Railway Sector Stock: रेलवे सेक्टर की कंपनी RVNL को एक नया ऑर्डर मिला है, जिसकी वजह से शुक्रवार को शेयर में 1.19% तेजी देखने को मिली, बता दें की साल भर पहले यह Railway PSU Stock एक पेनी स्टॉक की कैटेगरी में आता था, लेकिन अब यह शेयर एक मल्टीबैगर कैटेगरी में आता है, RVNL यानि रेलवे विकास निगम लिमिटेड के शेयर ने साल में 300% से अधिक रिटर्न दिया है, क्या है पूरी ख़बर आइए जानते हैं.
RVNL New Order Details
रेलवे सेक्टर की सरकारी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड यानि RVNL को एक नया ऑर्डर मिला है, दरअसल मल्टीबैगर PSU कंपनी द्वारा शेयर मार्केट को दी गई जानकारी में बताया की मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन से सरकारी कंपनी RVNL को एक प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर में RVNL और सलासार टेक्नो इंजीनियरिंग(SALASAR TECHNO ENGINEERING) का जॉइन्ट वेंचर 132 केवी और 220 केवी एल1 बिडर के रूप में सिलेक्ट हुई है.
इस प्रोजेक्ट की वैल्यू 174 करोड़ रुपए है जिसे अगले 18 महीनों में पूरा करना है, जानकारी के लिए बता दें की जॉइन्ट वेंचर में RVNL की 51 परसेंट और सलासर की 49% हिस्सेदारी है. इसके पहले भी RVNL को मध्य प्रदेश वेस्टर्न एरिया इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रब्यूशन कंपनी द्वारा कई प्रोजेक्ट मिले है जिसकी वैल्यू 107 करोड़ रुपए थी.
RVNL शेयर ने साल में दिया 300% रिटर्न
रेलवे सेक्टर की कंपनी RVNL के शेयर ने साल भर में निवेशकों को 300% से अधिक रिटर्न दिया है, साल भर पहले कंपनी का शेयर पेनी स्टॉक की कैटेगरी में आता था, लेकिन अब यह स्टॉक मल्टीबैगर शेयर बन चुका है, पिछले 6 महीने में 111% का रिटर्न दिया है, वहीं पर 5 सालों में RVNL Share ने 1200% का रिटर्न दिया है. इस समय RVNL Share Price 264.45 रुपए है.
कंपनी के बारे में डिटेल्स
RVNL यानि रेल विकास निगम लिमिटेड भारत की एक नवरत्न PSU कंपनी है, जिसकी स्थापना 2003 में हुई थी, आरवीएनएल मिनिस्ट्री ऑफ़ रेलवे के प्रोजेक्ट जैसे- ट्रांसपोर्टेसन इन्फ्रस्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए काम करती है. जितने भी रेलवे प्लेटफॉर्म या फ्लाइओवर और इंफ्रा का काम होता है रेल विकास निगम ही करता है इसमें सरकार की 78.20% हिस्सेदारी है, कंपनी रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में काम करती है, इस समय RVNL का मार्केट कैप 55.16 हजार करोड़ रुपए है.
कम्पनी का नाम | रेल विकास निगम लिमिटेड |
मार्केट कैप | ₹55.16 हजार करोड़ |
P/E | 40.15 |
फेस वैल्यू | 10 |
ROE | 20.94 |
ROCE | 17.70 |
Dividend Yield | 0.81% |
सेल्स ग्रोथ | 4.94% |
प्रॉफिट ग्रोथ | 16.61% |
कर्ज़ | ₹6,430.19 करोड़ |
ये भी पढ़ें: Electric Buses बनाने वाली कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर में हुई तूफानी तेजी
डिस्क्लैमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक है, हम इसकी पुष्टि नहीं करते और न ही किसी शेयर में निवेश करने की सलाह देते हैं. शेयर मार्केट निवेश रिस्क भरा टास्क है इसलिए निवेश करने से पहले रिसर्च करें और खुद के रिस्क पर निवेश करें.
ये भी पढ़ें: Power Sector के 4 म्यूचूअल फंड्स ने दिया ताबड़तोड़ तोड़ रिटर्न, छप्पड़फाड़ कमाई से निवेशक की बल्ले-बल्ले