Maharatna PSU से इस कंपनी की हुई डील, मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर ने पकड़ी रफ्तार

Maharatna PSU से एक मल्टीनेशनल कंपनी को तगड़ा ऑर्डर मिला है, इस ऑर्डर के बाद कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली,दरअसल पॉवर ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी GE T&D India को महारत्न PSU की तरफ से यह ऑर्डर मिला है. अगर आप शेयर बाजार में रुचि रखते हैं तो यह जरूरी है की आप ऐसी खबरों पर नजर रखें क्योंकि मार्केट से पैसे कमाने के लिए सही समय में निवेश करने की जरूरत होती है ऐसे में जब आप हर ख़बर पर नजर रखेंगे तो अधिक रिटर्न कमाने का मौका मिल सकता है. क्या है पूरी ख़बर आइए जानते हैं.

GE T&D India Order Details

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

जीई टीएंडडी इंडिया(GE T&D India) को महारत्न पीएसयू(Maharatna PSU) पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया(Power Grid Corporation of India) कि तरफ से 370 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है, जिसकी जानकारी कंपनी ने अपने एक्सचेंज फ़ाइलिंग में बताई है, इस ऑर्डर के जरिए कंपनी पॉवर ग्रिड के ट्रांसमिशन सिस्टम प्रोजेक्ट्स के लिए 765 केवी Shunt Reactors सप्लाई करेगी.

बता दें की GE T&D India नॉमिनेटेड ट्रांसमिशन सबस्टेशन साइट्स पर 765 केवी क्लास के Reactors के डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग, टेस्टिंग के साथ सभी इक्विपमेंट पैकेजिंग प्रवाइड करेगी. जिसकी डिलीवरी फाइनेंशियल ईयर 2025-26 तक कर दी जाएगी.

कंपनी के एमडी और सीईओ संदीप जंजारिया ने अपने बयान में कहा की सर्वर द्वारा चलाई गई पहल मेक इन इंडिया को डायरेक्शन देने के लिए इन इक्विपमेंट को सप्लाई करके इंडिया के ग्रिड इंफ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाने के लिए पॉवर ग्रिड को सपोर्ट करने में हमें खुशी हो रही है.

कंपनी के बारे में डिटेल्स

जीई टीएंडडी इंडिया भारत की एक ग्रिड सोल्यूशंस कंपनी है, जो पॉवर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन के क्षेत्र में काम करती है, इसकी स्थापना 1957 में हुई थी, कंपनी के पास प्राइवेट सेक्टर को लेकर करीब 5,846.9 करोड़ रुपए का ऑर्डर बुक है, इस समय GE T&D India का मार्केट कैप 22.27 हजार करोड़ रुपए है.

कम्पनी का नामजीई टीएंडडी इंडिया
मार्केट कैप₹22.27 हजार करोड़
P/E224.86
फेस वैल्यू2
ROE-0.14%
ROCE6.96%
Dividend Yield0%
सेल्स ग्रोथ-9.55%
प्रॉफिट ग्रोथ97%
कर्ज़₹219.79 करोड़

GE T&D India Share Price

27 फरवरी को GE T&D India Share Price 2.47% चढ़कर 890 रुपए पर बंद हुआ, इसके साथ पिछले 5 दिनों में शेयर ने 13.60%, 1 महीने में 40.11%, 6 महीन में 156.85% और 783.81% का रिटर्न दिया है. 52-वीक में शेयर ने 911.95 रुपए का हाई प्राइस और 98.55 रुपए के लो प्राइस को टच किया है.

ये भी पढ़ें: HAL छोड़ो इस Defence Stock को पकड़ो, रॉकेट की तरह भाग रहा शेयर, निवेशकों में मची अफरा तफरी

Disclaimer: इस आर्टिकल को इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी और ताजा मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लिखा गया है, हमारा मकसद आप तक बिजनेस और मार्केट की न्यूज सरल शब्दों में पहुंचाना है, हम सेबी रजिस्टर्ड एड्वाइजर नहीं है और न ही किसी शेयर में निवेश करने की सलाह देते हैं. कृपया निवेश करने से पहले कंपनी के बारे मेनन रिसर्च करें और खुद के रिस्क पर निवेश करें.

ये भी पढ़ें: ₹1000 तक पहुंचने वाले हैं Tata समेत 6 स्टॉक्स, कम समय में ताबड़तोड़ रिटर्न देकर किया मालामाल

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें