Titagarh Railway Share: मार्केट खुलते ही रेलवे सेक्टर के शेयर टीटागढ़ रेल ने अपना रंग दिखाते हुए स्पीड पकड़ना शुरू कर दिया है, ऐसा इसलिए क्योंकि अभी हाल ही में कंपनी को सरकार की तरफ से एक बड़ा ऑर्डर मिला था, जिसके बाद आज मार्केट खुला और शेयर अपर सर्किट पर कारोबार कर रहा है, शेयर मार्केट में अक्सर ऐसा होता है जब किसी कंपनी को कोई बड़े ऑर्डर मिलते हैं या फिर जिसमें कोई बड़े फर्म निवेश करता है उसके शेयर रफ्तार में हो जाते हैं.
5 परसेंट चढ़ा Titagarh Rail Share का प्राइस
रेलवे सेक्टर की कंपनी टीटागढ़ रेल का शेयर सोमवार 19 फरवरी को करीब 5 परसेंट चढ़कर करीब 1003 रुपए पर कारोबार कर रहा है, हालांकि पिछले 5 दिनों में भी Titagarh Rail Share ने करीब 11 परसेंट का रिटर्न दिया है, वहीं पर पिछले 6 महिनें में कंपनी के शेयर ने करीब 47 परसेंट और 1 साल में 116 परसेंट का रिटर्न दिया है. अगर 5 सालों के रिटर्न की बात करें तो टीटागढ़ शेयर ने करीब 113 परसेंट का रिटर्न दिया है.
2 दिन पहले मिला था 250 Wagons का ऑर्डर
टीटागढ़ रेल को 2 दिन पहले ही डिफेंस मिनिसटेरी की तरफ से वैगनों की मैन्यूफैक्चरिंग और सप्लाई का ऑर्डर मिला है, जो की करीब 170 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट है, बता दें की इस प्रोजेक्ट को कान्ट्रैक्ट साइन के 12 महीनों के बाद शुरू करके 36 महीने के अंदर खत्म करना है. दरअसल यह जानकारी 17 फरवरी को कंपनी ने खुद बताई थी.
जानकारी के लिए बता दें की कंपनी को रेलवे सेक्टर की ओर से और भी कई ऑर्डर मिले है, जिसमें वंदे भारत की मैन्यूफैक्चरिंग और सप्लाई एक है. कंपनी रेलवे सेक्टर, डिफेंस और शिप बिल्डिंग के साथ माइनिंग के क्षेत्र में काम करती है. इस समय टीटागढ़ रेल का मार्केट कैप ₹12,881 करोड़ है.
क्या होते हैं वैगन?
रेलवे वैगन, रेलवे ट्रैक पर चलने वाला एक Towed व्हीकल होता है जिसका इस्तेमाल माल ढोने के लिए किया जाता है, इसमें कई प्रकार के वैगन होते हैं जैसे- ओपन वैगन, कवर्ड वैगन, हॉपर वैगन और BTPN वैगन आदि. ओपन वैगन में छत नहीं होती है, जिसमें कोयला ढोया जाता है, कवर्ड वैगन में छत होती है जिसमें अनाज, सीमेंट ढोया जाता है, वही पर हॉपर वैगन के माध्यम से ट्रैक बैलास्ट ले जाया जाता है और BTPN वैगन में दूध, तेल के साथ अन्य तरल पदार्थ का आवागमन होता है.
ये भी पढ़ें: इस हफ़्ते Coal India, NHPC, NALCO और HAL सहित 8 PSU कंपनियां देंगी डिविडेंड, जाने रिकॉर्ड डेट
डिस्क्लैमर: यह आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है, हम किसी भी शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देते, हमारा मकसद लोगों तक सही न्यूज और जानकारी पहुंचाना है, शेयर मार्केट में निवेश रिस्क भरा टास्क है, इसलिए बिना ढंग के रिसर्च के इनमें निवेश न करें, और खुद के रिस्क पर निवेश करें. आपके किसी भी प्रॉफ़िट और लॉस पर फाइनेंशियल संगम जिम्मेदार नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: Adani Group को मिला एक और बड़ा प्रोजेक्ट, निवेशकों में खुशी की लहर
शेयर मार्केट में टिप्स देने के लिए सेबी रजिस्टर्ड होना पड़ता है जो की हम नहीं है, क्योंकि हम केवल न्यूज प्रवाइड करते हैं न की टिप्स, इसलिए खुद के रिस्क और रिसर्च पर निवेश करें.
ये भी पढ़ें: 3 रुपए का सस्ता शेयर और 20 रुपए का डिविडेंड, कर्ज फ्री शेयर ने स्टॉक मार्केट में मचाया धमाल