साल में 5 गुना रिटर्न देने के बाद,100 शेयर पर 500 Bonus Share देगी ऑटो कंपनी, जल्दी नोट करें रिकॉर्ड डेट

एक साल में करीब 5 गुना रिटर्न देने के बाद ऑटो कॉम्पोनेंट कंपनी 100 शेयर पर 500 शेयर देने का ऐलान किया है, यानि अगर आपके पास इस कंपनी का एक भी शेयर है तो आपको वो 5 शेयर हो जाएंगे, वहीं पर अगर 100 शेयर हैं तो 500 हो जाएंगे यानि 400 एक्स्ट्रा मिलेंगे. इस ऑटो कॉम्पोनेंट कंपनी के शेयर ने साल में निवेशकों को करीब 5 गुना रिटर्न दिया है यानि अगर आप साल भर पहले इस शेयर में 1000 रुपए निवेश किए होते तो आज 5000 रुपए हो गए होते, जि हाँ हम बात कर रहे हैं Remsons Industries Ltd के शेयर के बारें में. आइए डिटेल्स जानते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

अनुक्रम

क्या है कंपनी का ऐलान

Remsons Industries Ltd जो की एक ऑटो कॉम्पोनेंट कंपनी है इसने स्टॉक स्प्लीट का ऐलान किया है, कंपनी ने अपने बयान में कहा की जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर्स हैं उन्हें 1 शेयर पर 4 शेयर एक्स्ट्रा मिलेगा, यानि अगर आपके पास एक शेयर हैं तो 5 शेयर हो जाएंगे, कंपनी ने आगे कहा की इसके लिए बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है. प्रस्ताव की अनुसार 10 रुपए के फेस वैल्यू वाला यह शेयर 2-2 रुपए के फेस वैल्यू में 5 शेयर में विभाजित हो जाएगा. उसी अनुसार इसकी शेयर प्राइस भी कम हो जाएगी.

कब है रिकॉर्ड डेट

Remsons Industries ने इस शेयर के रिकार्ड डेट को लेकर अभी कोई बयान नहीं दिया है, हालांकि स्टॉक स्प्लीट की रिकार्ड डेट जल्द ही बताई जाएगी, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है की स्प्लीट की रिकार्ड डेट अगले महीने अनाउंस होगी और अगले कुछ महीनों में एक शेयर 5 शेयरों में तब्दील हो जाएगा. आइए आगे कंपनी के बारें में भी जान लेते हैं.

साल में दिया ताबड़तोड़ रिटर्न

रेमसंस इंडस्ट्रीज के शेयर ने एक साल में करीब 375% का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है यानि अगर आप साल भर पहले इसमें 1000 रुपए निवेश किए होते तो आज वह 5000 से अधिक हो जाता, इस शेयर ने पिछले 6 महीने में 146% का रिटर्न और एक महीने में 27% का रिटर्न दिया है.

Remsons Industries के बारें में

रेमसंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड(Remsons Industries Ltd) एक ऑटो कॉम्पोनेंट कंपनी है जिसकी स्थापना 1971 में हुई थी, कंपनी ऑटो कंट्रोल केबल, फ्लेक्सिबल शाफ्ट, गियर शिफ्ट सिस्टम, पुश पुल केबल और पार्किंग ब्रेक मैकेनिज्म जैसे ऑटो कॉम्पोनेंट को बनाती है, इसके साथ इन कॉम्पोनेंट को यूके, यूरोप, उत्तरी अमेरिकी, ब्राजील, मैक्सिको और सार्क देशों को एक्सपोर्ट भी करती है. Remsons Industries Ltd का मार्केट कैप 728 करोड़ रुपए है.

कम्पनी का नामरेमसंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
मार्केट कैप₹728 करोड़
P/E80.32
फेस वैल्यू10
ROE20.33%
ROCE16.23%
Dividend Yield0.14%
सेल्स ग्रोथ18.22%
प्रॉफिट ग्रोथ118.57%
कर्ज़₹59.48 करोड़

Remsons Industries शेयर प्राइस

28 फरवरी बुधवार को Remsons Industries शेयर प्राइस 0.52% तेजी के साथ 1030 रुपए पर ट्रेड कर रहा है, शेयर ने 52-वीक में 1068.30 रुपए के हाई प्राइस और 182 रुपए के लो प्राइस को टच किया है.

ये भी पढ़ें: ₹1000 तक पहुंचने वाले हैं Tata समेत 6 स्टॉक्स, कम समय में ताबड़तोड़ रिटर्न देकर किया मालामाल

Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स और इंटरनेट पर उपलब्ध डाटा के अनुसार लिखा गया है, हम सेबी रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एड्वाइजर हैं और न ही किसी शेयर में निवेश करने की सलाह देते हैं, हम केवल शेयर मार्केट और बिजनेस से जुड़ी खबरों को आसान शब्दों में आपके साथ शेयर करते हैं. शेयर बाजार में निवेश रिस्क भरा टास्क है इसलिए निवेश करने से पहले खुद से रिसर्च करें या फिर अपने फाइनेंशियल एड्वाइजर से सलाह लें और खुद के रिस्क पर निवेश करें.

ये भी पढ़ें: Maharatna PSU से इस कंपनी की हुई डील, मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर ने पकड़ी रफ्तार

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें