Tata Tech के बम्पर लिस्टिंग के बाद इस कंपनी का IPO लाएगा Tata Group, इस बार भी मौका छूट न जाए, जाने डिटेल्स

Tata Technologies IPO के बाद टाटा ग्रुप(Tata Group) एक और कंपनी का आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है, पिछली बार लाखों लोगों ने टाटा टेक IPO(Initial Public Offering) के लिए दांव लगाया था, लेकिन बात नहीं बनी और अलॉटमेंट नहीं मिला, तो इस बार एक और मौका आने वाला है जब टाटा ग्रुप अपनी कंपनी टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड यानि TPEM का आईपीओ लाने का प्लान बना रही है. बताया जा रहा है की 12 से 18 महीने में यह कंपनी द्वारा इस IPO को पेश किया जायेगा.

tata group new ipo TPEML

TPEML IPO Details

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड(Tata Passenger Electric Mobility Ltd) यानि TPEML, जो की Tata Motors की पैसेंजर जॉइन्ट की एक सब्सिडियरी कंपनी है, टाटा की ये कंपनी 12-18 महीनों में आईपीओ लाने का प्लान कर रही है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस IPO के जरिए कंपनी 8-16 हजार करोड़ रुपए जुटा सकती है. बहरहाल ग्रुप की तरफ से अभी कोई भी बयान नहीं आया है.

TPEML के बारें में

TPEML की शुरुआत 2021 में हुई थी, यह भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर(Electric Vehicle Manufacturer) कंपनी है, जानकारी के लिए बता दें की देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक वाहनों जैसे- नेक्सोन ईवी, टियागो ईवी का मैन्युफैक्चरिंग करती है. रिपोर्ट की माने तो इंडिया के EV मार्केट में TPEML की 73 परसेंट हिस्सेदारी है और कंपनी का वैल्यूएसन 10 बिलियन के करीब है.

टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड(TPEML) के माध्यम से Tata Motors ने साल 2024 में करीब 53 हजार से ज्यादा कारें सेल की है. उम्मीद जताई जा रही है की 2025 तक यह आकड़ा 1 लाख ईवी बेचने तक पहुँच जाएगा.

ये भी पढ़ें: Penny Stocks: निवेशकों को कंगाल कर दिए ये 5 शेयर, बन गए पेनी स्टॉक, अब दिख रही तेजी

क्या है आगे का प्लान

टाटा मोटर्स सबसे अधिक ईवी कार बेचने वाली कंपनियों में से एक है जिसकी बिक्री दर सालों साल 69 प्रतिशत बढ़ी है, जानकारी मिली है की आने वाले 3 से 4 सालों में टाटा मोटर्स के ईवी पोर्टफोलियों में करीब 10 गाड़ियां होंगी. रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीओ से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट को आगे बढ़ाने में हो सकता है.

ये भी पढ़ें: Dividend Stock: दवाई बनाने वाली कंपनी हर शेयर पर दे रही ₹117 डिविडेंड, जानें डिटेल्स

Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक है, हम इसकी पुष्टि नहीं करते, हम शेयर मार्केट से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज को आपके साथ अपडेट करते रहते हैं, हम किसी भी शेयर,आईपीओ, म्यूचूअल फंड में निवेश करने की सलाह नहीं देते, हमारा आर्टिकल केवल जानकारी के लिए होता है. हम सेबी रजिस्टर्ड सलाहकार नहीं हैं. शेयर मार्केट में निवेश करना रिस्क भरा टास्क है, इसलिए किसी भी शेयर या आईपीओ में निवेश करने से पहले खुद से रिसर्च करें और अपने रिस्क पर निवेश करें.

ये भी पढ़ें: ताबड़तोड़ रिटर्न के बाद, स्मॉल कैप Chemical Share ने 250% डिविडेंड का किया ऐलान

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें