₹1000 तक पहुंचने वाले हैं Tata समेत 6 स्टॉक्स, कम समय में ताबड़तोड़ रिटर्न देकर किया मालामाल

शेयर मार्केट में ऐसे हजारों शेयर हैं जो 1000 रूपये के हैं या फिर 1 हजार रुपए के पार हो चुके हैं, और ऐसे भी कई शेयर हैं जो 1 हजार रुपए को टच करने वाले हैं, लेकिन इस आर्टिकल में हम Tata Share समेत 6 ऐसी कंपनियों के स्टॉक्स को जानेंगे, जिसके फंडामेंटल अच्छे हैं और इन शेयरों ने निवेशकों को बहुत ही कम समय ताबड़तोड़ रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है. तो इस आर्टिकल को ध्यान से पूरा पढ़िएगा.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

अनुक्रम

₹1000 पहुंचने वाले हैं ये 6 स्टॉक्स

1 हजार रुपए के शेयर प्राइस वाले स्टॉक की कैटेगरी में हमने टाटा ग्रुप के शेयर(Tata Group Share) समेत अलग-अलग इंडस्ट्री के ऐसे 6 स्टॉक्स को शामिल किया है जिसका मार्केट कैप 1 हजार करोड़ रुपए के ऊपर है और कंपनी के फंडामेंटल भी ठीक ठाक है इसके साथ इन शेयरों ने निवेशकों को 100 परसेंट से भी अधिक रिटर्न दिया है. तो चलिए शुरू करते हैं.

1. Tata Motors Share

टाटा मोटर्स शेयर को भला कौन हैं जानता, शेयर मार्केट में निवेश करने वाले या फिर रुचि रखने वाले सबका पसंदीदा शेयर है, टाटा मोटर्स की कारें सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप कारों में एक है, साल में कई मॉडेल की कारें लॉन्च करती है और अब तो यह इलेक्ट्रिक में सबसे ज्यादा कार बेचती हैं. Tata Motors Share Price 962.55 रुपए है, और बहुत जल्द यह 1000 रुपए तक पहुँच सकता है.

टाटा के इस शेयर ने पिछले 1 महीने 14.45% का रिटर्न दिया है, इसके साथ 6 महीने में करीब 60% और 1 साल में 128% का रिटर्न दिया है. टाटा मोटर्स ने 52-वीक में 965 रुपए के हाई प्राइस और 400.45 रुपए के लो प्राइस को छुआ है. इस समय टाटा मोटर्स का मार्केट कैप 3.52 लाख करोड़ रुपए है.

2. GESHIP Share

GESHIP Share यानि Great Eastern Shipping Company Ltd Share थोड़ा कम चर्चा वाला स्टॉक है, दरअसल यह एक शिपिंग कंपनी है जो जल मार्ग द्वारा ठोस, द्रव और गैस को एक देश से दूसरे देश में आवागमन करती है, इस कंपनी का शेयर भी 1000 रुपए को टच करने वाला है जो की कम समय में कर सकता है, इस समय GESHIP Share Price 952.95 रुपए है.

पिछले 6 महीने में इस शेयर ने करीब 255 का रिटर्न दिया है, वहीं साल में करीब 73% का रिटर्न दिया है. शेयर ने 52-वीक में 1043.90 रुपए के हाई प्राइस और 532.25 रुपए के लो प्राइस को टच किया है. इस समय GESHIP का मार्केट कैप 13.61 हजार करोड़ रुपए है.

3. DLF Share

DLF यानि Delhi Land & Finance एक कामर्शियल रियल एस्टेट कंपनी है, इस समय DLF Share Price 915.95 रुपए है, जो की बहुत ही जल्द 1000 रुपए के आकड़े को भी टच कर सकती है. इस कंपनी के शेयर ने पिछले 1 महीने में करीब 19% और 6 महीन में 90% और साल भर में निवेशकों को करीब 160% रिटर्न देकर मालामाल कर दिया है. इसके साथ 52-वीक में शेयर ने 918.20 रुपए के हाई प्राइस और 336.50 रुपए के लो प्राइस को टच किया है. इस समय Delhi Land & Finance का मार्केट कैप 2.27 लाख करोड़ रुपए है.

4. SONATSOFTW Share

Sonata Software Ltd यानि SONATSOFTW जो की एक इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी सर्विसेज़ प्रदान करने वाली कंपनी है, यह अपने बिजनेस में इंटेलिजेंस और एनालिटिक्स, एप्लिकेशन डेवलपमेंट मैनेजमेंट, मोबिलिटी, क्लाउड, सोशल मीडिया, टेस्टिंग, एंटरप्राइज सर्विसेज, और इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट सर्विसेज में सेवाएँ प्रदान करता है.

SONATSOFTW शेयर ने पिछले एक महीने में 16% और 6 महीने में 69% और एक साल में 137% का रिटर्न दिया है. इस समय Sonata Software Ltd का मार्केट कैप 23.96 हजार करोड़ रुपए है. साथ में Sonata Software Share Price 862.45 रुपए है. 52-वीक में शेयर ने 870 रुपए हाई और 353 रुपए लो प्राइस को छुआ है.

5. SENCO Share

SENCO यानि Senco Gold Ltd एक पैन इंडियन ज्वेलरी रिटेलर है, और स्टोर की संख्या में यह देश के पूर्वी क्षेत्र की सबसे बड़ी ज्वेलरी रिटेल कंपनी है, इस समय Senco Gold Share Price 874.50 रुपए है. इस शेयर ने 1 महीने में 10.28% रिटर्न, 6 महीने में 111% का रिटर्न और 1 साल में करीब 115% का रिटर्न दिया है, 52-वीक में 897 रुपए के हाई प्राइस और 358.45 रुपए के लो प्राइस को टच किया है. Senco Gold Ltd का मार्केट कैप 6.77 हजार करोड़ रुपए है.

6. GANESHHOUC Share

GANESHHOUC यानि Ganesh Housing Corporation Ltd जो की रियल एस्टेट के क्षेत्र में काम करती है, इसके शेयर ने 1 महीने में करीब 15% और 6 महीने में 93.62% रिटर्न और 1 साल में करीब 169% का रिटर्न दिया हैं वहीं पर 52-वीक में GANESHHOUC शेयर ने 917.40 रुपए के हाई प्राइस और 262.10 रुपए के लो प्राइस को टच किया है.इस समय Ganesh Housing Corporation Share Price 877 रुपए और मार्केट कैप 7.42 हजार करोड़ रुपए है.

ये भी पढ़ें: Stock Split: इस सरकारी बैंक के 100 शेयर पर मिलेगा 500 शेयर बोनस, जाने रिकॉर्ड डेट

Disclaimer: यह आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है, हम किसी भी शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देते और न ही कोई ट्रेडिंग टिप्स देते हैं, हम सेबी रजिस्टर्ड एड्वाइजर नहीं है, शेयर मार्केट रिस्क भरा टास्क है, निवेश करने से पहले खुद से रिसर्च करें और अपने रिस्क पर निवेश करें, आपके प्रॉफिट और नुकसान के जिम्मेदार हम नहीं होंगे.

ये भी पढ़ें: HAL छोड़ो इस Defence Stock को पकड़ो, रॉकेट की तरह भाग रहा शेयर, निवेशकों में मची अफरा तफरी

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें