Electric Buses बनाने वाली कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर में हुई तूफानी तेजी

Electric Buses बनाने वाली कंपनी ओलेक्ट्रा ग्रीन टेक (Olectra Green Tech) के शेयर में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है, दरअसल ईवी बसेस बनाने वाली कंपनी ओलेक्ट्रा ग्रीन टेक को एक बड़ा ऑर्डर मिला है, इससे पहले ईवी कंपनियों को गवर्नमेंट या फिर प्राइवेट सेक्टर से कांट्रेक्ट मिलते आए हैं. पिछले कुछ सालों से इलेक्ट्रिक व्हीकल क्षेत्र में काफ़ी ग्रोथ दिखने को मिल रही है जिसका सबसे मुख्य कारण है सरकार की पॉलिसी और सब्सिडी. ईवी सेक्टर ग्रोथ में इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कम्पनियों का भी विशेष योगदान है.

Electric Buses comapny olectra green tech big orders

Olectra Green Tech को मिला 4000 करोड़ का ऑर्डर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

इलेक्ट्रिक बसेस बनाने वाली कंपनी ओलेक्ट्रा ग्रीन टेक को बृहन मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (Brihan Mumbai Electric Supply Transport Undertaking) की तरफ से 2400 बसों का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है जिसकी वैल्यू 4000 करोड़ रुपए है. कंपनी ने रेगुलेटर फाइलिंग में कहा की इस ऑर्डर को 18 महीनों के अंदर डिलीवर्ड करना है.

Olectra Green Tech शेयर में दिखी तेज़ी

वृहस्पतिवार 22 फ़रवरी को Olectra Green Tech Share 1.95% चढ़कर 2102.95 रूपए पर बंद हुआ. इसके साथ शेयर ने 52–वीक में 2221.95 रुपए का हाई और 2011 रुपए का लो टच किया है. ऑलेक्ट्रा के शेयर ने निवेशकों को 6 महीने में 74.39% का रिटर्न, 1 साल में क़रीब 422% का रिटर्न दिया है.

Olectra Green Tech के बारें में

ओलेक्ट्रा ग्रीन टेक भारत की एक इलेक्ट्रिक बस और इंसुलेटर बनाने वाली कंपनी है, कंपनी की स्थापना 2000 में हुई थी, कंपनी को पहले भी तेलंगाना और दिल्ली के साथ अन्य राज्यों से इलेक्ट्रिक बसों के ऑर्डर्स मिल चुके हैं. Olectra Green Tech का मार्केट कैप 17.27 हजार करोड़ रुपए है.

कम्पनी का नाम ओलेक्ट्रा ग्रीन टेक लिमिटेड
मार्केट कैप₹17.27 हज़ार करोड़
P/E192.36
फेस वैल्यू 4
ROE 8.64
ROCE 13.86
Dividend Yield0.02%
सेल्स ग्रोथ93.77%
प्रॉफिट ग्रोथ98.06%
कर्ज़₹69 करोड़

ये भी पढ़ें: ₹150 जाएगा PSU बैंक का शेयर, एक ऐलान से शेयर हुआ रॉकेट

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार है, हम इसकी पुष्टि नहीं करते, हालांकि हम कोई भ्रामक न्यूज नहीं फैलाते और न ही किसी शेयर में निवेश करने की सलाह देते हैं. शेयर मार्केट में रिस्क भरा होता है इसमें पैसे बढ़ भी सकते हैं और घट भी. निवेश करने से पहले खुद से रिसर्च करें और खुद के रिस्क पर निवेश करें.

ये भी पढ़ें: NHPC vs SJVN: एक ही सेक्टर के दो PSU स्टॉक्स, निवेश के लिए कौन सा बेहतर?

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें