Stock Split: इस सरकारी बैंक के 100 शेयर पर मिलेगा 500 शेयर बोनस, जाने रिकॉर्ड डेट

Stock Split: अगर आपके पास सरकारी बैक के शेयर हैं तो आपको 100 शेयर के बदले 500 शेयर, 1 हजार शेयर के बदले 5 हजार शेयर और 1 शेयर के बदले 5 शेयर बोनस में मिलेंगे, दोस्तों फ्री की चीजें कौन छोड़ता है, यहाँ तक मॉल या अन्य जगहों पर BUY1 Get1 फ्री चलता है, और हम भारतीय लोग ऐसे मौके को हाँथ से नहीं जाने देते, फिर जहां 1 शेयर के बदले 5 शेयर और 100 शेयर के बदले 500 शेयर मिलने वाले हैं उस मौके को कैसे छोड़ सकते हैं. आइए डिटेल में जानते हैं.

stock spilit

100 शेयर के बदले 500 शेयर देगी सरकारी बैंक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

स्टॉक स्प्लीट(Stock Split) के जरिए PSU बैंक यानि पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग बैंक केनरा बैंक 1 शेयर के बदले 5 शेयर और 100 शेयर के बदले 500 शेयर देगी, दरअसल 26 फरवरी को हर एक शेयर के लिए 5 शेयर देने को लेकर बोर्ड ने मंजूरी भी दे दी है, बैंक ने शेयर मार्केट को भेजी जानकारी में बताया की बैंक के शेयर की लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए और रिटेल निवेशकों को व्यापक बनाने के लिए बैंक द्वारा यह निर्णय लिया गया है.

इसके साथ बैंक ने बताया की स्टॉक स्प्लीट(Stock Split) की यह प्रक्रिया अगले 2-3 महीने में पूरी कर ली जाएगी. आगे बैंक ने कहा की रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया यानि आरबीआई(RBI) द्वारा मंजूरी मिलने के बाद स्टॉक स्प्लीट को आगे बढ़ाया जाएगा. इस समय केनरा बैंक का फेस वैल्यू 10 रुपए है, जो की 5 भागों में बटने के बाद 2 रुपए हो जाएगा. जिसकी रिकॉर्ड डेट अगले 2-3 महीने में आएगी.

केनरा बैंक के बारे में डिटेल्स

केनरा बैंक एक PSU बैंक यानि पब्लिक सेक्टर बैंक है जिसकी स्थापना 1906 में हुई थी, केनरा बैंक के ऑफिसेस भारत सहित दुबई, लंदन, न्यूयार्क में भी है, इस बैंक को 1969 में नेशनलाइज्ड किया गया था, इसमें भारत सरकार की 62.93% हिस्सेदारी है. इस समय केनरा बैंक का मार्केट कैप 1.06 लाख करोड़ रुपए है.

कंपनी का नामकेनरा बैंक
मार्केट कैप₹1,06,253 करोड़
P/E7.6
फेस वैल्यू₹10
ROE17.14%
ROCE15.05%
DIV. YIELD2.05%
CAR16.68%
प्रॉफ़िट ग्रोथ86.74%
नेट इंटेरेस्ट इनकम₹31,435 करोड़

ये भी पढ़ें: PSU Bank Share ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, दिया ताबड़तोड़ रिटर्न, अब भी निवेश का मौका

Canara Bank Share Price

केनरा बैन का शेयर प्राइस सोमवार को 1.47% गिरकर 571.90 रुपए पर बंद हुआ, बैंक ने पिछले एक साल में 107% रिटर्न दिया है, साथ में पिछले 6 महीने ने 75% और 5 सालों में 1067% रिटर्न दिया है, इसके साथ 52-वीक में 598.80 रुपए का हाई और 269.45 रुपए के लो प्राइस को छुआ है.

ये भी पढ़ें: Tata Tech के बम्पर लिस्टिंग के बाद इस कंपनी का IPO लाएगा Tata Group, इस बार भी मौका छूट न जाए, जाने डिटेल्स

Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी इंटरनेट पर मौजूद डाटा और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार है, हम सेबी रजिस्टर्ड एड्वाइजर नहीं है, और न ही किसी शेयर को खरीदने बेचने की सलाह देते हैं, शेयर मार्केट में निवेश एक रिस्क भरा टास्क है इसलिए निवेश करने से पहले शेयर के बारे में रिसर्च करें और खुद के रिस्क पर निवेश करें.

ये भी पढ़ें: Penny Stocks: निवेशकों को कंगाल कर दिए ये 5 शेयर, बन गए पेनी स्टॉक, अब दिख रही तेजी

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें