HAL छोड़ो इस Defence Stock को पकड़ो, रॉकेट की तरह भाग रहा शेयर, निवेशकों में मची अफरा तफरी

Defence Stock: एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की पॉपुलर कंपनी HAL यानि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को छोड़ो, और रॉकेट की तरह भाग रही डिफेंस सेक्टर की कंपनी के शेयर को पकड़ो, क्योंकि यह शेयर एक दिन में ही 250 रुपए बढ़ चुका है, जिससे निवेशकों में शेयर को खरीदने को लेकर अफरा तफरी मची हुई है, आगे हम कंपनी के बारे में पूरी डिटेल्स जानेंगे और कंपनी के हिस्ट्री के बारे में भी जानेंगे. इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

अनुक्रम

DEFENCE STOKCS

ताबड़तोड़ रिटर्न दे रहा Data Patterns Share

एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की कंपनी Data Patterns Share ने पिछले एक साल में निवेशकों को 116% का बम्पर रिटर्न दिया है यानि साल भर में इस शेयर ने निवेशकों के पैसे को दोगुना कर दिया है, अर्थात एक साल पहले Data Patterns Share Price 1200 रुपए के आसपास थी लेकिन वही शेयर अब 2600 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है, वहीं 6 महीने में इस शेयर ने 11.49% रिटर्न और 1 महीने में लगभग 40% का रिटर्न दिया है. इस समय Data Patterns Share Price 2609 रुपए है.

Data Patterns (India) के बारे में डिटेल्स

डाटा पैटर्न्स इंडिया लिमिटेड(Data Patterns India Limited) भारत की तेजी से बढ़ने वाली डिफेंस और एयरोस्पेस इलेक्ट्रॉनिक सोल्यूशंस प्रदान करने वाली कंपनियों में से एक है जिसकी स्थापना 1998 में हुई थी, कंपनी के प्रोडक्टस में LCA, तेजस, लाइटयूटिलिटी, हेलीकाप्टर, ब्रम्होस मिसाइल प्रोडक्ट के साथ स्पेस, एयर,लैंड समुद्र जैसे सभी प्लेटफार्मों पर प्रोडक्ट के जरुरत को पूरा करती है. इस समय Data Patterns (India) का मार्केट कैप 14,437 करोड़ रुपए है.

कम्पनी का नामडाटा पैटर्न्स इंडिया लिमिटेड
मार्केट कैप₹14,437 करोड़
P/E87
फेस वैल्यू2
ROE14.24%
ROCE19.73%
Dividend Yield0.17%
सेल्स ग्रोथ45.87%
प्रॉफिट ग्रोथ31.96%
कर्ज़₹0.72 करोड़

ये भी पढ़ें: Tata Tech के बम्पर लिस्टिंग के बाद इस कंपनी का IPO लाएगा Tata Group, इस बार भी मौका छूट न जाए, जाने डिटेल्स

शेयर होल्डिंग्स पैटर्न

डाटा पैटर्न्स इंडिया लिमिटेड(Data Patterns India Limited) में प्रमोटर्स की 42.41% हिस्सेदारी है इसके साथ DII यानि डॉमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की 9.15% सटेक होल्डिंग और FII यानि फ़ॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स की 6.74% सटेक होल्डिंग है, बाकी 41.7% हिस्सेदारी रिटेल इन्वेस्टर्स की है. आइए कंपनी की स्ट्रेंथ और लिमिटेशन को जानते हैं.

Data Patterns (India) की स्ट्रेंथ और लिमिटेशन

स्ट्रेंथ लिमिटेशन
पिछले 3 साल में कंपनी ने 80.61% प्रॉफ़िट दर्ज किया है. कंपनी के पास 361 करोड़ रुपए की खर्चें हैं.
3 सालों में कंपनी ने 42.68% का रेवेन्यू दर्ज किया है.कंपनी हाई PE रेसियो पर कारोबार कर रही है.
कंपनी ने 3 करोड़ रुपए कर्ज कम किया है और कंपनी लगभग कर्ज फ्री है.कंपनी हाई EBITDA पर कारोबार कर रही है.
3 सालों से ROE और ROCE अच्छा है. कंपनी के कैश फ़्लो नकारात्मक -17.24% है.

ये भी पढ़ें: Stock Split: इस सरकारी बैंक के 100 शेयर पर मिलेगा 500 शेयर बोनस, जाने रिकॉर्ड डेट

DISCLAIMER: यह आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है, मेरा मकसद शेयर मार्केट से जुड़ी केवल सही और साफ सुथरी खबरों को आसान शब्दों में आपके साथ शेयर करना हैं, हम सेबी रजिस्टर्ड एड्वाइजर नहीं है, शेयर मार्केट में निवेश करना एक रिस्की टास्क है इसमें आपके पैसे एक झटके में डूब सकते हैं, इसलिए निवेश करने से पहले शेयर के बारे में पूरी रिसर्च करके अपने रिस्क पर निवेश करें, आपके प्रॉफ़िट और लॉस के जिम्मेदार हम नहीं होंगे.

ये भी पढ़ें: Penny Stocks: निवेशकों को कंगाल कर दिए ये 5 शेयर, बन गए पेनी स्टॉक, अब दिख रही तेजी

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें