.22%
ROCE12.97%
DIV. YIELD2.07%
CAR16.04%
प्रॉफ़िट ग्रोथ61.18%
नेट इंटेरेस्ट इनकम₹32,765 करोड़

Punjab National Bank Share ने दिया 163 परसेंट रिटर्न

पंजाब नेशनल बैंक जो की पब्लिक सेक्टर की एक बैंक है, इसमें सरकार की 73.15%हिस्सेदारी है, PNB के शेयर ने पिछले एक साल में करीब 163% का रिटर्न दिया है, वहीं 6 महीने में करीब 107% का रिटर्न दिया है, अगर 5 सालों के रिटर्न की बात करें तो बैंक के शेयर ने करीब 78% का रिटर्न दिया है, इस समय PNB का मार्केट कैप ₹1,43,308 करोड़ है.

कंपनी का नामपंजाब नेशनल बैंक
मार्केट कैप₹1,43,308 करोड़
P/E22.42
फेस वैल्यू₹2
ROE2.79%
ROCE5.54%
DIV. YIELD0.5%
CAR15.5%
प्रॉफ़िट ग्रोथ-27.47%
नेट इंटेरेस्ट इनकम₹34,491करोड़

Canara Bank Share ने दिया 102 परसेंट का रिटर्न

केनरा बैंक मे सरकार की 62.93% हिस्सेदारी है और इसे गवर्नमेंट द्वारा ही संचालित किया जाता है ,Canara Bank Share ने पिछले एक साल में निवेशकों को करीब 102% कर रिटारण दिया है इसके साथ पिछले 6 महीने में बैंक ने करीब 78% का रिटर्न दिया है. वहीं 5 सालों में बैंक ने 163% का रिटर्न दिया है. इस समय Canara Bank का मार्केट कैप ₹1,06,253 करोड़ है.

कंपनी का नामकेनरा बैंक
मार्केट कैप₹1,06,253 करोड़
P/E7.6
फेस वैल्यू₹10
ROE17.14%
ROCE15.05%
DIV. YIELD2.05%
CAR16.68%
प्रॉफ़िट ग्रोथ86.74%
नेट इंटेरेस्ट इनकम₹31,435 करोड़

UCO Bank Share ने दिया 137 परसेंट का रिटर्न

यूको बैंक एक PSU है जिसमें गवर्नमेंट की 95.39% हिस्सेदारी है, यूको बैंक ने पिछले 1 साल में निवेशकों को करीब 137% और 6 महीने में करीब 93% रिटर्न दिया है वहीं पर 5 सालों में बैंक ने करीब 220% का रिटर्न दिया है. इस समय यूको बैंक का मार्केट कैप ₹72,405 करोड़ है.

कंपनी का नामयूको बैंक
मार्केट कैप₹72,405 करोड़
P/E42.36
फेस वैल्यू₹10
ROE8.50%
ROCE9.11%
DIV. YIELD0%
CAR16.51%
प्रॉफ़िट ग्रोथ100.30%
नेट इंटेरेस्ट इनकम₹7,343 करोड़

Indian Bank Share ने दिया 81 परसेंट रिटर्न

इंडियन बैंक PSU बैंक है जिसमें सरकार की 79.86% हिस्सेदारी है, इंडियन बैंक ने पिछले एक साल में 81% का रिटर्न दिया है, इसके साथ 6 महीने में करीब 28% का रिटर्न दिया है वही पिछले 5 सालों में 135% का रिटर्न दिया है, इस समय इंडियन बैंक का मार्केट कैप ₹69,685 करोड़ है.

कंपनी का नामइंडियन बैंक
मार्केट कैप₹69,685 करोड़
P/E9.59
फेस वैल्यू₹10
ROE13.31%
ROCE11.37%
DIV. YIELD1.66%
CAR16.49%
प्रॉफ़िट ग्रोथ33.89%
नेट इंटेरेस्ट इनकम₹20,225 करोड़

ये भी पढ़ें: 5 PSU कंपनियों ने तिमाही नतीजों में डिविडेंड का किया ऐलान, प्रति शेयर 22 रुपए मिलेगा

डिस्क्लेमर: शेयर मार्केट में निवेश करना बहुत ही रिस्क भरा काम है इसमें पैसे बनाए भी जा सकते हैं और गवाएं भी, इसलिए निवेश करने से पहले खुद से रिसर्च जरूर करें, हम किसी भी शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देते, इस आर्टिकल का मकसद केवल जानकारी देना है न की सलाह देना.

ये भी पढ़ें: 3 रुपए का सस्ता शेयर और 20 रुपए का डिविडेंड, कर्ज फ्री शेयर ने स्टॉक मार्केट में मचाया धमाल

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें