Tata Group का मार्केट कैप पाकिस्तान की इकोनॉमी से भी अधिक, निवेशकों के लिए गर्व का पल

Tata Group: टाटा ग्रुप का मार्केट कैप इस समय 30 लाख करोड़ रुपए से अधिक हो गया है जो की पाकिस्तान की इकोनॉमी से भी अधिक है, यह टाटा ग्रुप(Tata Group) के निवेशकों के साथ सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात है, क्योंकि जहां पर आजादी के बाद भारत से अलग हुआ पाकिस्तान अपने आर्थिक तंगियों से जूझ रहा है, तो वहीं पर भारत तरक्की की नई ऊंचाइयों को छू रहा है. भारत की जीडीपी और इकोनॉमी लगातार बढ़ रही है साथ में इंडिया की बड़ी कंपनियां भी ग्रो कर रही है.

Tata Group का मार्केट कैप

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा ग्रुप(Tata Group) की कंपनियों का कम्बाइन्ड मार्केट कैप 365 बिलियन डॉलर यानि 30 लाख करोड़ रुपए से अधिक गया है, जो की पाकिस्तान की जीडीपी 340 बिलियन डॉलर से ज्यादा है, जानकारी के लिए बता दें की यह अनुमान आईएमएफ़ यानि इंटरनेशनल मोनेट्री फंड ने लगाया है.

टाटा ग्रुप का साम्राज्य(Tata Group Empire)

मार्केट कैप की तुलना में टाटा ग्रुप का साम्राज्य इस समय पाकिस्तान जैसे देश की जीडीपी से भी आगे निकल चुका है, जिसका श्रेय Tata Group की कंपनियों, मैनेजमेंट और बिजनेस को जाता है, इसलिए तो टाटा पर लोग आँख मूदकर विश्वास करते हैं, क्योंकि टाटा की कंपनी नमक से लेकर हवाई जहाज तक सभी बिजनेस में शामिल है. टाटा की अकेली कंपनी टीसीएस मार्केट कैप के लिहाज से भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है.

जानकारी के लिए बताया दें की टाटा ग्रुप की करीब 25 कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं, जिसमें हाल ही में टाटा टेक ने मार्केट में एंट्री ली है,Tata Group लगभग के भारत के लगभग हर बिजनेस डायरेक्ट और इनडायरेक्ट रूप से शामिल है, टाटा की लगभग कंपनियों के शेयर ने बाजार में तहलका मचाए हुए हैं. निवेशकों को अधिक रिटर्न देकर मालामाल कर चुकी हैं. आइए टाटा ग्रुप की कंपनियों का मार्केट कैप और एक साल में शेयर कितना बढ़ है जानते हैं.

Tata Group की कंपनियां

कंपनीमार्केट कैप 1 साल का रिटर्न
टीसीएस ₹14.86 लाख करोड़ 17.81%
टाटा मोटर्स लिमिटेड₹3.42 लाख करोड़ 110%
ट्रेंट लिमिटेड₹1.42 लाख करोड़ 200%
टाटा पॉवर कंपनी लिमिटेड₹1.42 लाख करोड़ 88%
इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड ₹77.30 हजार करोड़ 72.47%
टाइटन कंपनी लिमिटेड ₹3.28 लाख करोड़49.32%
वोल्टास लिमिटेड ₹36.26 हजार करोड़ 25.52%
टाटा एलक्सी लिमिटेड ₹48 हजार करोड़ 15.53%
टाटा केमिकल्स लिमिटेड ₹25 हजार करोड़ -3%
टाटा स्टील लिमिटेड ₹1.76 लाख करोड़ 26.66%
टाटा इनवेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ₹29 हजार करोड़ 172%
टाटा कॉफी लिमिटेड ₹6.4 हजार करोड़ 135%
नेल्को लिमिटेड 1.76 हजार करोड़ 26%
टाटा कम्यूनिकेशन लिमिटेड ₹52 हजार करोड़ 47%
टाटा मेटालिंक लिमिटेड ₹3.5 हजार करोड़ 41.54%
टाटा कंज़्यूमर्स प्रोडक्टस लिमिटेड ₹1.10 लाख करोड़ 60%
टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ₹45.71 हजार करोड़ ——

ये भी पढ़ें: इस हफ़्ते Coal India, NHPC, NALCO और HAL सहित 8 PSU कंपनियां देंगी डिविडेंड, जाने रिकॉर्ड डेट

डिस्क्लैमर: यह आर्टिकल मीडिया के ताजा रिपोर्ट्स के आधार पर लिखा गया है, मार्केट की स्थिति के अनुसार डाटा बदल भी सकता है, इसके साथ आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है, हम निवेश की सलाह नहीं देते, किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले रिसर्च करके खुद के रिस्क पर निवेश करें.

ये भी पढ़ें: PSU Bank Share ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, दिया ताबड़तोड़ रिटर्न, अब भी निवेश का मौका

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें