Infrastructure Stock:133% रिटर्न देने वाली इंफ्रा कंपनी को सरकार से मिला बड़ा प्रोजेक्ट, शेयर पर रखें नजर

Infrastructure Stock: साल में 133% रिटर्न देने वाली इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को गोवा सरकार की तरफ से एक बड़ा प्रोजेक्ट मिला है, जिसको लेकर एक्स्पर्ट्स का कहना है की सोमवार को इस शेयर पर नजर रखें, बता दें की कंपनी की ऑर्डर में केवल यही प्रोजेक्ट ही नहीं बल्कि टोटल 81,443 करोड़ रुपए का ऑर्डर मौजूद है, इंफ्रा फ़ैसिलिटी डेवलप करने वाली इस कंपनी ने साल में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है. क्या है पूरी ख़बर आइए जानते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

अनुक्रम

infrastructure stock

इंफ्रा कंपनी को मिला ₹270 करोड़ का ऑर्डर

इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड को गोवा सरकार की तरफ से 270 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है, इसकी जानकारी कंपनी ने शेयर मार्केट को दी है, बता दें की हाल ही में गोवा सरकार के PWD डिपार्टमेंट द्वारा 22 फरवरी को एक ऑर्डर प्राप्त हुआ, जिसकी वैल्यू 270 करोड़ रुपए है. Dilip Buildcon Limited को जो ऑर्डर मिला है उसे न्यु जुआरी ब्रिज के नियर ऑब्जर्बेटरी टॉवर और व्यूइंग गैलरी बनाना है. कंपनी को 60 महीने के भीतर ही इस ऑर्डर को डिलीवर्ड यानि पूरा करना है.

कंपनी के बारे में डिटेल्स

दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड(Dilip Buildcon Limited) भारत के भोपाल में स्थित एक कन्स्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी है, जिसकी स्थापना 1997 में हुई थी, कंपनी को 2021 में नेशनल अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया यानि NHAI की तरफ से राजस्थान में हाइवै प्रोजेक्ट मिला था जिसकी वैल्यू 1000 करोड़ रुपए थी, इसके साथ कंपनी को मेट्रो, माइनिंग, नदी में बांध बनाने, एक्स्प्रेसवे, एयरपोर्ट और ब्रिज बनाने का भी प्रोजेक्ट प्राप्त है, बता दें Dilip Buildcon के पास कुल 81,443 करोड़ रुपए के ऑर्डर मौजूद हैं. Dilip Buildcon का मार्केट कैप 6.70 हजार करोड़ रुपए है.

कम्पनी का नामदिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड
मार्केट कैप₹6,700 करोड़
P/E18.78
फेस वैल्यू10
ROE4.96%
ROCE10.80%
Dividend Yield0.02%
सेल्स ग्रोथ12.36%
प्रॉफिट ग्रोथ357.96%
कर्ज़₹2,685.73 करोड़

शेयर होल्डिंग पैटर्न्स

इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में काम करने वाली इस कंपनी में प्रमोटर्स की 70.15 प्रतिशत, FII की 2.89 प्रतिशत और DII की 9.06 प्रतिशत हिस्सेदारी हैं वहीं पर पब्लिक यानि रिटेल इन्वेस्टर्स की 17.9 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

ये भी पढ़ें: ताबड़तोड़ रिटर्न के बाद, स्मॉल कैप Chemical Share ने 250% डिविडेंड का किया ऐलान

Dilip Buildcon Share Histrory

Dilip Buildcon Share Price 458 रुपए है, पिछले 1 महीने में करीब 16 प्रतिशत, 6 महीने में कंपनी के शेयर ने करीब 50 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, वहीं साल भर में करीब 133 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, इसके साथ 52-वीक में दिलीप बिल्डकॉन शेयर ने 504.50 रुपए का हाई और 159.55 का लो बनाया है.

ये भी पढ़ें: Dividend Stock: दवाई बनाने वाली कंपनी हर शेयर पर दे रही ₹117 डिविडेंड, जानें डिटेल्स

Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी इंटरनेट पर मौजूद डाटा पर आधारित है, हम शेयर बाजार के किसी भी शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देते, हम केवल न्यूज प्रदान करते हैं, शेयर मार्केट में निवेश रिस्क भरा टास्क है, इसलिए निवेश खुद के रिस्क और रिसर्च पर करें. आपके प्रॉफ़िट या लॉस के जिम्मेदार हम नहीं होंगे.

ये भी पढ़ें: Penny Stocks: निवेशकों को कंगाल कर दिए ये 5 शेयर, बन गए पेनी स्टॉक, अब दिख रही तेजी

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें