Penny Stocks: निवेशकों को कंगाल कर दिए ये 5 शेयर, बन गए पेनी स्टॉक, अब दिख रही तेजी

Penny Stocks: शेयर मार्केट में ऐसी कंपनियों के शेयर हैं जिसके फंडामेंटल बहुत अच्छे हैं और ऐसे भी स्टॉक है जो फंडामेंटली अच्छे नहीं है, जिसके फंडामेंटल अच्छे हैं जरूरी नहीं है की वह पेनी स्टॉक नहीं बनेंगे, और जो पेनी स्टॉक हैं जरूरी नहीं है की वह पेनी ही बने रहेंगे वो मल्टीबैगर भी बन सकते हैं. हालांकि इसके लिए रिसर्च काफ़ी गहराई तक करनी पड़ती है. इस आर्टिकल में हम 5 पेनी स्टॉक के बारे में जानेंगे जो पहले मल्टीबैगर शेयर थे और आज निवेशकों को कंगाल करते हुए पेनी स्टॉक बन चुके हैं. हालांकि अब इसमें तेजी देखने को मिल रही है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

अनुक्रम

penny stocks

इन पेनी स्टॉक में तेजी कंपनियों के मैनेजमेंट के बदलने से और बिजनेस के ग्रो करने से देखी जा रही है, इन शेयरों ने पिछले कुछ महीनों में अच्छा खासा रिटर्न भी दिया है, लेकिन शेयर हैं तो पेनी स्टॉक ही न इसलिए इन शेयरों में निवेश करने के लिए काफ़ी रिसर्च करनी पड़ती है. आइए 5 पेनी स्टॉक्स(5 Penny Stocks in Hindi) के बारे में जानते हैं.

5 Penny Stocks in India

यस बैंक शेयर (Yes Bank Share)

यस बैंक को भला कौन नहीं जानता, इसके शेयर एक समय निवेशकों के चहेते शेयरों में से एक थे लेकिन आज एक पेनी स्टॉक बन चुके हैं, यस बैंक का शेयर प्राइस(Yes Bank Share Price) 2018 में 400 रुपए के करीब था, वहीं पर अब यस बैंक का शेयर 25.26 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. पर शेयर पेनी स्टॉक कैसे बना, दरअसल आरबीआई को लगा की यस बैंक अपने डूबे कर्ज और बैलेंस सीट में गड़बड़ी कर रहा है, फिर आरबीआई ने यस बैंक के सीईओ और एमडी राणा कपूर जनवरी 2019 को उंसको सीईओ पद से हटा दिया और बैंक पर कई पाबंदियाँ लगा दिया.

जिसके बाद बैक को लेकर एक से बढ़कर एक नकारात्मक रिपोर्ट आती रही और FII और DII के साथ रिटेल इन्वेस्टर्स ने भी अपने होल्डिंग को घटाते गए और एक समय 400 रुपए पर ट्रेड करने वाला शेयर आज 25 रुपए पर आ चुका है, हालांकि पिछले एक साल में यस बैंक शेयर ने 60% रिटर्न दिया है. इस समय यस बैंक का मार्केट कैप 75.43 हजार करोड़ रुपए है.

सुजलॉन एनर्जी शेयर(Suzlon Energy Share)

सुजलॉन एनर्जी शेयर भी एक समय मल्टीबैगर शेयरों में से एक थी पर अब शेयर की हालात खस्ता हो चुकी है, लेकिन पिछले एक साल में सुजलॉन एनर्जी शेयर प्राइस(Suzlon Energy Share Price) लगातार तेजी के साथ 454% का रिटर्न दिया है, एक समय यह मल्टीबैगर शेयर था उस समय यस बैंक शेयर प्राइस 350 रुपए के करीब थी लेकिन आज 44.90 रुपए है.

बता दें सुजलॉन के मैनेजमेंट पर कई बार धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं जिसके बाद शेयर में गिरावट आई और यह पेनी स्टॉक बन गया. लेकिन जब से नई मैनेजमेंट ने सुजलॉन की जिम्मेदारी संभाली है तब कंपनी को कई ऑर्डर्स भी मिले हैं और कंपनी मजबूत भी हुई है. पिछले 6 महीने में सुजलॉन के शेयर ने निवेशकों को 100% का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है.

वोडाफोन आईडिया शेयर(Vodafone Idea Share)

वोडाफोन आईडिया का शेयर ऑल टाइम से करीब 66% गिर चुका है, वैसे तो इसके शेयर में गिरावट 2015 से ही शुरू हो गई थी, लेकिन 2016 में जिओ के लांच से भी इसके शेयर पर फरक पड़ा पर 2018 के बाद लगातार वोडाफोन आईडिया शेयर गिरते गए, और 2019 में इसकी शेयर प्राइस 6 रुपए पर आ गई. इसके साथ एक समय 120 रुपए के करीब ट्रेड करने वाला शेयर आज 17.55 रुपए पर ट्रेड कर रहा है, हालांकि वोडाफोन आईडिया शेयर(Vodafone Idea Share) ने पिछले एक साल में निवेशकों को 161% का रिटर्न दिया है.

रिलायंस पॉवर शेयर(Reliance Power Share)

रिलायंस पॉवर भी अपने समय में निवेशकों को ताबड़तोड़ कमाई करवा रहा था, लेकिन लगातार घटते शेयर प्राइस की वजह से इसमें निवेशकों के करोड़ों डूबे भी हैं, लिस्टिंग के बाद से ही रिलायंस पॉवर शेयर प्राइस(Reliance Power Share Price) लगातार डाउन सर्किट में रहा, यह अनिल अंबानी की कंपनी है, जिसे पहले रिलायंस एनर्जी जेनरेशन के नाम से जानी जाती थी, अनिल अंबानी के बर्बादी के साथ कंपनी से निवेशकों ने अपने पैसे निकालना शुरू कर दिए और एक समय 300 रुपए के करीब ट्रेड करने वाला शेयर आज पेनी स्टॉक बनकर 25 रुपए पर ट्रेड कर रहा है.

जेपी पॉवर शेयर(JP Power Share)

जेपी पॉवर का शेयर भी एक समय 150 रुपए के करीब था जो की अब एक पेनी स्टॉक बन चुका है, इसमें भी निवेशकों ने अपने पैसे गवाएं है. जेपी पॉवर शेयर प्राइस(JP Power Share Price) आज 20 रुपए के करीब है. हालांकि पॉवर सेक्टर की कंपनी होने की वजह से इसके शेयरों में अब तेजी देखने को मिल रही है, पिछले 5 सालों में शेयर ने 931%, साल में 194% और पिछले 6 महीने में 157% का रिटर्न दिया है.

ये भी पढ़ें: भारत की नवरत्न कंपनियां। Navratna Companies in India 2024

डिस्क्लैमर: इस आर्टिकल का मकसद केवल जानकारी देना है हम किसी भी शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देते, हम सेबी पंजीकृत नहीं है, पेनी स्टॉक में बहुत अधिक रिस्क होता है इसमें आपके पैसे डूब सकते हैं इसलिए निवेश खुद के रिस्क और रिसर्च पर करें, हम केवल शेयर मार्केट से जुड़ी खबरों को कवर करते हैँ.

ये भी पढ़ें: PSU Bank Share ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, दिया ताबड़तोड़ रिटर्न, अब भी निवेश का मौका

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें