₹150 जाएगा PSU बैंक का शेयर, एक ऐलान से शेयर हुआ रॉकेट

बीते कुछ सालों में कुछ PSU कंपनियां के शेयर लगातार ग्रो कर रहे हैं और कुछ शेयर तो रिकॉर्ड तोड़ ऑर्डर की आसमान छू रहे है, बीते साल में डिफेंस और इंफ्रा शेयर तो तूफ़ानी तेजी से भागे हैं, इस साल NBCC को लगातार ऑर्डर पर ऑर्डर मिल रहे हैं इसके साथ शेयर मार्केट में PSU बैंक भी किसी से कम नहीं हैं, अपने परफ़ॉर्मेंस की वजह से इसमें भी अपर सर्किट लगता दिख रहा है ऐसे में PSU बैंक यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का शेयर ₹150 तक जा सकता है, क्योंकि एक ऐलान के बाद शेयर 4 परसेंट तक बढ़ चुका है. आइए वजह जानते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

अनुक्रम

PSU बैंक UBI का क्या है ऐलान

पब्लिक सेक्टर की बैंक यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ने 142.78 रुपए प्रति शेयर के मिनिमम वैल्यू पर 3000 करोड़ रुपए के QIP यानि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लैसमेंट का अनाउंसमेंट किया है, जानकारी के लिए बता दें की कंपनियां QIP का इस्तेमाल डॉमेस्टिक मार्केट यानि घरेलू बाजार से फंड जुटाने के लिए करती हैं. इसके लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी से मंजूरी लेनी होती है, उसके बाद QIP के लिए कंपनी रूल्स के एकॉर्डिंग शेयर का भाव तय करती हैं.

कैसे रहे UBI के तीसरी तिमाही के नतीजे

सरकारी कंपनी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया(यूबीआई) ने दिसंबर 2023 के नतीजे जारी कर दिए हैं, जिसमें इंटेरेस्ट इनकम की वजह से बैंक के नेट प्रॉफ़िट में बढ़ोत्तरी हुई है, बैंक का इंटेरेस्ट इनकम का नेट प्रॉफ़िट साल-दर-साल 60 परसेंट बढ़कर 3,570 करोड़ रुपए हो गया. इसके साथ बैंक की टोटल इनकम भी 24,154 रुपए से बढ़कर 29,137 करोड़ रुपए हो चुकी है. बैंक का इंटेरेस्ट इनकम इस तिमाही 20,883 करोड़ रुपए से 25,363 करोड़ रुपए हो गया है.

₹150 जाएगा यूनियन बैंक का शेयर

बुधवार 21 फरवरी को यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का शेयर 149.65 रुपए तक पहुँच गया था हालांकि उसके बाद नीचे आ गया, हालांकि हफ़्ते के तीसरे कारोबारी दिन बैंक का शेयर करीब 3% तेजी के साथ 145 रुपए के आसपास ट्रेड कर कर रहा है. जानकारी के लिए बता दें की बीते महीने ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने बैंक को लेकर 165 रुपए के टारगेट प्राइस का टारगेट रखा था.

सरकारी यूनियन बैंक के बारे में

पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग यूनियन बैंक में सरकार की अधिकतम हिस्सेदारी है, इसकी स्थापना 1919 में हुई थी. यह देश में बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज़ प्रदान करती है. UBI का मार्केट कैप ₹1,07,460 करोड़ है.

कंपनी का नामयूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
मार्केट कैप₹1,07,460 करोड़
P/E8.19
फेस वैल्यू₹10
ROE12.22%
ROCE12.97%
DIV. YIELD2.07%
CAR16.04%
प्रॉफ़िट ग्रोथ61.18%
नेट इंटेरेस्ट इनकम₹32,765 करोड़

साल में दिया 108 परसेंट का रिटर्न

सरकारी बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयर ने एक साल में करीब 108% का रिटर्न दिया है, अगर 6 महीने की बात करें तो बैंक ने 60 परसेंट भी अधिक रिटर्न दिया है, इस समय UBI का शेयर प्राइस 145 रुपए है.

ये भी पढ़ें: NHPC vs SJVN: एक ही सेक्टर के दो PSU स्टॉक्स, निवेश के लिए कौन सा बेहतर?

डिस्क्लैमर: यह आर्टिकल केवल जानकारी के लिए, हम किसी भी शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देते, किसी भी शेयर में निवेश खुद के रिसर्च और रिस्क पर करें. शेयर मार्केट में निवेश एक जोखिम भरा टास्क है इसमें आपके पैसे बढ़ भी सकते हैं और घट भी सकते हैं. और एक झटके में शून्य भी हो सकते हैं. दिया गया टारगेट ब्रोकरेज का है हम इसकी पुष्टि नहीं करते.

ये भी पढ़ें: PSU Bank Share ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, दिया ताबड़तोड़ रिटर्न, अब भी निवेश का मौका

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें