₹600 के पार जाएगा यह शेयर, 300% डिविडेंड के बाद Share Buyback का ऐलान

Share Buyback News: हाल ही में 300% डिविडेंड के अनाउंसमेंट के बाद एंटरटेनमेंट से जुड़ी कंपनी ने शेयर बायबैक(Share Buyback) का ऐलान किया है, एक्स्पर्ट्स का मानना है की यह शेयर 600 रुपए के पार जा सकता है, क्या है पूरी डिटेल्स आइए जानते हैं उससे पहले ऐसी ही और जानकारियों और शेयर मार्केट, बिजनेस से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज के लिए हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सऐप ग्रुप को जरुर जॉइन करें. साथ में आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ें.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Page Follow

अनुक्रम

Tips Industries Share Buyback

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री(Entertainment Industry) से जुड़ी एक बड़ी कंपनी टिप्स इंडस्ट्रीज़(Tips Industries) ने शेयर बायबैक का ऐलान किया है इसकी जानकारी कंपनी ने एक्सचेंज फ़ाइलिंग में दी है, फ़ाइलिंग मे कंपनी का कहना है की वह टेंडर रूट के माध्यम से 37.19 करोड रुपए खर्च करके शेयर बायबैक करेगी, टिप्स इंडस्ट्रीज़ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की बड़ी कंपनियों में से एक है, शेयर बायबैक को लेकर बोर्ड की तरफ से 625 रुपए प्रति शेयर के भाव से 5.95 लाख शेयरों को बायबैक करने की मंजूरी भी मिल चुकी है.

₹600 के पार जाएगा शेयर

एक्स्पर्ट्स और ब्रोकरेज का कहना है की एंटरटेनमेंट से संबंधित टिप्स इंडस्ट्रीज़ का शेयर प्राइस 600 रुपए के पार जाएगा, ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी ने शेयर बायबैक का ऐलान किया है, जानकारी के लिए बता दें की जब कंपनी शेयरधारकों से अपने शेयर वापस खरीदती है तो उसे शेयर बायबैक कहते हैं. इससे प्रमोटर्स की हिस्सेदारी कंपनी में और बढ़ती है. साथ में निवेशकों में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी बढ़ने से विश्वास बढ़ता है.

डिविडेंड के बाद शेयर बायबैक का फैसला

कंपनी ने शेयर बायबैक का डिविडेंड के बाद लिया है, दरअसल 1 फरवरी को टिप्स इंडस्ट्रीज़ ने शेयरधारकों को 300% डिविडेंड देने का ऐलान किया था, जो की कंपनी के 1 रुपए फेसवैल्यू के हिसाब से 300% डिविडेंड 3 रुपए प्रति शेयर के बराबर है. कंपनी द्वारा जारी किया गया डिविडेंड 16 फरवरी तक शेयरहोल्डर्स को भुगतान करना था.

Tips Industries Share History

टिप्स इंडस्ट्रीज़(Tips Industries) के शेयर ने पिछले 1 साल में करीब 241% का रिटर्न दिया है, इसके साथ टिप्स इंडस्ट्रीज़ के शेयरों ने 6 महीने में 55% और 1 महीने में 18% का रिटर्न दिया है. इस समय Tips Industries Share 509 रुपए है. साथ ही टिप्स इंडस्ट्रीज़ शेयर ने 52-वीक में 530.95 रुपए के हाई प्राइस और 143 रुपए के लो प्राइस को छुआ है.

Tips Industries के बारे में

टिप्स इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड भारत की बड़ी और पॉपुलर एंटरटेनमेंट कंपनियों में से एक है जिसकी शुरुआत 1975 में हुई थी, कंपनी फिल्म प्रोडक्शन, फिल्म प्रमोशन, डिस्ट्रीब्यूशन और म्यूजिक रिकार्ड के क्षेत्र में काम करती है. इस समय टिप्स इंडस्ट्रीज़(Tips Industries) का मार्केट कैप 6,508.66 हजार करोड़ रुपए है.

कम्पनी का नामटिप्स इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड
मार्केट कैप₹6,508.66 करोड़
P/E54.36
फेस वैल्यू1
ROE64.15%
ROCE88.80%
Dividend Yield0.1%
सेल्स ग्रोथ37.76%
प्रॉफिट ग्रोथ18.54%
कर्ज़₹0 करोड़

ये भी पढ़ें: ₹1000 तक पहुंचने वाले हैं Tata समेत 6 स्टॉक्स, कम समय में ताबड़तोड़ रिटर्न देकर किया मालामाल

Disclaimer: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक है, हम सेबी रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एड्वाइजर नहीं हैं और न ही किसी शेयर में निवेश करने की सलाह देते हैं, हमारा मकसद आप तक शेयर मार्केट और बिजनेस से जुड़ी जानकारियों और लेटेस्ट न्यूज को आसान शब्दों में शेयर करना है. शेयर मार्केट में निवेश एक जोखिम भरा टास्क है इसलिए निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एड्वाइजर से सलाह जरूर लें और खुद के रिस्क पर निवेश करें.

ये भी पढ़ें: साल में 5 गुना रिटर्न देने के बाद,100 शेयर पर 500 Bonus Share देगी ऑटो कंपनी, जल्दी नोट करें रिकॉर्ड डेट

Leave a Comment

      व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करें