Adani Group इस सेक्टर में करेगा बड़ा निवेश, बढ़ेगा बिजनेस तो होगी मोटी कमाई

Adani Group Share News : अडानी ग्रुप के निवेशकों के लिए बड़ी ख़बर है, क्योंकि अडानी ग्रुप सीमेंट सेक्टर में बड़ा निवेश करने वाला है, दरअसल Adani की सीमेंट कंपनी ने एक बड़ा कदम उठाया है जिससे कंपनी के बिजनेस में चार चांद लग सकते हैं, ख़बर ये है की अंबुजा सीमेंट जो की अडानी की एक कंपनी है, उसने झारखंड में सीमेंट ग्राइडिंग लगाने के लिए एक बड़ा अमाउंट निवेश करने जा रही है. क्या है पूरी ख़बर आइए जानते हैं.

अडानी की सीमेंट कंपनी करेगी निवेश

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

अडानी ग्रुप(Adani Group) की सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी की उसने झारखंड में गोड्डा जिले में सीमेंट ग्राइडिंग लगाने का प्लान का रही है. जिसको लगाने के लिए 1000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. साथ में अंबुजा सीमेंट ने भी एक बयान में इस बात की जानकारी दी की वह नई 4 मिलियन टन प्रति वर्ष सीमेंट ग्राइडिंग यूनिट को मंजूरी मिलने के बाद लगाई जाएगी.

जानकारी के लिए बता दें की अंबुजा सीमेंट और एसीसी सीमेंट को अडानी ग्रुप ने साल 2022 में करीब 51.79 हजार करोड़ रुपए में खरीदा था. इस डील के बाद अडानी ग्रुप देश का दूसरा सबसे बड़ा ग्रुप बन गया जो सीमेंट के क्षेत्र में मजबूत पकड़ रखता है.

सीमेंट ग्राइडिंग झारखंड में ही क्यों

सीमेंट ग्राइडिंग को लेकर सीमेंट बिजनेस के सीईओ अजय कपूर ने पीटीआई में बयान दिया की झारखंड में रिसोर्सेस, इंफ्रास्ट्रक्चर और स्किल्ड मैनपॉवर की वजह से अधिक संभावनाएं है, जो की इस प्रोजेक्ट के लिए बहुत ही जरूरी है. अपने बयान में उन्होंने आगे कहा की इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए हम राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करने को तैयार हैं.

कैसे रहा अंबुजा सीमेंट के शेयर का प्रदर्शन

अंबुजा सीमेंट का शेयर बुधवार 21 फरवरी को 0.54% गिरावट के साथ 585.60 रुपए पर बंद हुआ, हालांकि Ambuja Cement Share ने पिछले 1 साल में करीब 75% का रिटर्न दिया है, वहीं पर अगर 6 महीने की बात करें तो शेयर ने करीब 26% का रिटर्न दिया है, साथ में Ambuja Cement Share ने 52 वीक में 596.70 का हाई और 324.30 का लो बनाया है.

ये भी पढ़ें: Power Sector के 4 म्यूचूअल फंड्स ने दिया ताबड़तोड़ तोड़ रिटर्न, छप्पड़फाड़ कमाई से निवेशक की बल्ले-बल्ले

डिस्क्लैमर: यह आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है, इस न्यूज को मीडिया रिपोर्ट से लिया गया है, हम किसी भी कंपनी के शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देते और न ही खुद से बिजनेस न्यूज बनाते हैं, मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक हम सरल शब्दों में किसी भी बिजनेस और शेयर मार्केट की न्यूज को आसान बनाकर आपके साथ शेयर करते हैं.

ये भी पढ़ें: NHPC vs SJVN: एक ही सेक्टर के दो PSU स्टॉक्स, निवेश के लिए कौन सा बेहतर?

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें