Adani Group को मिला एक और बड़ा प्रोजेक्ट, निवेशकों में खुशी की लहर

Adani News in Hindi: अडानी के निवेशकों के लिए एक बड़ी ख़बर है, अदानी ग्रुप ने एक सरकारी प्रोजेक्ट को अपना बना लिया है. दरअसल अडानी ग्रुप के हाँथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है जिसकी कीमत 30 हजार करोड़ रुपए बताई जा रही है, इस ख़बर से अडानी ग्रुप के निवेशकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है, ऐसे में यदि आप बिजनेस न्यूज हिन्दी में(Business News in Hindi) या फिर अडानी न्यूज हिन्दी में(Adani News in Hindi) की तलाश में हैं तो सही आर्टिकल में आए हैं आइए पूरी ख़बर जानते हैं.

Adani Big Project Deal

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

अडानी ग्रुप ने महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम की तरफ से 24 एकड़ में फैले बांद्रा रिक्लेमेशन लैंड पार्सल के डेवेलपमेंट बोली लगी थी जिसमें अडानी सहित अन्य बड़ी कंपनियां शामिल थी, प्रोजेक्ट करीब 30 हजार करोड़ रुपए का था जिसमें अदानी ग्रुप ने बोली जीती है, इस बोली में लर्सन एंड टर्बो ने 18% रेवेन्यू हिस्सेदारी के साथ बोली लगाई लेकिन अडानी ग्रुप ने प्रोजेक्ट को 22.79% रेवेन्यू का ऑफर देकर अपना बना लिया है.

इससे पहले धारावी की बोली जीते थे अदानी

जानकारी के लिए बता दें की इससे पहले अदानी ग्रुप धारावी की बोली को जीता था, धारावी की झोंपडपट्टी के डेवलपमेंट के लिए 5069 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को अपना बनाया था, धारावी के कायकाल्प के लिए बोली 20 हजार करोड़ रुपए की थी, जिसकी समय सीमा 7 साल थी. धारावी प्रोजेक्ट के बाद अडानी ग्रुप ने बांद्रा रिक्लेमेशन लैंड पार्सल के डेवेलपमेंट के लिए यह बोली जीती है.

Adani Enterprises Share Price ने भरा दम

Adani Enterprises Share ने शुक्रवार तेजी दिखाई है, जिसमें अडानी शेयर ने 1% बढ़त बनाया और करीब 3223.20 रुपए पर बंद हुआ. बता दें अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर(Adani Enterprises Share) ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद एक साल में करीब 98% का रिटर्न दिया है. वहीं पर पिछले 5 सालों में Adani Enterprises Share ने करीब 2,417 परसेंट का रिटर्न दिया है. Adani Enterprises का मार्केट कैप 3.67 लाख करोड़ रुपए है.

ये भी पढ़ें: PSU Bank Share ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, दिया ताबड़तोड़ रिटर्न, अब भी निवेश का मौका

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में अडानी ग्रुप के बारे में जो भी न्यूज (Adani News in Hindi) कवर की गई है वह मीडिया रिपोर्ट के अनुसार है, यानि मेरा मकसद है की यह ख़बर सरल शब्दों में आपके पास पहुंचे, खबर की पुष्टि हम नहीं करते और न ही किसी भी शेयर में निवेश करने की सलाह देते हैं. इस आर्टिकल का उद्देश्य केवल जानकारी देना है.

ये भी पढ़ें: Tata के इस शेयर ने निवेशकों को दिए ताबड़तोड़ रिटर्न, कम समय में निवेश हुआ डबल

फाइनेंशियल संगम सेबी रजिस्टर्ड प्लेटफॉर्म नहीं है और न ही हम स्टॉक मार्केट में शेयर के लिए कोई टिप्स देते हैं, इसलिए किसी स्टॉक में निवेश खुद से रिसर्च करके करें अथवा खुद के रिस्क पर करें, शेयर मार्केट में निवेश जोखिम भरा काम है, इसमें आपके पैसे डूब सकते हैं इसलिए बिना सीखे निवेश से बचें.

ये भी पढ़ें: 5 PSU कंपनियों ने तिमाही नतीजों में डिविडेंड का किया ऐलान, प्रति शेयर 22 रुपए मिलेगा

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें