Dividend Stock: दवाई बनाने वाली कंपनी हर शेयर पर दे रही ₹117 डिविडेंड, जानें डिटेल्स

Dividend Stock: शेयर मार्केट में ऐसी-ऐसी कंपनियां हैं जो निवेशकों को डिविडेंड देकर मालामाल कर देती हैं, ऐसी ही एक फार्मा कंपनी(Pharma Company) ने हर शेयर के बदले अपने शेयरधारकों को 117 रुपए डिविडेंड का ऐलान किया है, अभी हाल भी अन्य कंपनियों ने अपनी तीसरी तिमाही यानि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजे की घोषणा के साथ डिविडेंड का ऐलान किया था, और अब फार्मा कंपनी Sanofi India Limited ने भी अंतरिम के साथ फाइनल डिविडेंड(Final Dividend) का अनाउंसमेंट किया है.

dividend stocks

Sanofi India Dividend Details

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

Sanofi India ने रेगुलेटरी फ़ाइलिंग में कहा की बोर्ड ने 31 दिसंबर 2023 को खत्म हुए तीसरी तिमाही के लिए कंपनी के 10 रुपए के फेस वैल्यू के आधार पर शेयरधारकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है जिसमें शेयरहोल्डर्स को 50 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड और 117 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से फाइनल डिविडेंड(Final Dividend) मिलेगा, जिसमें अंतरिम डिविडेंड(Interim Dividend) की रिकार्ड डेट 7 मार्च तय की गई है, साथ में इसका भुगतान 20 मार्च या उसके बाद किया जाएगा. इसके अलावा 3 मई को फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट तय की गई है, बता दें की फ़ाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक फाइनल डिविडेंड का भुगतान 24 मई या उसके बाद किया जाएगा.

कंपनी के बारे में

सनोफी इंडिया लिमिटेड भारत की एक मल्टीनेशनल फार्मास्युटिकल्स कंपनी है जिसकी स्थापना 1956 में हुई थी, कंपनी एलर्जी, शुगर, दर्द, विटामिन्स, मिनिरल्स और सप्लीमेंट की दवाओं के साथ अन्य बीमारियों की दवा बनाती है, जिसे 170 से ज्यादा देशों में सप्लाई किया जाता है, यह विश्व की टॉप रीप्यूटेड फार्मा कंपनियों में शामिल है. Sanofi India का मार्केट कैप 21 हजार करोड़ रुपए है.

कम्पनी का नामसनोफी इंडिया लिमिटेड
मार्केट कैप₹21 हजार करोड़
P/E34.97
फेस वैल्यू10
ROE36.73%
ROCE49.47%
Dividend Yield1.83%
सेल्स ग्रोथ-6.31%
प्रॉफिट ग्रोथ-34.29%
कर्ज़₹0 करोड़

ये भी पढ़ें: Railway कंपनी को मिला नया ऑर्डर, शेयर ने साल में दिया 300% रिटर्न

Sanofi India Share Price

Sanofi India का शेयर शुक्रवार को 0.58% गिरावट के साथ 9,160 रुपए पर बंद हुआ, इसके शेयर ने पिछले 5 सालों में 55.77%, एक साल में 56.12% और पिछले 6 महीने में 28.62% का रिटर्न दिया है, अगर 52-वीक की बात करें तो Sanofi India Share ने 52-वीक में 9,380 रुपए का हाई और 5,345.30 रुपए का लो रिकॉर्ड बनाया है.

ये भी पढ़ें: Penny Stocks: निवेशकों को कंगाल कर दिए ये 5 शेयर, बन गए पेनी स्टॉक, अब दिख रही तेजी

डिस्क्लैमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक है, हम सेबी रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एड्वाइजर नहीं है, और न ही किसी शेयर में निवेश करने की सलाह देते हैं, निवेश खुद के रिस्क और रिसर्च पर करें, इस साइट के माध्यम से हम आपके साथ शेयर मार्केट से रिलेटेड न्यूज को शेयर करते हैं, जो की केवल जानकारी के लिए होता है. शेयर बाजार में निवेश रिस्क का मामला है इसलिए आपके साथ हुए नुकसान या फायदे के जिम्मेदार हम नहीं होंगे.

ये भी पढ़ें: NHPC vs SJVN: एक ही सेक्टर के दो PSU स्टॉक्स, निवेश के लिए कौन सा बेहतर?

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें